आज के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के प्रमुख वाद्य यंत्र और उनके वादक PDF इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में
प्रश्न पूछे जाते है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो जानते है इस अध्याय हम सब मिलकर क्या
क्या जानगे वाद्य यंत्र और उनके वादक के नाम तो आइये जानते है ।
भारत के प्रमुख वाद्य यंत्र और उनके वादक PDF

हरिप्रसाद चौरसिया का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – बांसूरी से
पन्नालाल घोष का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – बांसूरी से
पंडित रविशंकर का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सितार से
विलायत खां का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सितार से
राजीव तारानाथ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सरोद से
लच्छू महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
शंकर घोष का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
लतीफ खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
बदरुद्दीन डागर का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वीणा से
कल्याणकृष्ण भागवतार का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वीणा से
अली अहमद हुसैन खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – शहनाई से
बिस्मिल्ला खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – शहनाई से
संगीता शंकर का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वायलिन से
पं. मदन मोहन जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – पखावज से
पं. भोलानाथ पाठक का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – पखावज से
उस्ताद रहमान खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – पखावज से
शिवकुमार शर्मा का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – संतूर से
अभय रुस्तम सोपोरी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – संतूर से
ठाकुर भीखम सिंह का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – मृदंग से
तंजावुर राममूर्ति का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – मृदंग से
डॉ. जगदीश सिंह का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – मृदंग से
पं.विश्वमोहन भट्ट जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – रुद्रवीणा से
ज्योति जी हेगडे का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – रुद्रवीणा से
राजरत्नम पिल्लई का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – नादस्वरम् से
उस्ताद बुंदू खां का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सारंगी से
राम नारायण जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सारंगी से
लतीफ खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
दयाशंकर जगन्नाथ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है -शहनाई से
गुदई महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
अनंत लाल जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – शहनाई से
अमजद अली खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सरोद से
किशन महाराज का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
टी. एन. कृष्णन का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वायलिन
सुखविंदर सिंह पिंकी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
बंदे हसन का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सरोद से
राजेंद्र प्रसन्न का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – बांसूरी से
निखिल रंजन बनर्जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सितार से
अल्ला रक्खा खाँ का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
संदीप ठाकुर का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वायलिन से
ज्योत्सना श्रीकांत का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – वायलिन से
ठाकुर भीखम सिंह का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – मृदंग से
राजरत्नम पिल्लई का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – नादस्वरम्
राम नारायण का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सारंगी से
बुद्धादित्य मुखर्जी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – सरोद
जरीन दाऊवाला का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है -सरोद से
अनंत लाल का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – शहनाई से
उस्ताद रहमान खां का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – पखावज से
वी. दोरईस्वामी आयंगर का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
जाकिर हुसैन का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है – तबला से
प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक पी.डी.एफ. Click here
सर्वोच्च न्यायालय से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर Click here
प्राचीन भारत का इतिहास नोट्स Click here
हमारे टेलीग्राम से जुडऩे के लिए Click here
भारत के प्रमुख वाद्य यंत्र और उनके वादक PDF Click here