विश्व के भूगोल का एक महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के रेखा मानचित्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे प्रतियोगी परीक्षाओं
में इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। तो आइये जानते है। outline map of india
भारत के रेखा मानचित्र

समोच्च रेखा ( Isohypse) – समान ऊँचाई वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा ।
आइसोबाथ ( Isobath) – समान गहराई के समुद्र जल को मिलने वाली रेखा ।
समदाब रेखा (Isobar) – समान वायुदाब वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा ।
आइसोबाथी थर्म ( Isobathy them) – समुद्र के जल में समताप रेखा ।
आइसोडापेन (Isodapane) – समान परिवहन लागत रेखा ।
सम- दिकपाती रेखा (Isogonals) – समान चुम्बकीय ह्रास वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा ।
सम- झंझा रेखा ( Isobront) – समान तड़ित झंझा वाले स्थानों को जोड़ने वाली मानचित्र रेखा ।
प्लम्ब लाइन ( Plumb line) – पृथ्वी की सतह से केन्द्र को मिलाने वाली रेखा ।
लोक्सोड्रम ( Loxodrum or Rhumb Line) – मरकेटर प्रक्षेप पर किसी दो स्थान को मिलाने वाली रेखा ।
एगोनिक लाइन (Agonic Line) – शून्य चुम्बकीय नति रेखा ।
जनसंख्या चार्ट (Iso -pract ) – जनसंख्या आदि के लिए तैयार किया गया विशिष्ट चार्ट ।
सम- वाहगति रेखा ( Iso – tech) – मौसमी मानचित्र पर उन स्थानों को मिलाने वाली रेखा जहाँ पर पवन गति समान पाई जाती है।
समस्थिति ( Iso- Stasy ) – साम्य अवस्था या भू-सतह में संतुलन जो पृथ्वी पर हल्के शैल पदार्थों और भूमिगत भारी शैल पदार्थों में पाया जाता है ।
आइसोफाइट ( Isophyte ) – समान ऊँचाई वाली वनस्पति को रेखा ।
सम- मेघ रेखा (Isoneph) – समान औसत मेघाच्छन्नता वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा ।
समवर्षा रेखा ( Isohysets) – समान वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा ।
आइसोहैलाइन ( Isohaline ) – समान लवणीयता के बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा ।
आइसोडापेन ( Isodapane) – समान परिवहन लागत रेखा ।
सम -भूकम्पी रेखा ( Iso- Seismals) – समान भूकम्पीय तीव्रता को मिलाने वाली रेखा ।
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
विश्व के भूगोल से सम्बन्ध महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
विश्व का भूगोल क्वीज Click here
भारत का भूगोल क्वीज Click here