पाइप तथा टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ

मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में हम अंकगणित के एक महत्वपूर्ण टॉपिक पाइप तथा टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ

से सम्बन्धित 15 प्रश्न टेस्ट देगे ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं

के लिए महत्वपूर्ण है।

पाइप तथा टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ

पाइप तथा टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ
पाइप तथा टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ

1. एक नल किसी हौज को 25 मिनट में भर सकता है और दूसरा 50 मिनट में खाली कर सकता है । यदि दोनों नल  एक साथ खोल दिए जाएं, तो हौज भरेगा ?

 
 
 
 

2. यदि एक टंकी में लगे  दो पाइप एक साथ कार्यरत हो तो टंकी 12 घंटे में भर जाती है। यदि  एक पाइप दूसरे से 10 घंटे  जल्दी भरे, तो दूसरा पाइप टंकी को भरने में कितना समय लेगा ?

 
 
 
 

3. दो नल किसी टैंक को क्रमशः 10 घंटे और 15 घंटे में भरते है, और तीसरा नल 8 घंटे में उसे खाली करता है । यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाएं, तो कितने घंटों में टैंक पूरा भर जाएगा ?

 
 
 
 

4. यदि 15 मिनट में टंकी का 3/16 भाग भर जाता है तो शेष टंकी कितने समय में भरेगी ?

 
 
 
 

5. दो  पाइप क्रमशः 40 मिनट और 30 मिनट में एक टैंक को भरते है और एक तीसरे पाइप 20 मिनट में उसे खाली कर सकता है । सभी तीनों पाइपों को एक साथ खोलें तो , कितने समय में टैंक भरेगा ?

 
 
 
 

6. यदि एक मिनट में कुंड का 3/5 भाग भरा जाता है तो कुंड के शेष भाग को भरने में और कितना अधिक समय लगेगा ?

 
 
 
 

7. दो पाइप क्रमशः 20 मिनट और 30 मिनट में एक टंकी को भर सकते हैं। यदि दोनों पाइप एक साथ इस्तेमाल किए जाते है, तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा ?

 
 
 
 

8. दो नल एक साथ एक पानी की टंकी को 4 घंटे में पूरा भरते हैं, यदि एक नल अकेला उसे 6 घंटे में भरता है, तो दूसरा नल उस टंकी को भरेगा ?

 
 
 
 

9. एक कार का ईंधन संकेतक ईंधन टंकी पूरी भरे होने पर टंकी का 1/5 दर्शाता है । जब टंकी में ईंधन 22 लीटर और भरा जाता है , तो संकेतक तीन-चौथाई भरा दर्शाता है । ईंधन टंकी की कुल क्षमता कितनी है ?

 
 
 
 

10. एक पाइप 1 मिनट में बाल्टी के 3/7 भाग को भरता है।  बताएं कि शेष बाल्टी को भरने में में कितना समय लगेगा ?

 
 
 
 

11. एक पाइप 10 ली./से. से बहते हुए एक टंकी को दो घंटे में भर सकता है। यदि टंकी की मध्य-ऊँचाई पर एक छेद है जिसमें से 5 ली./से. रिसाव होता है, तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा ?

 
 
 
 

12. यदि दो नल A  और B एक हौज को क्रमशः 28 और 42 मिनट में भरते है । तीसरा नल  C इस हौज को 42 मिनट में खाली करता है । यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाए, तो हौज भरने में कितना समय लगेगा ? 

 
 
 
 

13. जल से पूरे भरे बर्तन का वजन 16.5 किग्रा है । जब बर्तन 1/4 भाग भरा है उसका वजन 5.25 किग्रा है । खाली बर्तन का वजन क्या है ?

 
 
 
 

14. पाइप  A  व B  एक टैंक को क्रमशः 10 घंटे  व 15 घंटे में भर सकते हैं । तीनों एक साथ उसे भर सकते है ?

 
 
 
 

15. तीन नल A , B और  C एक टंकी को 12 घंटे में भर सकते है। तीनों को एक साथ खोल दिया जाता है  तब 4 घंटों के बाद  C को बंद कर दिया जाता है  तथा  A  और B शेष भाग को 14 घंटे में भर देते हैं ।  C अकेले खाली टंकी को भरने में कितना समय लेगा ? 

 
 
 
 

16. दो पाइप एक टंकी को क्रमशः 15 एवं 12 घंटो में भर सकते है जबकि एक तीसरा पाइप इसे 20 घंटों में खाली कर सकता है। यदि टंकी खाली है तथा सभी तीनों पाइपों को खोल दिया जात है, तो टंकी भर जाएगी ?

 
 
 
 

Question 1 of 16

 

इसे भी जाने 

काम समय  ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

मैथ्स ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप MENU  विकल्प का चुनाव करें । 

error: Content is protected !!