भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01

दोस्तो आज का इस अध्याय में हम भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 इस में अर्थव्यवस्था से जो विगत

परीक्षाओं में प्रश्न पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसमें केवल अर्थव्यवस्था से ही प्रश्न

वनलाइनर होगें।

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01

भारतीय रिजर्ब बैंक का निर्गमन विभाग सभी छापे गए नोटों के विरुद्ध. … अपनाता है  – न्यूनतम आरक्षण प्रणाली

भारत का औद्योगिक विकास बैक कब संस्थापित हुआ था  – वर्ष 1964 में

किसी अर्थव्यवस्था में पूँजी निर्माण निर्भर करता है –भारत सरकार द्वारा

देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकास कौन सा है  – राष्ट्रीय विकास परिषद

सर्विस टैक्स की उगाही का दायित्व किस पर है  – केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग

बाजार नियम किसने प्रस्तुत किया था  – जे.बी.से. ने

गाँधीजी खादी को किसका प्रतीक मानते थे  – आर्थिक स्वतंत्रता का

जो खर्चा कर दिया गया हो और वसूल न हो सके, उसे कहते है – निमग्न लागत

विश्व बैंक का एक अन्य नाम है  – अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण तथा विकास बैंक

एक वर्ष का राजस्व एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है – वित्त विधेयक

भारतीय रिजर्व बैंक है – केन्द्रीय बैंक है

भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीकरण किया था – जुलाई,  1969 में

किस बैंक द्वारा किसानों को दीर्घकालीन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है  – भूमि विकास बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है  – जुलाई-जून

रेपो दर वर दर है जिस पर – भारतीय रिजर्ब बैंक अन्य बैंकों को ऋण देता है

नरसिंहम समिति ने देश में बैंकिग ढ़ाँचे को कितने स्तरीय बनाने की संस्तुति की  थी  – 4

देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है  – भारतीय स्टेट बैंक

नया पूँजी निर्गम रखा जाता है – प्राथमिक बाजार में

भारत में मुख्यतः किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है  – संरचनात्मक

भारत में ऋण नियंत्रक के रूप में कौन काम करता है  – भारतीय रिजर्ब बैंक

विश्व बैंक को सुलभ ऋण खिड़की किस संस्था को कहा जाता है – अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी

ग्रेशम नियम संबंधित है  – मुद्रा के संचलन से

कीमत सिद्धांत को यह भी कहा जाता है  – व्यष्टि अर्थशास्त्र

विश्व आर्थिक मंच के अनुसार सबसे अधिक प्रतियोगी देश कौन सा है  – सिंगापुर

भारत में पीत क्रांति का संबंध है  – तिलहन के उत्पादन के साथ

निक्षेप सेवाएँ किसे कहते है  – प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक एजेसी

दृश्य निर्यात और दृश्य आयात के बीच अन्तर को कहते है  – व्यापार शेष

शिक्षा का विषय किस सुची के अन्तर्गत आता है  – समवर्ती सूची में

खुले बाजार प्रचालन क्या होता है  – सरकार द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभूतियों का बेचा जाना

भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है  – डाकघर

टैरिफ और ट्रेड के सामान्य अनुबंध को किस संस्था द्वारा बदल दिया गया था  –वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन

पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था  – 1951 में

भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है  – भारतीय रिजर्व बैंक के पास

सन् 1969 में कितने प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीकरण हुआ था  – 14

जनसंख्या जन्म-दर किस पर मापी जाती है  –1000 पर

नीली क्रांति (ब्लू रिवोल्यूशन) सम्बन्धित है  – मछली उत्पादन से

केन्द्र सरकार के व्यय की सबसे बड़ी मद है  – ब्याज का भूगतान

पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था  – वर्ष 1949 में

किसने कहा था अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है  – एडम स्मिथ ने

व्यापार निति में शामिल है  – निर्यात-आयात नीति

भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था – दादाभाई नौरोजी ने

 

परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने ↓

भारतीय अर्थव्यवस्था क्वीज – Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

भारत में खनिज संसाधन Click here

परिवहन और संसार से महत्वपूर्ण प्रश्न Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: