मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में हम भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03 भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित
सभी परीक्षाओं में पूछे गये विगत प्रश्न (Previous Years Paper) से GK/GS से महत्वपूर्ण प्रश्न है। आने वाले रेलवे के सभी परीक्षाओं के
लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आइये जानते है भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03

किस त्योहार के दिन जलियाँवाला बाग हत्याकांड हुआ था – बैशाखी
एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान कौन थे – अजीत वाडेकर
यदि एक पदार्थ का पी.एच. मान 7 से कम होता है, तो इसे माना जाएगा – एसिड- तेजाब
भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए है – सोवियत संघ (रूस)
मृणालिनी साराभाई किस कला से जुड़ी हुई है –भरतनाट्यम से
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हुए पहले भारतीय कौन थे – रबीन्द्रनाथ टैगोर
भारतीय मूल के शिव अय्यादूरई किसके आविष्कार से जुड़े हुए है – ई-मेल
युनेस्को वैश्विक विरासत स्थल खजुराहो कहाँ पर स्थित है -मध्य प्रदेश
महिलाओं के लिए ओलम्पिक में शुरू किया गया पहला खेल था – जिम्नास्टिक
2013 मे स्टेम सेल की मदद से पहला मानव लीवर…. में विकसित किया गया था – जापान
भारत में समुद्र तल से सर्वाधिक ऊंचाई पर क्रिकेट का मैदान किस राज्य मे स्थित है –हिमाचल प्रदेश
ठोस आयोडीन का रंग होता है – बैंगनी भूरे से थोड़ा काला
भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य सत्यमेव जयते किस प्राचीन भारतीय शास्त्र से उद्धृत एक मंत्र है – मुण्डकोपनिषद् से
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है – अमृत सरोवर झील
भारतीय गणराज्य में एक केन्द्रशासित प्रदेश के प्रशासनिक प्रमुख को क्या कहा जाता है – उपराज्यपाल
कौन-सा भारत का सबसे बड़ा ग्लेशियर है – सियाचिन ग्लेशियर
विश्व विरासत स्थल बेसिलिका ऑफ बोम जीसस किस राज्य में स्थित है –गोवा
जायकवाड़ी परियोजना , जोकि सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है किस नदी पर स्थित है – गोदावरी
किसी वाहन में पश्च दर्शन होता है –उत्तर दर्पण
हट्र्ज किसके मापक की इकाई है – आवृत्ति की
नाड़ी दाबांतरमापी का उपयोग किसके मापन के लिए किया जाता है – रक्त दाब के लिए
ऐमीटर का उपयोग किसके मापन के लिए किया जाता है –धारा के लिए
आवर्त सारणी का आविष्कार किया गया – मेंडलीव द्वारा
प्रसिद्ध पेटिंग दी लास्ट सपर किसके द्वारा बनाई गई थी – लियोनार्डो द विंसी द्वारा
सबसे हल्का पदार्थ कौन-सा है – हीलियम
ग्रेफाइट तथा हीरा दोनों किसकी अलग किस्मे है – कार्बन के
आइन-ए-अकबरी लिखी गई है – अबुल फजल द्वारा
भारतीय पनडुब्बी जो हाल में ही एक विस्फोट से पानी में डूब गई – सिंधु रक्षक
पी.वी. सिंधु किस खेल से सम्बन्धित है –बैडमिंटन से
चलती बस में अचानक ब्रेक लगाने पर हम आगे की ओर गिरते है, इसके कारण का प्रतिपादन किया गया – न्यूटन के गति का प्रथम नियम
भारत छोड़ों आंदोलन किस वर्ष मे हुआ – 1942 ई. में
तेनालीराम किस राजा के दरबारी थे – कृष्णदेव राय के
महात्मा गाँधी ने किस पर अपने पहले जन आंदोलन की शुरूआत की थी – चंपारण
वराहमिहिर का बृहत्संहिता ग्रंथ आधारित है – खगोल विज्ञान से
हैली धूमकेतु पृथ्वी से हर वर्षों के पश्चात दिखाई देती है – 76 वर्ष
स्टेम कोशिकाओं से प्रयोगशाला में बनाया गया प्रथम मानव अंग कौन-सा है –यकृत
ईश्वर चंद्र विद्यासागर सबसे अधिक संबंधित है – विधवा विवाह से
फेसबुक के संस्थापक कौन है – मार्क जुकरबर्ग
किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मतदान करने की आयु 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष की गई –71 वें
भारत में प्रशासन का औपचारिक प्रधान कौन होता है – राष्ट्रपति
