इस अध्याय में हम प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानिए Important questions related to lighting
इसे आप एक बार ध्यान से पढ़े और नोट्स भी बना लिजिए । इस अध्याय में हम केवल प्रकाश से ही प्रश्न के बारे में जानगे।
प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते है – फोटॉन
किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है – ग्रोमाल्डी ने
सूर्य ग्रहण घटित होता है – पूर्णिमा के दिन
पानी से भरे किसी वर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोडा उठा हुआ प्रतीत होता है – प्रकाश के अपवर्तन के कारण
जल के अन्दर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर उठी हुई दिखायी देती है – प्रकाश के अपवर्तन के कारण - प्रकाश विद्युत प्रभाव का प्रतिपादन किसने किया – आइन्सटीन ने
कौन-सा सिद्धांत प्रकाश के तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है – व्यतिकरण का सिद्धांत
प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है – अनुप्रस्थ तरंगे
चन्द्रग्रहण तब होता है जब – चन्द्र और पृथ्वी के बीच सूर्य हो
आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है – प्रकीर्णन के कारण
वायुमण्डल में प्रकाश का विसरण का कारण है – धूलकण
समुद्र नीला प्रतीत होता है – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
अन्तरिक्ष यात्री को बाह्रा आकाश कैसा दिखाई पड़ता है – काला
उगते हुए डुबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि – लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देती है – प्रकीर्णन के कारण
इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है – लाल रंग का
खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि – इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
पीछे के दृश्य को देखने के लिए मोटर चालक किस दर्पण का प्रयोग करते है – उत्तर दर्पण का
दाँत का डॉक्टर का दर्पण होता है – अवतल दर्पण
कार की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है – परवलयाकार अवतल का
दाढ़ी बनाने के लिये कौन-सा दर्पण प्रयोग में लाते है – अवतल दर्पण का
पेरिस्कोप बनाने में कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है –समतल दर्पण का
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होती है -व्यक्ति की ऊँचाई की आधी
प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है – तरंगदैर्ध्य द्वारा
यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा – काला
जब प्रकाश के लाल ,हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है,तो परिणामी रंग होगा – सफेद
तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है – प्रकाश तरंग
दृश्य प्रकाश की तरंगदैर्ध्य परास है – 4000 से 8000 ऐंस्ट्रम
लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है – प्रदीप्ति
दूरबीन का आविष्कार कौन थे – गैलीलियो - किस घटना के आधार पर प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि होती है – ध्रुवण
प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते है – प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया था – रोमन ने
हीरा चमकदार दिखायी देता है – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
इन्द्रधनुष कितने रंग दिखाता है – सात - दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेंस
जरा दृष्टि दोष के उपचार के लिए कौन-सा लेंस प्रयुक्त होता है – बेलनाकार लेंस
मायोपिया से तात्पर्य है – निकट दृष्टि दोष
हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ है – दूर दृष्टि दोष
दूरबीन क्या है –दूर की वस्तु देखने का यंत्र
घड़ी साज घड़ी के बरीक पुर्जों को देखने के लिए किसका उपयोग करता है – आवर्द्धक लेंस का
लैम्बर्ट नियम किससे सम्बन्धित है – प्रदीप्ति
प्रकाश का तंरग सिद्धांत किसने द्वारा प्रस्थापित किया गया – हाइगेन्स के द्वारा
प्रकाश एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय तरंग है, यह सर्वप्रथम किसने बताया – मैक्सवेल ने
पेट अथवा शरीर के अन्य आंतरिक अंगों के अन्वेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक एण्डोस्कोपीय आधारित है – पूर्ण आन्तरिक परावर्तन परिघटना पर
प्रकाश वर्ष की इकाई है – दूरी का
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है – किरीट (कोरोना)
तारे किस कारण टिमटिमाते नजर आते है – अपवर्तन के कारण
लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर दिखाई देगा – हरा
प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है – तरंगदैर्ध्य द्वारा
वायु का बुलबुला जल में कैसा व्यवहार करता है – अवतल लेंस के भाँति
अवतल लेंस किस प्रकाश का प्रतिबिम्ब बनाता है – आभाषी प्रतिबिम्ब
लेन्स की क्षमता का मात्रक होता है – डायोप्टर
धूप के चश्मे की क्षमता होती है – शून्य डायोप्टर
एक उत्तल लेन्स को जब पानी में डुबाया जाता है तो उसकी क्षमता – घट जाती है
श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है – सात
प्राथमिक रंग कौन-कौन से है – लाल, हरा व नीला
श्वेत प्रकाश का अपने विभिन्न रंगों से अलग होने की क्रिया को कहते है – वर्ण विक्षेपण
मनुष्य की आँख में प्रकाश तंरगे किस स्थान पर स्नायु उद्धेगों में परिवर्तित होती है – रेटिना पर
S.I. इकाई में लेंस की शक्ति की इकाई होती है – डायोप्टर
विकिरण की कण प्रकृति की पुष्टि किससे की जाती है – प्रकाश वैद्युत प्रभाव
फोट्रॉन किसकी मूलभूत इकाई है – प्रकाश का
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया था – नोल और रूस्का ने
धूप के चश्मे का पावर होता है – शून्य डायोप्टर का
विद्युत चुम्बकीय तरंग एवं प्रकाश तरंग के वेग होते है – बराबर
आइसटीन के E – mcस्कैवयर समीकरण में सी घोतक है – प्रकाश वेग का
निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है – अवतल लेन्स
यदि कोई व्यक्ति निकट की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा – दूर दृष्टि दोष
लेजर अथवा किसी अऩ्य सशक्त प्रकाश स्त्रोत से निकली दो प्रकाश किरणों के व्यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिम्ब बनाने से सम्बद्ध से संवृत्ति कहलाता है – होलोग्राफी
इसे भी जाने → भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
2 thoughts on “प्रकाश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न”
Comments are closed.