भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1

इस अध्याय में हम भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1 (संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो विगत परीक्षाओं में

बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी परिक्षाओं में पूछे जाएगे।

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1

भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -1

ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना किस चार्टर के द्वारा की गई थी  – 1600 ई. के चार्टर  द्वारा

ब्रिटिश व्यापारियों को भारत में व्यापार का अधिकार किस चार्टर द्वारा प्रदान किया गया था – सन् 1600 ई. के चार्टर द्वारा

बंगाल मे द्वैध शासन व्यवस्था किसने स्थापित किया था – लार्ड क्लाइव ने

बंगाल का अन्तिम गवर्नर कौन थे – वारेन हेस्टिंग्स

ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा  का दीवानी अधिकार किस सन्धि के तहत प्राप्त हुआ था  –

इलाहाबाद की सन्धि

1765 ई. को ऐंग्लो इंडिययन इतिहास का युगप्रवर्तक काल किसने कहा थ – इलबर्ट ने

किस अधिनियम द्वारा वारेन हेस्टिंग्स को बंगाल, मुम्बई तथा कलकत्ता तीनों प्रेसीडेंसियों का गवर्नर जनरल बनाया

गया था  – रेग्यूलेटिंग एक्ट 1773 द्वारा

किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री द्वारा रेग्यूलेटिंग विधेयक प्रस्तुत किया गया था – लार्ड नार्थ

कलकत्ता उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे – सर एलिजाह इम्पे

कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना कब की गई थी  – 1774 ई. में

किस अधिनियम के तहत कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा निजी व्यापार प्रतिबन्धित कर दिया गया – रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773

सर्व प्रथम किस गवर्नर जनरल को बीटों शक्ति प्रदान की गई थी – लार्ड कार्नवालिस को

किस चार्टर द्वारा ईसाई मिशनरियों को भारत में धर्म प्रचार की अनुमति दी गई  – 1813 ई. के चार्टर द्वारा

बंगाल न्यायलय अधिनियम  किस समिति की सिफारिश पर पारित किया गया था  – एडमंड बर्क समिति ने

नियंत्रक मण्डल की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई थी  –पिट्स इण्डिया एक्ट के तहत

बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल में कितने सदस्य थे तथा उसका अध्यक्ष कौन होता था  –6 सदस्य, अध्यक्ष राज्य सचिव

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था  – लार्ड विलियम बेंटिक

कम्पनी का चाय के व्यापार तथा चीन के साथ व्यापार के एकाधिकार का अन्त किस चार्टर द्वारा किया गया – 1833 ई. के चार्टर द्वारा

लार्ड मैकाले की अध्यक्षता में प्रथम विधि आयोग का गठन कब किया गया था  – 1834 ई. में

दास प्रथा को कब गैर-कानूनी घोषित किया गया था  – 1833 ई. में

सती प्रथा का अन्त किस गवर्नर जनरल द्वारा किया गया था  – लार्ड विलियम बैंटिक द्वारा

सती प्रथा का अन्त किस कानून द्वारा किया गया था  – शारदा एक्ट द्वारा

सत्ता परिवर्तन सम्बन्धी इलाहाबाद की घोषणा कब की गई थी  – 1 नवम्बर, 1858 ई. को

1853 ई. के  चार्टर एक्ट द्वारा गठित विधान परिषद में कुल कितने सदस्य थे  – 12

संचालन मण्डल अथवा निदेशक मण्डल तथा नियंत्रक मंडल को किस अधिनियम द्वरा भंग कर दिया गया – भारत

शासन अधिनियम 1858

भारत परिषद में कुल कितने सदस्य होते थे – 15 सदस्य

भारत का प्रथम वायसराय कौन था – लार्ड कैनिंग

मार्ले-मिन्टो सुधार किसकी रिपोर्ट पर पारित किया गया था  – सर अरुण्डेल समिति

प्रान्तो मे शासकीय बहुमत किस अधिनियम  द्वारा समाप्त हो गया था- 1909 के अधिनियम द्वारा

वायसराय की परिषद में सर्वप्रथम किस भारतीय को शामिल किया गया था  – सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा को

भारत में मंत्रीमण्डल व्यवस्था के जन्मदाता कौन है  – लार्ड कैनिंग

द्धैध शासन प्राणाली की असफलता  की जाँच समिति का अध्यक्ष कौन था – सर अलेक्जेंडर मूडीमैन

 

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -20 Click here

भारत का सविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज  Click here

इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: