भारत का भूगोल के एक महत्वपूर्ण अध्याय भारत के प्रमुख दर्रे पीडीएफ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
भारत के प्रमुख दर्रे पीडीएफ

जोजीला दर्रा किस राज्य में स्थित है – जम्मू कश्मीर में
किस दर्रों से होकर लेह जाने का रास्ता है – जोजिला
जोजीला दर्रा किसे जोड़ता है – श्रीनगर और लेह को
लिपुरेख दर्रा स्थित है – उत्तरांचल में
माना दर्रा स्थित है – उत्तराखंड में
नाथूला और दर्रा किस राज्य में स्थित है – सिक्किम में
जैलेप्ला दर्रा किस राज्य में स्थित है – सिक्किम में
तिब्बत को जोड़ने वाला शिपली ला दर्रा 5669 मीटर ऊँचाई) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है ।
तुजू दर्रा भारत कोकिस देश से जोड़ता है – म्यांमार को
पापली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है – अरावली
माना दर्रा हिमाचल प्रदेश में भारत और तिब्बत के बीच स्थित है।
खैबर दर्रा कहाँ स्थित है – पाकिस्तान में
लिपुलेख दर्रा उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है।
खैबर दर्रा किन दो देशों को जोड़ता है – पाकिस्तान और अफगानिस्तान को
शिपकीला,बाराला और पाचाल दर्रे किस राज्य में स्थित है – हिमाचल प्रदेश में
बुर्जिला दर्रा किस राज्य में स्थित है – जम्मू कश्मीर में
जेलेप ला दर्रा पूर्वी सिक्किम जिले को ल्हासा (तिब्बत) से जोड़ता है।
नाथूला दर्रा हिमालय क्षेत्र में समुद्रतल से 4508 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
नाथूला दर्रा किन दो देशों को जोड़ता है – भारत और चीन को
शिपकीला दर्रा किस नदी घाटी में पड़ता है – सतलज नदी घाटी में
जवाहर सुरंग का नाम किस दर्रे को दिया गया है – बनिहाल दर्रा को
नासिक और मुम्बई को कौन सा दर्रा जोड़ता है – थालघाट दर्रा को
थालघाट, पालघाट और भोराघाट दर्रा किस पर्वतमाला में स्थित है – पश्चिम घाट में
रोहतांग दर्रा किस राज्य में है – हिमाचल प्रदेश में
थांगला दर्रा कहां स्थित है – लद्दाख (जम्मू कश्मीर में)
जम्मू को श्रीनगर से कौन सा दर्रा जोड़ता है – पीर पंजाल
लिपुलेख दर्रा स्थित है – उत्तरांचल में
दिहांग दर्रा किस राज्य में स्थित है – अरुणाचल प्रदेश में
चांगला दर्रा किन देशों को जोड़ता है – लद्दाख को तिब्बत से
बोमाडिला दर्रा किस राज्य में स्थति है – अरूणाचल प्रदेश में
थालघाट, पालघाट और भोराघाट दर्रा किस पर्वतमाला में स्थित है – पश्चिम घाट में
भारत का भुगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
भारत के प्रमुख प्रोजेक्ट टाइगर की सूची Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
सौरमण्डल से सम्बन्धित प्रश्न Click here
भारत के प्रमुख दर्रे पीडीएफ Click here