मेरे प्रिय दोस्तो इस अध्याय में हम भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -05 ये प्रश्न भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित
सभी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्न है और आने वाली रेलवे के सभी परीक्षाओं के लिए बेहतरीन प्रश्न है एक बार इसे आप एक नजर में
अच्छे से पढ़े तो आइये हम सब मिलकर जानते है भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -05 ।
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -05

इंडिया विन्स फ्रीडम किसकी आत्मकथा है – अबुल कलाम आजाद की
बंगाल विभाजन कब संघटित हुआ – 1905 ई. में
सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन की शुरूआत कहाँ से हुई थी –बंगाल से
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य है – विकास से जुड़े प्रशासन कार्य में लोगों को सम्मिलित करना
पंचायती राज इनमें से किस स्तर पर आयोजित होता है – गाँव, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर
समिति के सभापति का नाम बताएँ जिसकी संस्तुति पर भारत में पंचायती राज की स्थापना की गई – बलवंत राय मेहता
किसने कहा स्वराज मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार है और मै इसे लेकर रहूँगा –बाल गंगाधार तिलक ने
भारत की आजादी की लड़ाई में सिपाही विद्रोह इनमे से कहाँ शुरू हुआ था – मेरठ में
भारत का बुलबुल किसे कहा जाता है – सरोजिनी नायडू को
अमृतसर के जलियाँवाला बाग में जनमानस की हत्या कब संघटित हुई थी –13 अप्रैल, 1919 को
भारतीय राज्यसभा में इनमे से सर्वोच्च क्या है – संविधान
अंतर्राष्ट्रीय इकाई प्रणाली में मूल इकाईयों की संख्या है – 7
रात के समय तारे टिमटिमाते है, क्योंकि – वायुमंडल में वायु का अपवर्तनांक घटते-बढ़ते रहता है
निद्रा के दौरान मनुष्य का ब्लड प्रेशर होता है – घटता है
सिंधु घाटी के लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली मुख्य धातु कौन-सी थी – काँसा
राजतरंगिनी किसकी रचना है – कल्हण की
पृथ्वी पर कुल प्राप्य जल में है… % समुद्र में होता है – 97.3
भूकंप का अभ्यास करने वाले को, किस नाम से जाना जाता है – सीस्मोलॉजिस्ट
वनस्पति जीवन का वैज्ञानिक अभ्यास किस नाम से जाना जाता है – बोटनी
इन्सुलिन कहाँ बनता है –पेन्क्रिआस में
ब्रिटिश द्वारा प्रथम पुनः कब्जे मे लिये जाने वाला विद्रोह का मुख्य शहर कौन-सा था –अवध
कॉलेज ऑफ डिफेन्स मैनेजमेंट कहाँ पर स्थित है –सिकंदराबाद में
झरिया (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है – कोयले की खान के लिए
कौन-से रक्त समूह वाले व्यक्ति को सर्वमान्य दाता कहा जाता है – ओ (O)
मैग्मा जो पृथ्वी के क्रस्ट की सपाटी तक पहुँचता है और उसे घट्टा करता है, उसे कहते है – लावा
एक तोप फायरिंग करने के बाद पीछे धक्का किसकी वजह से मारता है- न्यूटन के गति के तीसरा नियम अनुसार
फिल्म और टीवी इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया कहाँ पर स्थित है – पुणे (महाराष्ट्र)
CNG का पुरा नाम क्या होता है- कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
तत्व के परमाणु में प्रोटॉन और न्यूटॉन की संख्या के योग को कहते है – मास संख्या
नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है –भारत का प्रधानमंत्री
भारत के राष्ट्रपति हमारे संविधान की किस अनुच्छेद के अधीन आपातकाल की घोषणा कर सकते है – अनुच्छेद – 352
भारत के किस राज्य का महिला लिंग अनुपात अधिकतम है – केरल
मैरी कॉम का संबंध किस खेल से है – मुक्केबाजी से
बिहार के नालन्दा जिले में पावापुरी किनके लिए एक धार्मिक स्थल है –जैनियों के लिए
डॉ. रविन्द्र नाथ टैगोर ने अपने किस कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया –गीतांजलि
सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ पर स्थित है –रूड़की में
नरसिम्हा कमेटी (समिति) किससे संबंधित है –बैकिंग सुधार से
बेडन पावेल किसके संस्थापक थे –स्काउट
एक नागरिक को दिया जाने वाला भारत का सर्वोच्च अवार्ड कौन-सा है –भारत रत्न
सितार परिवर्तित करती है –यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
वायुमंडल में लगभग कितने प्रतिशत नाइट्रोजन है – 78%
दक्षिण-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है –हुबली में
भारत की पहली रेलगाड़ी जो मुम्बई और ठाणे के बीच, 185 में चली थी, ने कितनी दूरी तय की थी – 34 किमी.
