इस अध्याय में हम भारतीय राज्यों व नगरों और नदियों के उपनाम से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 या 2 प्रश्न अवश्य पुछे जाते है।
आइये हम जानते है↓
भारतीय राज्यों व नगरों और नदियों के उपनाम

भारत का पिट्सबर्ग उपनाम से कौन-सा नगर जाना जाता है → जमशेदपुर
फुलों की नगरी किस शहर को कहा जाता है → श्रीनगर को
राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा किस नगर को कहा जाता है → कानपुर
किस शहर को कर्नाटक का रत्न भी कहा जाता है → मैसूर को
किस नगर को त्योहारों का नगर के उपनाम से जाना जाता है →मदुरै
दक्षिण का कश्मीर किस राज्य का उपनाम है → केरल का
प्रसिद्ध लेखक और उनके महत्वपूर्ण पुस्तकें Click here
किस शहर को दक्षिण की रानी के उपनाम से जानते है → पुणे को
कौन-सा द्वीप को समुद्र पुत्र भी कहते है → लक्षद्वीप को
कौन से नगर को पर्वतों की रानी उपनाम से सम्बोधित किया जाता है → मसूरी को
किस शहर को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है → अहमदाबाद को
भारत का मिनी स्विट्जरलैंड के उपनाम से किस शहर को जाना जाता है → खाज्जियार (हिमाचल प्रदेश को )
किस शहर को ईश्वर का निवास स्थान कहा जाता है →इलाहाबाद (प्रयागराज)
भारत के किस नगर को महलों का नगर के उपनाम से जाना जाता है →कोलकाता
किस शहर को अरब सागर की रानी कहते है →कोचीन को
उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते है → कानपुर
किस नगर को गुलाबी नगर कहा जाता है → जयपुर को
खेल जगत से 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
पाँच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है → पंजाब को
बंगाल का शोक किस नदी को कहते है → दामोदर नदी को
किस शहर को स्वर्ण मंदिर का शहर कहा जाता है → अमृतसर को
कौन से नगर को भारत का प्रवेश द्वार कहते है → बंगलौर को
पूर्व का वेनिस उपनाम से कौन सा नगर प्रसिद्ध है →कोचीन
किस शहर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है → कश्मीर को
उत्तर प्रदेश का जावा किस शहर को कहा जाता है →गोरखपुर को
कौन सा नगर मन्दिरों एवं घाटों के लिए प्रसिद्ध है → वाराणासी
भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है → केरल
कौन सा नगर डायमण्ड हार्बर के नाम से प्रसिद्ध है → कोलकाता
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है → कोसी नदी को
भारत में जुड़वा नगर के नाम से प्रसिद्ध है → हैदाराबाद -सिकन्दाराबाद
कौन सा नगर नवाबों का नगर कहा जाता है → लखनऊ
भारत के किस नदी को अर्थव्यवस्था का मेरूदण्ड के उपनाम से जाना जाता है → गंगा नदी को
झीलों की नगर के उपनाम से जाना जाता है →श्रीनगर को
सात टापुओं का नगर के नाम से प्रसिद्ध है → मुम्बई
इसे भी जाने ↓
सभी राज्यों के प्रमुख लोकनृत्य Click here
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस Click here
विविध टेस्ट सीरिज Click here
प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click here