आज का अध्याय भारत के मंदिर और मस्जिद एवं गुरूद्वारे से प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या 2 प्रश्न हर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है. इसे आप सरसरी नजर में पढ़े आप को याद हो जायेगा।
तो आइये हम सब मिलकर इस
अध्याय को एक बार मन से पढ़ ले। Temples and Mosques and Gurudwaras of India
भारत के मंदिर और मस्जिद एवं गुरूद्वारे

कोणार्क का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है –उड़ीसा में
ब्लैक पैगेडा के नाम से कौन सा मंदिर प्रसिद्ध है – कोणार्क का सूर्य मंदिर
खुजराहों के मंदिर का सम्बन्ध किस धर्म से है- हिन्दु धर्म तथा जैन धर्म से
श्रृंगेरी पीठ कहां अवस्थित है – मैसूर में
बद्रीनाथ धाम कहाँ अवस्थित है – उत्तराखंड में
अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्या है – मस्जिद
अमरनाथ गुफा कहां स्थित है – जम्मू कश्मीर में
नटराज मंदिर अवस्थित है – चिदम्बरम में
विख्यात कन्दरिया महादेव मंदिर स्थित है – खजुराहो में
वृहदेश्वर मंदिर स्थित है – तंजावुर में
सप्तरथ मंदिर कहां अवस्थित है – महाबलीपुरम्
क्या आप जानते है → भारत में तुर्को का आक्रमण कैसे हुआ Click here
अढाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया था – कुतुबुद्दीन ऐबक ने
हिन्दुओं का चार तीर्थ जिन्हें धाम कहा जाता है वे है – बद्रीनाथ, द्वारिका, पुरी, रामेश्वरम
शारदा पीठ कहाँ अवस्थित है – द्वरिका में
खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण का श्रेय किसको जाता है – चन्देल ने
कोणार्क के ब्लैक पैगेडा किस देवता को समर्पित है – सूर्य भगवान को
गोवर्द्धन पीठ कहां अवस्थित है – पुरी में (उड़ीसा)
खुजराहों का कन्दरारिया महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया – चन्देल शासको नेखुजराहों का कन्दरारिया महादेव मंदिर का निर्माण किसने करवाया – चन्देल शासको ने
स्वामीनारायम मंदिर का हम अक्षरधाम मंदिर कहाँ स्थित है – गांधीनगर मे
तिरूपति मंदिर किस राज्य में स्थित है – आन्ध्र प्रदेश में
दिलवाडा मंदिर कहाँ स्थित है – माउण्ट आबु में
क्या आप भारतीय संविधान का प्रैक्टिस सेट देना चाहते है Click here
होयसलेश्वर का मंदिर कहाँ स्थत है – हेलविड में
कौन-सा मंदिर चूहों के मंदिर के नाम से विख्यात है – करणीमाता का मंदिर
किस नगर में ख्वाजा मुईनद्दीन चिश्ती की दरगाह है – अजमेर में
द्वारिकाधीश मंदिर स्थित है – मथुरा में
भारत में ब्रह्रा का केवल एक ही मंदिर है, वह मंदिर कहाँ स्थित है – विष्णु
भोजशाला मंदिर की अधिष्ठात्री देवी है – भगवती सरस्वती
चित्रगुप्त स्वामी मंदिर कहाँ स्थित है – उज्जैन में
मामा-भाँजा का मंदिर कहां स्थित है – बारसूर में
दक्षिणेश्वर मंदिर कहां स्थित है – कोलकाता में
क्या आप जानते है → विविध टेस्ट सीरिज Click here
प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्तर निकालते हैं कहाँ अवस्थित है – हम्पी में
अंकोरवाट मंदिर में स्थापित मूर्तियों है – हिन्दू देवताओं की
जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है – उड़ीसा में
विश्वप्रसिद्ध दाँत का मंदिर कहाँ स्थित है – कैंडी में
धार्मिक स्थल बोधगया स्थित है – बिहार में
महाबोधि मंदिर स्थित है – बोधगया में
महाकाल मंदिर किस राज्य में अवस्थित है – उज्जैन (मध्य प्रदेश)
तारनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है – उत्तर प्रदेश
द्वारिका पुरी किस राज्य में स्थित है – गुजरात में
रामेश्वर किस राज्य में अवस्थित है – तमिलनाडू
मीनाक्षी मंदिर स्थित है – मदुरै में
भारत का सबसे बड़ा हिन्दु मंदिर श्रीरंगा मंदिर कहाँ स्थित है – खजुराहो में
प्रसिद्ध त्रिरूपाल मंदिर कहाँ अवस्थित है – हम्पी
कामख्या तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है – असम में
सास बहू मंदिर स्थित है – उदयपुर में
इसे भी पढ़े → राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस Click here
चौंसठ योगिनी मंदिर स्थित है – खजुराहो में
रघुनाथ मंदिर कहां स्थित है – जम्मू में
वृहदेश्वर मंदिर स्थित है – तंजावुर में
गोमतेश्वर मूर्ति कहाँ स्थापित है – श्रवणबेलगोला
अग्रनसिंह मूर्ति स्थापित है – हम्पी में
मंदिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है – नागर
भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागेंग किस राज्य में स्थित है – महाराष्ट्र में
दिल्ली स्थित लोटस टेम्पल किस धर्म से संबंधित है – बहाई धर्म
किस मंदिर का द्रविड़ चोल शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है – वृहदेश्वर मंदिर को
कश्मीर का मार्त्तण्ड मंदिर का निर्माण कि शासक द्वारा कराया गया – ललितादित्य द्वारा
महाबलीपुरम् का रथ मंदिर किसने बनवाया – नरसिंह वर्मन ने
भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिलिंग स्थापित है – बारह
लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली थी – जजति केसरी ने
हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी का निर्माण कराया था – राजा विक्रमादित्य ने
एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर के निर्माण किसने किया – कृष्ण प्रथम
ये तो पता ही होगा आप को → भारत में प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम Click here