राज्यसभा के कितने सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जा सकते है – 12
किसे भारत के संविधान के खाके (ब्लू प्रिंट) के रूप में माना जाता है – भारत सरकार अधिनियम, 1935
ग्लोबल स्टार्टअप ईकोसिस्टम रैकिंग 2019 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ – 17वाँ
जलवायु आपातकाल लागू करने वाला दूसरा देश कौन सा बना है – आयरलैंड
दादा साहेब फाल्के आवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है – फिल्म के क्षेत्र में
महाजनपदों में से किसकी राजधानी चम्पा थी – अंग
सिन्धु घाटी सभ्यता के किस स्थल पर एक पंक्ति में दः अन्य भण्डार है – मोहनजोदड़ों
गुप्त वंश का अंतिम महान् शासक कौन था – स्कन्दगुप्त
नीला विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ था – बंगाल से
540 ई. पू. में महावीर का जन्म किसके पास के गाँव में हुआ था – वैशाली में
किसने कहा था, तुम मुझे खून दो और मै तुम्हे आजादी दूँगा –सुभाषचन्द्र बोस
राष्ट्रीय संघर्ष के दौरान प्रसिद्ध समाचार-पत्र केसरी के संस्थापक सम्पादक कौन थे – लोकमान्य तिलक
सौरमण्डल के सभी सदस्यों की गति किससे नियंत्रित होती है – सूर्य के गुरुत्वाकर्षीय बल
रेलवे का कटिहार डिविजन किसके क्षेत्राधि कार मे आता है – उत्तर-पूर्वी फ्रंटियर रेलवे
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है – असम में
हिमालय का कौन-सा शिखर भारत के अंतर्गत आता है –कंचनजंघा
भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील है यह किस राज्य मे स्थित है – उड़ीसा
वह नदी जो कोरोमण्डल तट पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है –नर्मदा
भारत में किस वर्ष वन्य जीव संरक्षण अधिनियम लागू किया गया था – 1972 में.
वे सिख गुरू जिन्होंने 1699 में, आनंदपुर सोहिब में खालसा की स्थापना की – गुरु गोविन्द सिंह
किसने सम्पत्ति-निष्कासन के सिद्धांत की वकालत की थी – दादाभाई नौरोजी
भारत के किस राज्य मे राजीव गांधी की मानव बम हमले से हत्या हुई थी – तमिलनाडु
तराइन की प्रथम लड़ाई किनके मध्य लड़ी गई थी – पृथ्वीराज चौहान और मुहम्मद गोरी के बीच
कौन-सा प्राचीन भारतीय ग्रंथ दार्शनिक ग्रंथ माना जाता है – उपनिषद्
सत्य की खोज में बुद्ध को किस स्थान पर पीपल के एक वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ – बोधगया
मधुमक्खियों का प्रजनन तथा प्रबंधन कहलाता है – एपीकल्चर
वायुमंडलीय हवा का सर्वाधिक बहुत घटक है – नाइट्रोजन
1831 ई. में एक कोशिका में केन्द्रक की खोज किसने की थी – रॉबर्ट ब्राऊन ने
आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता कौन माना जाता है – जॉन डॉल्टन
1869 ई. में किस वैज्ञानिक ने प्रथम कार्यात्मक आवर्त सारणी को विकसित किया – दमित्री मेंडेलीफ ने
कैल्सियम एल्युमिनेट तथा कैल्सियम सिलिकेट का मिश्रण कहलाता है – सीमेंट
एकमात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है – एक्वा रेजिया
क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को निम्न और किस नाम से जाना जाता है – फ्रेऑन
किसी नवयुवक की सामान्य दृष्टि के लिए स्पस्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी लगभग है – 25 सेमी.
वायुमण्डल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन गैस का है – 78%
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02 Click here
सभी राज्यों के प्रसिद्ध लोकनृत्य Click here
भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद Click here
संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज -06 Click here
विविध प्रैक्टिस सेट सीरिज -01 Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu मे जाये और विषय का चुनाव करें।
इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए।