बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

इस अध्याय में हम बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF देखेगें जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में  पूछे गये है ।

वे ही प्रश्न है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

आइये हम देखते है ↓

बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF
बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

 

  • अस्थियों का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है →ऑस्टियोलॉजी में
  • पैडोलॉजी वैज्ञानिक अध्ययन संबंध है → मिट्टी से 
  • वर्मीकल्चर में प्रयु्क्त वर्म होता है → अर्थ वर्म
  • जेरोन्टोलॉजी किसके अध्ययन से सम्बन्धित है →वृद्ध व्यक्तियों से
  • जन्तु विज्ञान में अध्ययन करते है → जीवत व मृत जानवरों दोंनों को
  • विटामिन सी का सबसे अच्छा  स्रोत कौन है → ऑवला
  • फूलों के अध्ययन को कहते है → एन्थ्रोलॉजी
  • कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते है →एंटोमोलॉजी
  • पशु प्रोटीन को प्रथम श्रेणी का प्रोटीन माना जाता है क्योंकि वह → अनिर्वार्य अमीनो एसिड से भरपूर होता है
  • एन्जाइम  है एक → प्रोटीन
  • सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते है → ओलरीकल्चर
  • मछली एक प्रथम श्रेणी का प्रोटीन है क्योंकि  उसमें होते है → आवश्यक एमीनों अम्ल
  • सर्पो के विषय में जानकारी प्राप्त करना कहलाता है → सर्पेटोलॉजी
  • फिलाटेलिस्ट क्या करता है → डाक टिकट जमा करती है
  • विभिन्न संस्कृतियों के वैज्ञानिक विवरण  के तुलनात्मक अध्ययन को कहते है → इथनोलॉजी
  • लेक्सिकोग्राफी का सम्बन्ध है → शब्दकोष के संयोजन से
  • डाल्फिन वर्गीकृत किए जाते है → स्तनी में
  • क्या आप को पता है भारत पर तुर्कों का आक्रमण कैसे हुआ  → Click here
  • मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पायी जाती है → आठ टांगे
  • हल्दी  के पौधे का खाने लायक हिस्सा कौन सा है – प्रकन्द
  • पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है → तना
  • कौन मानव में रक्त का थक्का बनाने के लिए अनिवार्य  है → विटामिन के
  • मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है → विटामिन ए
  • विटामिन बी 12 में कौन-सा धातु आयन उपस्थित रहता है → कोबाल्ट
  • तितली, तिलचट्टा, मच्छर और मकड़ी में कौन कीट नहीं है → मकड़ी (क्योंकि इसके आठ टांगे होती है)
  • जुगनू होता है एक → कीट
  • उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता → विटामिन सी
  • तंतु आहार में शामिल है → सेलुलोज
  • उड़ने वाला स्तनपायी है → चमगादड़
  • लौह की कमी से कौन सा रोग होता है → एनीमिया
  • सील किस जाति की है → स्तनपायी
  • अवश्य देखें → भारतीय संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
  • अम्फीबिया क्या है → जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले जीवों को कहा जाता है ।
  • विटामिन बी 2 का अन्य नाम क्या है → राइबोफ्लेविन
  • पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन सा है → नील हरित शैवाल
  • मानव शरीर अपनी अधिकांश ऊर्जा वनस्पति भोजन के किस रूप  में प्राप्त करता है → कार्बोहाइड्रेट
  • विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था → डार्विन ने
  • जीव विकास को सर्वप्रथम  किसने समझाया था → लैमार्क ने
  • विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था → ह्राूगो डी ब्रीज ने
  • सबसे मीठी शर्करा है → फ्रक्टोज
  • आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है → क्रो-मैगनॉन मानुष
  • डाइनोसोर रहे थे → मेसोजोइक युग में
  • नील गाय किस कुल में आती है → हिरन कुल में
  • कौन-सी विटामिन बी-कॉम्पलेक्स समूह से संबंधित नहीं है → एस्कॉर्बिक एसिड
  • रतौंधी किसकी कमी के कारण होता है → विटामिन ए
  • लौंग है → बन्द कलियाँ
  • कौन सा प्रोटीन नाखूनों में पाया जाता है → केरोटिन
  • आलू का कौन – सा भाग खाने योग्य होता है → तना
  • कुनैन, जो मलेरिया के इलाज में प्रयोग की जाती है , सिनकोना पादप के किस भाग से प्राप्त होता है → छाल से
  • स्टेपीज हड्ड़ी मानव शरीर में कहाँ पाई जाती है → कान में
  • कुनैन, सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से निकाली जाती है → छाल से
  • हाइड्रोफाइट कहते है → एक जलीय पौधे को
  • मरुभूमि के पादप अधिकतम होते है → मांसल
  • मानव की पसलियाँ जुड़ी होती है  स्टर्नम से
  • इसे भी जाने  विश्व के प्रमुख देशों के राजधानी एवं मुद्रा  → Click here
  • सन, पटसन, जूट और कपास में कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है→ कपास
  • अस्थियों से मांसपेशियों को जोड़ने वाला संयोजी  ऊतक कहलाता है → कंडरा
  • प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते है, क्योंकि  प्याज निष्कासित करते है → सल्फेनिक अम्ल का
  • पादप कली है → एक भ्रूणीय टहनी
  • कुनैन जो मलेरिया  के लिए एक प्रमुख औषधि है वह प्राप्त होती है → आवृत्तबीजी पादप से
  • तना काट आमतौर से किसके प्रवर्धन के लिये प्रयोग किया जाता है → गन्ना
  • मॉरफीन किससे प्राप्त होती है → फल से
  • हेरोइन प्राप्त होती है → अफीम पोस्ता से
  • मशरूप क्या है → कवक है
  • संचारित प्रणाली की खोज किसने की थी → विलियम हार्वे
  • टमाटर में लाल रंग का कारण है → लाइकोपीन
  • आप को पता है→  प्रसिद्ध व्यक्तियों लोकप्रिय  उपनाम Click here
  • सेब के फल मे लाली का कारण होता है → एन्थोसायनिन
  • हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है → जल
  • एक वयस्क मानव शरीर मे जल  प्रतिशत होता है → 65%
  • मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है → ऑक्सीजन
  • प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है → प्रोटीन एवं लिपिड से
  • किस कोशिकांग को कोशिका का पावर हाउस कहते है → माइटोकॉण्ड्रिया को
  • रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन को कहते है → हीमोग्लोबिन
  • किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक  के रूप में प्रयोग होता है → धान
  • हमारे शरीर में आनुवंशिक लक्षण सन्तान में ले जाए जाते है → क्रोमोसोम द्वारा
  •  यीस्ट, , क्लोरेला, एजोला, और मोल्ड में कौन एक जैव  उर्वरक  का स्रोत है → एजोला
  • फेफड़ों के आवरण को कहा जाता है → फुफ्फुस झिल्ली
  • खमीर एक उदाहरण है → कवक का
  • साधारण मानव में गुणसूत्र होते है → 46
  • क्या आप जानते है रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण 500 प्रश्न Click here
  • हमारे शरीर में रक्त का दाब होता है → वायुमंडलीय दाब से अधिक
  • दिल का दौरा किस कारण से होता है → ह्रदय में रक्त की आपूर्ति की कमी के कारण से
  • ह्रदय कब आराम करता है → दो धड़कनों के बीच
  • ह्रदय में कितने कक्ष होते है → 4
  • रक्त होता है → एक संयोजी ऊतक
  • ऑक्सीजन, जो  प्रकाश-संश्लेषण से उत्पन्न होती है, आती है → जल से
  • डायबिटीज मेलिटन किस हॉर्मोन के कम बनने से होती है → इंसुलिन
  • किसकी उत्पत्ति, यकृत का कार्य है → यूरिया
  • तंत्रिक कोशिका  मानव शरीर के किस तंत्र का हिस्सा है → तंत्रिका तंत्र
  • यूरिया किसके  द्वरा रक्त से पृथक् किया जा सकता है → गुर्दा
  • रक्त का pH मान होता है → 7.4
  • शरीर में कौन -सा संक्रमण से हमारी रक्षा करता है → W.B.C.
  • रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्याधिक मात्रा में उपस्थिति को रोक विज्ञान की भाषा में कहते है →ल्यूकेमिया
  • प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है → 90%
  • मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है → छोटी आंत में
  • डायबिटीज मेलिटस किस हॉर्मोन के कम बनने से होती है → इंसुलिन की कमी से
  • प्रकाश के निम्न प्रकारों में से किनका, पौधों द्वरा तीव्र अवशोषण होता है → नीला और लाल
  • पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है → वृक्षों से
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है →गंगा नदी की डॉल्फिन
  • Note → प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज यहाँ से दें Click here
  • जिस विटामिन  में कोबाल्ट होता है , वह है → बी12
  • किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है → विटामिन ए
  • प्राणियों के वैज्ञानिक नाम लिखने में प्रयुक्त भाषा है → लैटिन भाषा
  • पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी कौन-सा है → शुतुरमुर्ग
  • किससे अवशोषण में विटामिन सी मदद करता है → लौह
  • सबसे छोटा पक्षी कौन है → गुंजन पक्षी
  • पृथ्वी के कार्बन-चक्र  में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ता है → प्रकाश संश्लेषण
  • ट्रैकोमा मानव शरीर को किस अंग में प्रभावित करता है → आँख को
  • विटामिन क्या होते है → कार्बनिक यौगिक
  • इसे भी जाने भौतिक विज्ञान  यान्त्रिकी ऊर्जा  →  Click here
  • विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है → ऑवला (आप का पता  है उत्तर प्रदेश मे सबसे अधिक ऑवला प्रतागढ में)
  • मानव हार्मोन इन्सुलिन उत्पन्न होता है → अग्नयाशय से
  • इन्सुलिन एक प्रकार का → हार्मोन्स है 
  • यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है →  ग्लाइकोजन के रूप में
  • प्रोजेक्ट टाइगर को किस वर्ष  में आरंभ किया गया था → 1973 ई. में
  • दूध में विद्वमान सैकेराइड है → लैक्टोज
  • किस फल में लौह प्रचूर मात्रा में पाया जाता है → करौंदा
  • भोजन का एक प्रमुख अंग है → कार्बोहाइड्रेट
  • गेहूँ में रोटी बनाने  के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ है – ग्लूटिन
  • भोजन का एक प्रमुख अंग है → कार्बोहाइड्रेट
  • कॉकरोच जल में जीवित नहीं रह सकता, क्योंकि उसका श्वसन अंग है → वातक (ट्रैकिया)
  • आनुवंशिकता (जेनेटिक्स) शब्द किसने गढ़ा था → बेटसन
  • आनुवंशिक का जनक कहा जाता है → मेंडल को
  •  पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है → फफूंद से
  • हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है → विषाणु के द्वरा
  • मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है → प्लीहा (तिल्ली)
  • पोलियो के टीके की खोज किसने की थी → जोन्स सॉल्क ने
  • जीवाणु की खोज किसने की थी → वॉन ल्यूवेन्हॉक ने
  • चेचक होने का कारण है → वैरिओला वायरस
  • आप को पता है → विविध टेस्ट सीरिज यहाँ से शुरु करें आप Click here
  • ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी  समस्थानिक है →आर्सेनिक -74
  • ब्रेन की बीमारी  को पहचान जाता है → ई.ई.जी.
  • मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम  सुप्रभाव्य अंग है → मस्तिष्क
  • इटाई-इटाई नामक  बीमारी  के लिए कौन-सा धातु  उत्तरदायी है → कैडमियम
  • कौन सी बीमारी मादा एनाफ्लीजा मच्छर के काटने से होती है → मलेरिया
  • किस रोग का पूरी तरह उन्मूलन कर दिया गया है → चेचक
  • बीटा- ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु → ह्रदयघात से
  • रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है →आयोडीन-131 एवं सोडियम-24 का
  • पौधे के किस भाग को केसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है → पुंकेसर
  • रानीखेत बीमारी संबंधित है → मुर्गियों से
  • मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है → विटामिन डी
  • एलिसा परीक्षण किया जाता है  → एड्स पहचानने के लिए ( एड्स दिवस 1 दिसम्बर को मनाया जाता है)
  • एड्स का कारण है → वायरस (विषाणु)
  • इसे आप मत देखें क्योंकि आप को पता है भारत का भूगोल टेस्ट सीरिज यहाँ शुरु करें Click here
  • किसे जीवन का भौधिक आधार माना जाता है →जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्मा)
  • जलीय जीवों में नाइट्रोजन विमिय का अंत्य उत्पाद होता है → अमोनिया
  • लोकप्रिय पेय कॉफी पौधे के किस भाग से प्राप्त होती है → बीज से
  • बी.सी. जी. का टीका किसमें लगाया जाता है → यक्ष्मा
  • बी.सी. जी का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए → जन्म के तुलन्त बाद
  • पारिस्थितिकी तंत्र शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी → ए.जी. टैन्सले ने
  • आलु में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है → ऑक्सीजन की कमी के कारण
  • गोल्डेन चावल एक प्रचुरतम स्रोत है → विटामिन ए

इसे भी जाने आप ↓ 

जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट Click here

रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

  • बायोलॉजी के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Click here
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: