कला और संस्कृत से एक महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के प्रमुख पर्व-त्योहार एवं मेले इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे
जाते है ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहद महत्वपूर्ण
है तो आइये जानते है।
भारत के प्रमुख पर्व-त्योहार एवं मेले

एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है – हरिहर क्षेत्र का मेला (सोनपुर)
प्राचीन पौरणिक और विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र का मेला कहाँ लगता है – बिहार में
कर्मा पर्व किस राज्य में मनाया जाता है – बिहार-झारखण्ड में
सरहुल पर्व का सम्बन्ध किस प्रदेश से है – झारखण्ड से
पुरी की रथ यात्रा किनके सम्मान में निकाली जाती है – कृष्ण, सुभद्रा व बलराम के
दक्षिण भारत का त्योहार ओणम सम्बन्धित है – महाबली से
बगवान मेला किस स्थान पर लगता है – देवीधुरा
उत्तराखंड के किस जिले में दो गुटों के बीच पत्थर फेंकने की प्रथा है – देवीधुरा मेला
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक सुलहकुल उत्सव आयोजित किया जाता है – अलीगढ़ में
अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला किस जिले में लगता है – फरीदाबाद में
हर वर्ष दिसम्बर महीने में होनेवाला हार्नबिल उत्सव किस भारतीय राज्य का मुख्य उत्सव है – नागालैंड
नौरोज त्योहार किस धर्म से सम्बन्धित है – पारसी
छठ पर्व में किस देवता की पूजा होती है – सूर्य की
एक ही स्थान पर लगने वाले दो महाकुम्भ मेलों के बीच कितना अन्तराल होता है – बारह वर्ष
जन्माष्टमी के दिन किसका जन्मोत्सव मनाया जाता है – श्रीकृष्ण की
महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव एवं गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था – बी. जी. तिलक ने
कौन सा त्योहार इस्लाम धर्म में रमजान महीने का अन्त प्रदर्शित करता है – ई-उल-फितर
सूफी संत ख्वाजा मईनद्दीन चिश्ती का उर्स मनाया जाता है – अजमेर में
नौका दौड़ किस पर्व से सम्बन्धित है – ओणम से
कौन-सा हिन्दु पर्व थारु जनजाति द्वारा शोक पर्व के रूप में मनाया जाता है – दीपावली
पारसी नववर्ष दिवस कहलाता है – नवरोज को
ईसामसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है – क्रिसमस
ईसामसीह के पुनर्जीवित होने की स्मृति में मनाया जाने वाला त्योहार है – गुड फ्राइडे
पपेटी किसका त्योहार है – पारसियों के
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
सभी राज्यों के प्रसिद्ध लोकनृत्य Click here
विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी और उनके मुद्रा Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए