इस अध्याय सीरिज में हम भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान भाग -04 हमने भाग 1,2,3 तक पढ़ लिया हुआ है अब हम भाग 4 देखेगे
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान, यानि GK/GS से विगत परीक्षाओँ में पूछे गये प्रश्न है ये प्रश्न रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षाओं में से विगत
परीक्षाओं में पूछे गये और आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाएगे ये विशष रूप से ये केवल रेलवे जी.के. प्रश्न है।
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान भाग -04

नवगठित राज्य तेरंगाना का अस्तित्व किस राज्य के विभाजन से हुआ है – आंध्र प्रदेश
किस देश ने मानव विकास के अर्थ मे भारत से बेहतर कार्य निष्पादन किया है – श्रीलंका
नये राज्य के गठन की क्षमता किसमें निहित होती है – संसद
अर्थशास्त्र के जनक के रूप में कौन जाने जाते है – एडम स्मिथ
भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजे गए पहले यान का नाम क्या था – चंद्रयान -।
सोडियम बाइकोर्बोनेट का प्रचलित नाम क्या है – बेकिंग सोडा
भारत में किस पारंपरिक प्रदर्शन कला के लिए तीजन बाई प्रसिद्ध है – पांडवाणी
कम्प्यूटर माऊस का आविष्कार किसने किया – डॉग्लस एंजेलबर्ट ने
आनन्द मठ पुस्तक के रचयिता कौन है – बंकिमचंद्र चटर्ची
एल. ई. डी का पूर्ण रूप क्या है – लाइट एमिटिंग डायोड
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट कहाँ स्थित है – नई दिल्ली में
एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति जिन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार दो बार संभाला कौन थे – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
भारत में श्वेत क्रांति का जनक किन्हें माना जाता है -डॉ. वर्गीज कुरियन को
हड़प्पा सभ्यता में भवनों का निर्माण किससे किया गया था – जले हुए ईंटों से
1606 ई. में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज किस शहर में पहुँचा था –सूरत में
आवर्त सारणी में मूल तत्व किस आधार क्रम में व्यवस्थित किये होते है –परमाणु क्रमांक
प्साली का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था – 1757 ई. में
लोकसभा के प्रथम सभापति कौन थे – गणेश वासुदेव मावलंकर
किसी भी देश का प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी – सिरीमाओ भंडारनायके, श्रीलंका
किसी ग्रह को पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहाँ जाता है – शुक्र को
वर्ष 2017 का दादासाहेब फाल्के पुरस्कार किन्हें दिया गया – विनोद खन्ना (मरणोपरांत)
भारत में व्यापक रूप से काली मि्टटी कहाँ पायी जाती है – दक्खन पठार में
हवा में उपस्थि वास्तविक आर्द्रता की मात्रा को क्या कहा जाता है – यथार्थ आर्द्रता
मेरी कॉम का संबंध किस खेल से है – मुक्केबाजी से
पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है –जबलपुर में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे – ए. ओ. ह्रूम
भारतीय रेलवे में ब्रॉड गेज रेलवे लाइनों की चौड़ाई कितनी होती है – 1.676 मीटर
एवियन इन्फ्लूएन्जा का कारणात्मक कौन-सा जीव है – वाइरस
सिरिया की राजधानी कहाँ है – डमास्कस
महात्मा गाँधी का जन्म किस वर्ष में हुआ था – 1869 ई. में
किस राज्य में मलखंब को राज्य खेल के रूप में घोषित किया गया है – मध्य प्रदेश
चित्रकोट जलप्रपात कहाँ स्थित है – छत्तीसगढ़ में
एक्स-रे की खोज किसने की थी – रॉटजॉन ने
आंतक विरोध दिवस कब मनाया जाता है – 21 मई को
अमृतसर शहर की संस्थापक कौन है – गुरु रामदास
मेन कैम्फ पुस्तक के लेखक कौन है – एडोल्फ हिटलर
भाग मिल्खा भाग फिल्म के मुख्य भूमिका निभानेवाला कलाकर का क्या नाम है –फरहान अख्तर
कौन – सी जनजाति जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की निवासी है – गुज्जर
चाय में, कौन-सा उत्तेजन विद्वमान रहता है – कॉफीन
