भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न  विगत परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न है और आने वाले

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है। भारतीय संसद से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर।

भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न
भारतीय संसद से संबंधित प्रश्न

प्रश्न – संसद के दो सत्रों के मध्य समय अन्तराल की अधिकतम अवधि हो सकती है। 

A.  2 माह

B. 8 माह

C. 6 माह

D. 4 माह

उत्तर – 6 माह 

इसे भी जाने – राष्ट्रपति समय समय पर संसद के प्रत्येक सदन को बैठक के लिए आमंत्रित करता है। प्रत्येक अधिवेशन की अंतिम

तिथि के बाद राष्ट्रपति का 6 माह के भीतर आगामी अधिवेशन के लिए सदनों को बैठक के लिए आमंत्रित करना होता है।

प्रश्न – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति को संसद के दोनों सदनों कों विशेष अभिभाषण देने की शक्ति प्राप्त है।

A.  अनु्च्छेद 85

B. अनुच्छेद 87

C. अनुच्छेद 86

D. अनुच्छेद 88

उत्तर – अनु्च्छेद 87

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87 के अनुसार राष्ट्रपति लोकसभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात् प्रथम सत्र के आरंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरम्भ में एक साथ ।

अनु्च्छेद 85 – संसद के सत्र, सत्रावसन और विघटन

प्रश्न -कौन से अनुच्छेद के अंतर्गत महान्यायवादी के अधिकार का प्रावधान है। 

A.  अनुच्छेद 86

B. अनुच्छेद 87

C. अनुच्छेद 88

D. अनुच्छेद 89

उत्तर – अनुच्छेद 88 में

व्याख्या – संविधान के अनुच्छेद 88 में महान्यायवादी के अधिकार का प्रावधान किया गया है। 

प्रश्न – भारत के संविदान के प्रावधानों के अनुसार राज्य सभा का सभापति कौन होगा ।

A.  भारत का राष्ट्रपति

B. भारत का उप-राष्ट्रपति

C. भारत का प्रधानमंत्री

D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – भारत का उप-राष्ट्रपति

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 89 (1) के अनुसार, भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा  का पदेन सभापति होगा। 

प्रश्न – संसद के प्रत्येक सदन को अधिवेशन गठित करने के लिए गणपूर्ति सदन के सदस्यों की कुल संख्या का … भाग होगी। 

A.  1/5

B. 1/10

C. 1/3

D. 1/2

उत्तर  – 1/10

व्याख्या – अनुच्छेद 100 के अनुसार संसद के प्रत्येक सदन का अधिवेशन गठित करने के लिए गणपूर्ति जरूरी है जो सदन की कुल सदस्यों की संख्या का 1/10 भाग होगी। 

प्रश्न – कितने सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामोनिर्देशित किये जाते है। 

A.  10

B. 12

C. 11

D. 13

उत्तर –  12

अनुच्छेद 80 के अनुसार राष्ट्रपति राज्यसभा में साहित्य, विज्ञान, कला और समाजसेवा , खेल था विशेष ज्ञान एवं व्यावहारिक अनुभववाले बारह सदस्यों को मनोनीत कर सकता है। 

प्रश्न – लोकसभा के लिए संघ राज्यक्षेत्रों के प्रतिनिधियों को चुना जाता …… के द्वारा। 

A.  प्रत्यक्ष मतदान

B. मनोनयन

C. अप्रत्यक्ष मतदान

D. उपर्युक्त में से सभी

उत्तर – प्रत्यक्ष मतदान

इसे भी जाने – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 81 के अनुसार।

प्रश्न – भारतीय संविधान में धन विधेयक की परिभाषा दी गयी है । 

A.  अनुच्छेद 108

B. अनुच्छेद 110

C. अनुच्छेद 109

D. अनुच्छेद 111 

उत्तर – अनुच्छेद 110 

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में धन विधेयक की परिभाषा दी गयी है। 

प्रश्न – धन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है। 

A. संसद के किसी भी सदन में

B.  केवल लोक सभा में

C. केवल राज्य सभा में

D. उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर – केवल लोकसभा में

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है। 

प्रश्न – भारत का संविधान जब किसी विधेयक को लेकर संसद के दोनों सदनों में मतभेद के कारण गतिरोध उत्पन्न हो जाता है तो उसका समाधान किया जाता है।  

A.  दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा

B. विशेष समिति द्वारा

C. प्रधानमंत्री द्वारा

D. राष्ट्रपति द्वारा

उत्तर – दोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा

प्रश्न – संसदीय विशेषाधिकार किसे उपलब्ध नहीं है। 

A.  भारत के महान्यायवादी को, जो लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेता है।

B. मंत्री को, जो उस सदन में भाषण देता है जिसका वह सदस्य नहीं है

C. ऐसे व्यक्ति को जिसको व्यक्तिगत रूप से सदन के समक्ष  साक्षी के लिए बुलाया गया हो

D. नागरिक को , जो सदन में पैम्पलेट वितरित करता है

उत्तर – नागरिक को, जो सदन में पैम्पलेट वितरित करता है।

प्रश्न – कौन से अनुच्छेद अनुपूरक अनुदान का प्रावधान है। 

A.  अनुच्छेद 114

B. अनुच्छेद 115

C. अनुच्छेद 116

D. अनुच्छेद 117

उत्तर – अनुच्छेद 115

व्याख्या – अनुपूरक अनुदान का उल्लेख अनुच्छेद 115 में किया गया है। 

प्रश्न – कौन प्रमाणित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है । 

A.  वित्त मंत्री

B. लोकसभा का अध्यक्ष

C. प्रधानमंत्री

D. उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर – लोकसभा का अध्यक्ष

राज्य के नीति निर्देशक तत्व से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर     Click here

भारतीय संविधान की प्रस्तावना mcq    Click here

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत   Click here

error: Content is protected !!