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रांथि है – जिगर
शरीर का कौन सा भाग या अंग ट्रैकोमा रोग से प्रभावित होता है – आँख
कैंसर और ट्यूमर के अध्ययन को क्या कहते है- Oncology
क्रोमोसोम कहाँ पाए जाते है – न्यूक्लियस
लैपटॉप किसका उदाहरण है – मिनी कम्प्यूटर का
भारत में सशस्त्र सेना बल का प्रमुख है – राष्ट्रपति
किस संवैधानिक संशोधन के माध्यम से शिक्षा का अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया –86 वाँ संशोधन
भारत के संविधान में कानून के समक्ष समानता का सिद्धांत रखा गया है- अनुच्छेद -14
अभिनव बिद्रां का संबंध किस खेल से है – निशानेबाजी से
भारत का पूर्वी समुद्रतट भी जाना जाता है –कोरोमंडल तट
आनुवंशिकता का नियम की खोज की थी – ग्रिगोरी मेंडेल ने
रक्त मे लौह की कमी को कहते है –एनीमिया
शरीर के किस भाग में हाईपोथैलेमस होता है – मस्तिष्क में
मानव शरीर मे सबस बड़ी धमनी है – महाधमनी
गुरुत्वाकर्षण के ब्रह्रांडीय नियम के आविष्कार है – न्यूटन
वैज्ञानिकों द्वारा बोसोन की खोज की गई –स्टेनफोर्ड पार्टीकल एक्सेलरेटर में
सूर्य को प्रमुख रूप से ऊर्जा किस प्रक्रिया में मिलती है – संलयन द्वारा
किसी पदार्थ की तार के रूप में तनने की योग्यता कहलाती है – तन्यता
किस शहर के ऊपर द्तीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया गया था – ओसाका
चंद्रमा पर सबसे पहले कदम रखने वाला मानव था – नील आर्मस्ट्रॉग
सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष में हुआ –सन् 1930 में
भारतीय संविधान के 356 वाँ अनुच्छेद संबंधित है – आपातकाल लगाना
लोकसभा मे सांसद बनने के लिए न्यूनतम आयु है – 25 वर्ष
चिनूक (Chinook)है – उत्तरी अमेरिका में एक प्रकार की पवन
किसे मध्यरात्रि की सूर्य भूमि के नाम से जाना जाता है- नॉर्वे को
1789 में, फ्रांसीसी क्रांति के समय फ्रांस का राजा कौन था – लुईस –XVI
गुजरात राज्य का गठन कब हुआ था –1 मई, 1960 को
औद्योगिक क्रांति के दौरान किस देश को विश्व का वर्कशॉप के नाम से जाना जाता था – इंग्लैण्ड को
भारत सरकार अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाती है – 20 अगस्त को
हिन्दुस्तान रिपब्लिक आर्मी के प्रमुख कौन थे – चंद्रशेखर आजाद
पारसी-धर्मावलंबी लोगों की आध्यात्मिक राजधानी कहाँ है – बलसोड़ में
कांग्रेस ने, किस अधिवेशन में भारत छोड़ों प्रस्ताव पारित किया था –मुम्बई में
हुमायुँ का जन्म सन् 1508 ई. मे कहाँ हुआ था – काबुल में
तंजौर के राजेश्वर मंदिर को बनवाया था – चोलो ने
कलिंग का युद्ध कब हुआ था – 261 ई. पू. में
राज्य हड़प नीति किसने शुरू की – लॉर्ड डलहौजी
पानी की स्थायी कठोरता इनमें से किसे डालते हुए दूर की जा सकती है- वाशिंग सोडा
किस तिथि को द्तीय विश्वयुद्ध शुरू हुआ था – 1 सितम्बर 1939 में
इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04 Click here
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज भाग -02 Click here
खेल जगत से महत्वपूर्ण 500 प्रश्न Click here
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें ।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।