अंतरिक्ष यान- में सवार, अंतरिक्ष-यात्री को आकाश किस रंग का दिखाई देता है – काला
भारत के किस भाग में ऊष्मा कटिबंधीय वर्षा वन प्रकार की जलवायु पायी जाती है – पश्चिमी घाट
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य में पुरुष साक्षरता सबसे अधिक है – केरल
भगवान बुद्ध की मृत्यु (महापरिनिर्माण) किस स्थान पर हुई – कुशीनगर में
मुद्राराक्षस नाटक का लेखक कौन है – विशाखदत्त
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहाँ है – जेनेवा में
केंद्र शासित प्रदेश, दादर और नगर हवेली की राजधानी कहाँ है – सिलवासा
बहमनी राज्य की स्थापना कब की गई थी – 1347 ई. में
किसने अगस्त प्रस्ताव (1940 ई.) को प्रस्तुत किया था –लॉर्ड लिनलिथगो
भारत में , पहली रेल -लाईन की शुरूआत कब हुई – 1853 ई. में
महाराष्ट्र में किस स्थान पर परमाणु बिजली संयंत्र स्थित है – तारापुर
किस सिख गुरु को औरंगजेब ने दिल्ली में प्राणदंड दिया था – गुरु तेजबहादूर
पृष्ठ-तनाव किस पर निर्भर करता है – द्रव के तापमान पर
लखनऊ में 1857 की क्रांति का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति कौन थे –बेगम हजरत महल
ठोस का सीधे वाष्प में परिणत होना क्या कहलाता है – उर्ध्वपातन
पेनिसिलियम क्या है – कवक
ध्वनि की प्रबलता, किस पर निर्भर करती है – आयाम पर
भारतीय प्रायद्वीप के पूर्वीय तट के साथ-साथ कौन -सा राज-मार्ग है – NH -5
आर. डी. बनर्जी ने 1922 ई. में उत्खनन करके… स्थल की खोज की थी – मोहनजोदड़ो
किस बंदरगाह को न्हावाशेवा बंदरगाह के नाम से भी जाना जाता है – जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह को
शिवकुमार शर्मा, का संबंध किस वाद्य यंत्र से है – संतुर से
खो-खो के खेल में कितने खिलाड़ी होते है – 9
पृथ्वी के अगल-बगल के ग्रह है – मंगल और शुक्र
उत्तर-ध्रुवीय अनुर्वर प्रदेश का महत्वपूर्ण कार्य है – पशुपालन करना
बिजनेस एट दि स्पीड ऑफ थॉट नाम की पुस्तक के लेखक कौन है – बिल गेट्स
1917 के चम्पारण संघर्ष में, महात्मा गाँधीजी के सम्मिलित होने से – तिनकठिया प्रथा का निषेध हुआ
भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी के पहला गवर्नर जनरल था –वारेन हेस्टिंग्स
जहाज की गति की अभिव्यक्ति होती है – नॉट में
हर्षवर्धन के राजकाल के दौरान भारत आनेवाला चीनी यात्री कौन थे – ह्रेनसॉंग
भारत में, अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ करने वाला था – मेकाले
भारत के विभाजन की बाल्कन योजना .. किसके दिमाग की उपज थी – वी.पी. मेनन
चाणक्य किस प्रसिद्ध राजा के सलाहकार थे – चन्द्रगुप्त मौर्य के
भारत के संविधान का IV भाग का संबंध किससे है –राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
भारतीय संविधान के किस सूची में शिक्षा शामिल है – समवर्ती-सूची में
रामायण और महाभारत में उल्लिखित अनुसार असम का प्राचीन नाम क्या था – कामरूप
भारत के किस उत्तर-पूर्वी राज्य में अधिकतम साक्षरता दर है – मिजोरम
विश्व की पाँचवीं मुद्रा, जिसे वह चिह्र मिला है – रुपया
भारत के परमाणु ऊर्जा प्रोग्राम के जनक थे – डॉ. होमीभाभा
वह एकमात्र स्तनधारी कौन-सा है जो खून पीकर जीवित रहता है – रक्तजतूक चमगादड़
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर लिखी किताब इंडियन स्ट्रगल के लेखक है – सुभाष चन्द्र बोस
अगस्त, 1947 में भारत की आजादी के समय, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे – क्लेमेन्ट एट्ली
केन्द्र सरकार के बजट प्रस्तुत किया जाता है – लोक सभा में
विधि या तथ्य के विषय पर, उच्चतम न्यायलय, भारत के राष्ट्रपति को सलाह देता है – केवल तब, जब सलाह माँगी जाती हो
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03 Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
प्रसिद्ध व्यक्तियों के लोकप्रिय उपनाम Click here
किसी भी विषय को विस्तृत पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प मे जाये और विषय का चुनाव करे।