भारतीय दर्शन और दार्शनिक मत एवं उनके प्रवर्तक

आज का टॉपिक भारतीय दर्शन और दार्शनिक मत एवं उनके प्रवर्तक के बारे में अध्ययन करेगें इस टॉपिक से प्रतियोगी प्रश्न पूछे जाते है इसे आप एक बार सरसरी नजर से पढ़े ले आप को याद हो जाएगा। जाने प्रतियोगी परीक्षाओं में इस अध्याय से किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है Indian Philosophy and Philosophy and their Promoters

प्रश्न →वेदांत दर्शन के प्रवर्तक कौन है – बादरायण

भारतीय दर्शन और दार्शनिक मत एवं उनके प्रवर्तक

भारतीय दर्शन और दार्शनिक मत एवं उनके प्रवर्तक
भारतीय दर्शन और दार्शनिक मत एवं उनके प्रवर्तक
  • आदि शंकर जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ कहाँ हुआ था → केरल में
  • भारत का प्राचीनतम दर्शन है → सांख्य दर्शन
  • शून्यवाद के प्रवर्तक कौन माने जाते है → नागार्जून
  • अद्धैतवाद सिद्धांत के प्रतिपादक है → शंकराचार्य

खेल जगत से 500 प्रश्न इसे भी जाने आप 

  • भक्ति  को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाला प्रथम आचार्य कौन थे → माध्वाचार्य
  • कौन-सा दर्शन  भागवत धर्म का मुख्य आधार है → विशिष्टताद्धैत
  • कर्म का सिद्धांत किससे सम्बन्धित है →मीमांसा से 
  • वेदान्त या उत्तर-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है → बादरायण
  • वेदान्त, मीमांसा, सांख्य, योग, न्याय और वैशेषिक भारतीय दर्शनों की अभिव्यक्ति किस युग में हुई → वैदिक युग में
  • अष्टांगिक मार्ग किस धर्म से सम्बन्धित है → बौद्ध धर्म से 
  • कौन भारतीय दर्शन की अपेक्षा पाश्चात्य दर्शन से कहीं अधिक प्रभावित थे →राजा राममोहन राय
  • कामसूत्र का प्रवर्तक किसे कहा जाता है → वात्स्यायन को 

भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं दर्शनीक स्थल के बारे में पढ़े आप

  • रामानुजाचार्य किस सिद्धांत से सम्बन्धित है → विशिष्टताद्धैत से 
  • महर्षि गौतम का सम्बन्ध किस दर्शन से है →न्याय दर्शन से 
  • कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है → सांख्य दर्शन
  • किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सबकुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है → आजीविकों ने
  • आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे → मक्खली गोसाल
  • पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की →बल्लभाचार्य जी ने 
  • मीमांसा दर्शन का संस्थापक किसे माना जाता है → जैमिनी को

भारतीय दर्शन और उनके संस्थापक

दर्शन संस्थापक
न्याय दर्शन गौतम
मीमांसा दर्शन जैमिनी
योग दर्शन पतंजलि
लिंगायत दर्शन वासवराज
सांख्य दर्शन कपिल
वैशेषिक दर्शन कणाद् (उलुक)
वेदांत दर्शन बादरायण
भेदाभेदवाद दर्शन भास्कराचार्य
जड़वाद दर्शन चार्वाक

आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित पीठ

पीठ स्थान
शारदा पीठ द्वराका
श्रृंगेरी पीठ मैसूर
गोबर्द्धन पीठ पुरी
ज्योतिष पीठ बद्रीनाथ

अवश्य जाने ↓

विविध टेस्ट सीरिज Click here

प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here

आधुनिक इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here

मध्य कालीन इतिहास प्रैक्टिस सेट Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: