प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न भाग -03

आइये जानते है प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न भाग -03  इस अध्याय में वे ही प्रश्न के बारे में जानगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं

में बार बार पूछे गये है और आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में

पूछे गये है कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-03 है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न भाग -03

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न भाग -03
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कंप्यूटर प्रश्न भाग -03

यह पहली डिवाइस थी, जिसे मानव ने गणना करने के लिए बनाया – अबेकस

जॉन नेपियर ने गणनाओं की लघुगुणक विधि का आविष्कार कब किया  – 1617 ई. में

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर से किसका प्रयोग किया गया  – एकीकृत परिपथ का 

वे कम्प्यूटर जिनमें इनपुट तथा आउटपुट गुणवाचक सूचना के रूप में होते है, कहलाते है – एनालॉग कम्प्यूटर

अनालॉग तथा डिजिटल कम्प्यूटर की विशेषताओं के संयुक्त रूप को कहते है  – हाइब्रिड कम्प्यूटर

आकार के अनुसार सबसे छोटा कम्प्यूटर कौन सा होता है  – माइक्रो कम्प्यूटर

भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर है  – परम

दो या दो से अधिक फाइलों को चुनने के लिए कौन सी की को दबाये रखना पड़ता है – कण्ट्रोल बटन

दो कार्ल्ड पिक्सल के विकर्णों के बीच की दूरी को क्या कहते है  – डॉट पिच

डॉट मैट्रिक्स प्रिण्टरों द्वारा छपाई किसके माध्यम से की जाती है  – बिन्दुओं

किस मैमोरी का डेटा कम्प्यूटर में विद्युत प्रवाह बन्द होने पर नष्ट हो जाता है  – रैम

डाटा सतत रिंग के सैट में संग्रहित किया जाता है तो इन्हे कहते है – ट्रेक

एक बाइट में कुल कितने बिट्स होती है  – 8

कम्पाइलर उच्चस्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम को अनुवादित करता है  – मशीनी भाषा में

ऑपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर और यूजर के मध्य किसका कार्य करता है – इण्टरफेस का 

यह प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम को मेन मैमोरी में लोड करता है  – बूट रिकॉर्ड

बूटिंग कितने प्रकार की होती है  –  (2) कोल्ड व वार्म बूटिंग

सी भाषा मे कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है  – यूनिक्स

बीजा वर्जन है  – Windows Vista का

किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए कौन-सा आदेश दिया जाता है  – Rename

गूगल द्वारा प्रस्तुत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है  – एन्ड्रॉइड

विण्डो की डेस्कटॉप पर विभिन्न अनुप्रयोगों व डॉक्यूमेन्ट्स को दर्शाया जाता है – आइकन द्वारा

कौन सा प्रोग्राम डिलीट की गई फाइल या फोल्डर को संचित रखता है  – रिसायकल बिन

किसी विण्डो के किस भाग में सम्बन्धित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है- टाइटल बार

डेस्कटॉप पर कोई नया फोल्ड़र बनाने के लिए क्या आदेश दिया जाता है  – New Folder

किसी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ले जाने के लिए आदेशों का कौन-सा जोड़ा दिया जाता है  – कट-पेस्ट

किसी प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप डाउन के नाम या आइकन दिखाता है  – टूलबार

MS-DOS में कितने प्रकार के आदेश होते है  – 2 प्रकार के 

नई डायरेक्ट्री बनाने के लिए कौन-सा आदेश दिया जाता है  –MD कॉमांड का 

किसी डायरेक्ट्री को डिलीट करने  के लिए कौन-सा आदेश दिया जाता है – RD

लाइनक्स में किसी फाइल की सामग्री को स्क्रीन भरकर देखने के लिए क्या आदेश दिया जाता है  – more

जो व्यक्ति फाइल का निर्माण करता है, उसे कहा जाता है – फाइल ओनर

किसी डिस्क की सबसे ऊपर की डायरेक्ट्री को क्या कहा जाता है – ROOT

किसी नई या पुरानी फ्लॉपी को MS-DOS पर कार्य करने के लिए तैयार करने के लिए किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है  – FORMAT

वर्ड डॉक्यूमेन्ट में कर्सर के बाएँ को डिलिट करने के लिए कौन-सी की प्रयुक्त करते है  – बैकस्पेस बटन का 

टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ मे जाने के लिए कौन सी कुंजी(की)  दबाए जाते है  – होम

किसी डॉक्यूमेण्ट को सेव करने के लिए प्रयोग किया जाता है – Ctrl +S

उपयोगकर्ता डॉक्युमेण्ट को जो नाम देता है, उसे कहते है  – फाइल नेम

सभी वर्ड डॉक्युमेण्टों के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होता है  – .FLL

 एक पेज का अन्त तथा दूसरे पेज का प्रारम्भ…..द्वारा दिखाया जाता है – पेज ब्रेक

प्रिण्ट के लिए कौन-सी मेन्यू सलेक्ट किया जाता है  – फाइल का 

A4 साइज पेपर किस साइज (Size) का होता है  –  210 × 297 mm

 

प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टि से इस अध्याय से भी प्रश्न पूछे जाते है

कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न  भाग -02 Click here

Computer Practice Set -03  Click here

प्रमुख कम्प्यूटर से सम्बन्धित संक्षिप्त अक्षर  Click here

कम्प्यूटर से महत्वपूर्ण 200 प्रश्न Click here 

भौतिक विज्ञान से महत्वूर्ण प्रश्न भाग-02   Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करे।

इसका पी.डी.एफ. प्राप्त करे हमारे टेलीग्राम चैनल से

 

error: Content is protected !!