इस अध्याय में हम भारतीय संविधान नोट्स इन हिंदी PDF इस अध्याय में वे ही प्रश्न है जो विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है
और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। दोस्तों आप पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है
दोस्तो आइये जानते है दोस्तो ये भाग -01 है अगर आप लोग कंमेट में बताये कि इसका दूसरा भाग लाये तो हम ला दुँगा।
कंमेट में हमे अवश्य बताये। ( अपने प्रिय दोस्तो के पास भी शेयर कीजिए)
भारतीय संविधान नोट्स इन हिंदी PDF

किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था – रेगुलेटिंग एक्ट, 1773 के तहत
केंद्र में द्धैध शासन किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया – भारत सरकार अधिनिय, 1935
अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था – भारत सरकार अधिनियम 1935 में
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियाँ किसको दी गई थी – गवर्नर जनरल को
केंद्र में कौन- सा एक्ट द्विसदनीय विधायिका लाया – 1919 एक्ट
भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को – विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा चुना गया
भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे – 12
संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा – जवाहर लाल नेहरू जी ने
संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था – पं. जवाहर लाल नेहरू
भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया था – 22 जुलाई,1947 को
बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था – बंबई प्रेसीडसी से
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है – अमेरिका के संविधान से
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था – ऑस्ट्रिन ने
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है – जापान से
आपात उपबंध की प्रक्रिया किस देश के संविधान से लिया गया है – जर्मनी का वीमर संविधान से
मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है – अमेरिका से
राज्य की नीति के निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिया गया है – आईरिश संविधान (आयरलैंड)
किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था – 42 वाँ
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है – राज्य सरकार
पंचायती राज्य का मुख्य उद्देश्य क्या है – लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना
सफलतापूर्वक कार्य हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है – स्थानीय जनता की
वह राज्य , जिसने सबसे पहले पंचायती राज स्वीकार किया था – राजस्थान
भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे – 395
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है – बाइस भागों में
राज्य भूमि सुधार अधिनियम को, संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सम्मालित किया गया है – 9 वीं अनुसूची में
आर्थिक नियोजन भारतीय संविधान की किस सूची में सम्मलित है – समवर्ती सूची में
सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूचीमें उल्लिखित है – सातवीं अनुसूची
पंचायती राज किस सूची में सम्मिलित है – राज्य सूची में
शिक्षा जो प्रारंभ में राज्यसूची का विषय था, उसे समवर्ती सूची में स्थानांतरित किया गया – 42वें संविधान द्वारा
वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है – अनुच्छेद 117 में
किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है – अनुच्छेद 312
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस नामों से किया गया है – भारत तथा इंडिया के नाम से
सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है – सार्वभौमिकता
भारत एक गणतंत्र है इसका अर्थ है – भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था – 42 वाँ
समाजवादी तथा धर्मनिरपेक्ष शब्द संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित किए गए थे – 42 वे संशोधन द्वारा
भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्त्रोत कौन है – जनता
किसने कहा था भारत अर्ध संघात्मक राज्य है – के.सी. ह्रीयर ने
नए राज्य के गठन की शक्ति निहित है – संसद में
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है एक – राज्यों का यूनियन
उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई थी – वर्ष 2000 में
भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है – एकल नागरिकता
भाषाई आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन किया गया था – आंध्र प्रदेश
आप को पता है आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में गठित कब किया गया था – 1953 में
भारतीय संविधान मे किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है – अनुच्छेद 12 से 35 तक
अस्पृश्यता का अंत किस अनुच्छेद में किया गया है – अनुच्छेद 17 में
संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है – अनुच्छेद -17 में
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता को आश्वासित करता है – अनुच्छेद 19 में
कौन सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अंतर्गत प्रवार्तित किए जा सकते है – मौलिक अधिकार
किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया – केशवानंद भारती वाद
भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है – विधिक अधिकार
भारतीय संविधान के निति-निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई – आयरलैंड से
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है – राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
ग्राम पंचायतों का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है – अनुच्छेद 40 में
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कृषि एवं पशुपालन का गठन किया गया है – अनुच्छेद 48
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कब शुरू किया गया था – 2005 में
किस एक कमेटी/आयोग ने संविधान में मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित करने हेतु संस्तुति की थी – स्वर्ण सिंह कमेटी
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है किसने कहा था – के.टी.शाह जी ने
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42 वें संविधान विधेयक द्वारा मूल कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया है – अनुच्छेद 51 A में
सर्वोच्च न्यायालय में सेवा निवृत्ति की आयु है – 65 वर्ष
भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है – राष्ट्रपति
संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है – सर्वोच्च न्यायालय
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है – अनुच्छेद 32
राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है – राज्यपाल
कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते है – राज्यपाल
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को महिला दिवस मनया जाता है स्मृति में – सरोजनी नायडू की
कौन स्वतंत्र भारत की किसी राज्य की सर्वप्रथम महिला राज्यपाल बनी – सरोजिनी नायडू
राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) प्रस्तुत किया जा सकता है – केवल विधान सभा में
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है – अनुच्छेद 171
विधान सभा के सदस्यों के लिए न्यूनतम आयु क्या निहित की गई है – 25 वर्ष
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है – 500
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है – 62 वर्ष
भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें सन्नाहित है – संसद
सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध है – केंद्र और राज्यों के पारस्परिक संबंधों में से
राज्य सरकारों की कृषि आय कर कौन समनुदेशित करता है – भारत का संविधान
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है – अनुच्छेद 356 में
केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है – वित्त आयोग
12 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे – सी.रंगराजन
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है – प्रधानमंत्री
वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलयका प्रस्ताव किसने दिया था – एम.वी.माथुर ने
मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई – 1980 में
राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निमाता है – संचिव, योजना आयोग
किस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त संस्था की स्थापना की – महाराष्ट्र
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था – 1968 में
उस समिति का नाम बताएँ जिसने राजनीतिज्ञों व अपराधियों के गठबंधनकी जाँच की व रिपोर्ट दी – वोहरा समिति
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ – 1993 में
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यो कि नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है – राज्यपाल
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है – राज्यपाल
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है – अनुच्छेद -317
दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध था – निर्वाचन सुधारों से
किस संविधान संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई – 61 वें संशोधन 1989 से
राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार मिली वर्ष – 1985 में
दल-बदल निरोधक अधिनियम किस तिथि को पारित हुआ , वह कौन सी थी – 15 फरवरी 1985 में
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से भू-पोर्तम आंदोलन चलाया है – आंध्र प्रदेश
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उसके संशोधन की प्रक्रिया दी गई है – 368
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है – अनुच्छेद 368
त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी – बलवन्तराय मेहता समिति द्वारा
अशोक मेहता समिति ने पंचायती राज के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी – द्धि-स्तरीय
किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ – 73 वां संशोधन
जापान की संसद को क्या कहा जाता है – डाइट
किस देश की सरकारी रिपोर्ट को येलो बुक कहा जाता है – फ्रांस
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की – जवाहरलाल नेहरू
फोर्थ एस्टेट या चतुर्थ स्तंभ क्या है – प्रेस
राष्ट्रीय जल विकास एंजेसी की स्थापना की गई – 1982 में
किसे भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी समझा जाता है – महान्यायवादी
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
भूगोल नोट्स पी.डी.एफ.डाउनलोड Click here
भारतीय संविधान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. Click here
विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने या टेस्ट देने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।
हमारे टेलीग्राम जुड़ने के लिए – Click here
दोस्तो आप हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़े और पी.डी.एफ. भी डाउनलोड करें
भारतीय संविधान नोट्स इन हिंदी PDF Click here