भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में हम भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02 आप को पता ही होगा की

भारत की अर्थव्यवस्था से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। आइये जानते है हम

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02

 

थर्ड वर्ल्ड शब्द का उपयोग किनसे संदर्भ में किया जाता है  – विकासशील देश

भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरू हुई – अप्रैल, 1957 से

भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है  – सिक्यूरिटी प्रेस नासिक द्वरा

कौन सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम से जाना जाता था  – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

किसको अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है  – एडम स्मिथ को

उद्योग किस पंचवर्षीय योजना में विकसित हुआ  – द्तीय

गाँधीवादी अर्थव्यवस्था निम्नलिखित सिद्धांत पर आधारित थी  – ग्रामीण सहकारिता

नेशनल स्टॉक एक्सचेंस कहाँ स्थित है  – मुम्बई में

भारतीय हरित क्रांति की जनक की जन्म स्थली है – पंतनगर में

भारत सरकार के बजट के कुल घाटे मे किस घांटे का सबसे अधिक योगदान है – 1962 में

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है  – डॉ. मनमोहन सिंह को

विश्व व्यापार में भारत का अधिभाग मात्र है  – 2.00%

वित्त आयोग का गठन किया गया जाता है  –  5 वर्ष की अवधि के लिए

क्रेता का बाजार कहलाता है, जहाँ – माँग से पूर्ति  अधिक होती है

दस रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होत है  – भारतीय रिजर्व बैंक

भारत में मुद्रा बाजार का सबसे सक्रिय हिस्सा में से कौन सा है – माँग मुद्रा/नोटिस मुद्रा बाजा

सेबी क्या है  – गैर-सांविधिक संस्था

दि जनरल थ्योरी ऑफ इम्प्लॉयमेण्ट, इण्ट्रेस्ट एण्ड मनी के लेखक है  –कीन्स

भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते है  – NSSO

अर्थशास्त्र चुनाव का विज्ञान है   यह कथन है  – रॉबिन्स का

गोपनीयता कायम रखने की बैंकर की वाध्यता किसे लागु है  – सभी प्रकार के जमा/ऋण खाते (मौजूदा/बंद)

वैश्वीकरण के अन्तर्गत सरकार की भूमिका क्या होती है  – मध्यम

गोल्डन हैण्डशेक स्कीम का उद्देश्य क्या था  – सार्वजनिक उद्यम में अधिक स्टॉफ के बोझ को कम करना

एच.डी.आई. सूचकांक सर्वप्रथम किसने विकसित किया  – UNDP

जी-15 है  – विश्व के विकाशील देशों का संगठन

विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी  – 1995 में

आसियान इसके लिए है  – एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन-नेशन्स

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य है  – सदस्य देशों की भुगतान संतुलन संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता करना

दोहा, जहाँ विश्व व्यापार संघ के मंत्रियों की बैठक आहूत की गई थी, स्थित है – कतर में

यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है  – ब्रूसेल्स में

डंकल प्रस्ताव संबंधित है – बौद्धिक सम्पत्ति का अधिकार

भारतीय विकास फोरम पहले जाना जाता था  – भारत सहायता क्लब

सुलभ ऋण देने वाली संस्था किसे कहते है  – IDA  की 

 

परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े आप

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 Click here

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रैक्टिस सेट सीरिज (क्वीज) Click here

भारत के प्रमुख जाँच आयोग और समितियाँ Click here 

किसी भी विषय का विस्तृत में जानकारी के लिए आप Menu विकल्प में जाए और विषय का चुनाव करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: