हम इस अध्याय में भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न इस में केवल भारतीय संविधान सभा से ही प्रश्न होगे
जो विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे।
भारतीय संविधान के सभी अध्याय को पढ़ने के लिए आप menu विकल्प का चुनाव करें।
भारतीय संविधान सभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

संविधान के गठन की माँग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की – बाल गंगाधर तिलक
11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था – हैदराबाद
बी. आर. अम्बेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए – बंगाल से
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे – डॉ. भीमराव अम्बेडकर
भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था – बी. एन. राव द्वारा
संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया – एम. एन. राय
भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई – 9 दिसम्बर 1946 ई. को
संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई – 299
संविधान सभआ मे देशी रियासतों के प्रतिनिधि थे – 70
सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कब और कहाँ रखी गई – 1936 ई. फैजपुर में
कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान में कितने सदस्य होने थे – 389
बी. आर. अम्बेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए – बंगाल से
भारत में संविधान कब लागू हुआ – 26 जनवरी, 1950 को
संविधान को बनाने मे कितना समय लगा – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
कौन भारत की संविधान –निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार था – बी. एन. राव
संविधान में कितने अनुच्छेद है – 444
भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचितयाँ है – 12
संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ – दिल्ली में
भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक/अधिवेशन की स्थापना कब हुई थी – 9 दिसम्बर, 1946 को
सविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ था – वर्गीय मताधिकार पर
राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था – आयरलैण्ड
संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए – सहमति और समायोजन के आधार पर
कैबिनेट मिशन प्लान के अधीन बनी संविधान सभा में कितने सदस्य थे – 389 सदस्य
जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अधिनियम किया गया , उसके सदस्य कौन थे – विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओं द्वारा नामित
संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था – बी. एन. राव
भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई – कैबिनेट मिशन योजना के तहत
संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा – जवाहर लाल नेहरू
प्रतियोगी परीक्षाओं में इस अध्याय से भी प्रश्न पूछे जाते है
मौलिक अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
भारतीय संविधान प्रैक्टिस सेट 4 Click here
प्राचीन इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट -5 Click here
विविध प्रैक्टिस सेट Click here
दोस्तो इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये।