आइये हम जानते है पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न आप जानते ही होगे कि पर्यावरण अध्ययन से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न
पूछे जाते है जैसे C TET, UP TET, UK TET, MP TET, CH TET B TET, JTET, R TET, P TET, H TET सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्न
पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
ध्वनि प्रदूषण का मापन किस इकाई द्वारा किया जाता है – डेसिबल के द्वरा
किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है – यू आकार की घाटी
कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है – सुवर्णरेखा
आप पढ़ रहे है → पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
परिकल्पना को बार -बार परीक्षण करने से गलत नहीं पाया जाता है, तो वह है एक – सिद्धांत
मध्य प्रदेश में कौन-सा शहर झीलों का शहर कहलाता है – भोपाल
कौन-सा सागर यूरोप को अफ्रीका से अलग करता है – भूमध्य सागर
अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस कब मनाया जाता है – 16 सितम्बर को
किसी खाद्य श्रृंखला में शाकाहारी होते है – प्राथमिक उपभोक्ता
पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते है – जैव- भू-रासायनिक चक्र
संकटग्रस्त जन्तु दैत्याकार पान्डा पाया जाता है- चीन में
किस गैस के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई – मिथाईल आइसोसायनेट
टाइटन किस ग्रह का प्राकृतिक उपग्रह है – शनि का
भारत का भूगोल ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट भाग -03 Click here
कौन-सी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है – कैक्टस
गिर वन्य जीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है – गुजरात (शेर के प्रसिद्ध)
किस देश में क्रिसमस का त्योहार गर्मियों में मनाया जाता है – ऑस्ट्रेलिया में
कौन-सी बायो-डीजल की फसल है – जट्रोफा
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था – 1986 ई. में
संयुक्त राष्ट्र का प्रथम मानव पर्यावरण सम्मेलन कब हुआ था – 5 जून, 1972 में स्टाकहोम में।
भू-मण्डलीय तापन का कारण है – कार्बन डाईऑक्साइड में वृद्धि
किसमें सर्वाधिक जैव-विविधता पायी जाती है – उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वर्षा वन बायोम
वायुमण्डल की कौन-सी परत प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है – समताप मण्डल
गंगा एक्शन प्लान को लाने का उदेश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है – जल की गुणवत्ता
प्लेग है – जीवाणु जनित बीमारी
आप पढ़ रहे है पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न जो विगत परीक्षाओं में बार -बार पूछे गये है
महासागरों में कौन सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – सोडियम क्लोराइड
राज्य सभा में होने वाली सभाओं की अध्यक्षता कौन करता है – उप राष्ट्रपति
किस मिट्टी का विस्तार भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर है – जलोढ़ मिट्टी
नोट – जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here
जो शाकाहारी जन्तु भोजन के लिए हरे पेड़- पौधों पर निर्भर रहते है – प्रथम चरण उपभोक्ता
पर्यावरण शिक्षा में समस्या समाधान विधि का गुण है – लक्ष्य केन्द्रिय विधि, सर्जनात्मक विधि, चयनात्मक विधि
भूकम्प की तीव्रता नापने के यंत्र को क्या कहते है – सीस्मोग्राफ
सूर्य से निकटतम ग्रह कौन है – बुध
इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है – जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तन्त्र
मानव विकास के क्रम में दो पैरों पर चलने का सबसे बड़ा लाभ है – हाथ स्वतंत्र रूप से मस्तिष्क की आज्ञानुसार कार्य कर सकते है
किसी पारितत्व में तत्वों का चक्रण कहलाता है – जैव-भू-रासायनिक चक्र
गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है – गुजरात में
चिपको आन्दोलन के प्रणेता है – सुन्दर लाल बहुगुणा
इन्सुलिन की रासायनिक प्रकृति है – प्रोटीन
पौधों में अर्धसूत्री विभाजन होता है – पराग कोष में
जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता है – शाकाहारी
ज्वर नियंत्रण में आमतौर पर सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली औषधि है – पैरासीटामोल
मानव रुधिर वर्ग की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने किया था – लैण्डस्टीनर ने
दही निर्माण हेतु सूक्ष्मजीवी उत्तरदायी है – लैक्टोबैसिलस
प्याज, आलु, अदरक है – तना
वायुदाब नापने वाला यन्त्र किस नाम से जाना जाता है – बैरोमीटर
बीटी कपास है – एक ट्रांसजेनिक पौधा
कौन-सा वायुणमण्डलीय प्रदूषक अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है – सल्फर डाई ऑक्साइड गैस
कौन-सा रसायन आम पकाने में प्रयोग होता है – कैल्शियम कार्बाइड
पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है – जाइलम
आप जानते है → भारत में आर्यों का आगमन कैसे हुआ Click here
वायुण्डल में 99% पर किन दो गैसों का विस्तार है – ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन
पर्यावरण अध्ययन में शैक्षणिक भ्रमण का मूल उद्देश्य है – छात्रों के लिए प्रत्यक्ष अनुभव
कार्यकीय रूप से शुष्क मिट्टी की क्या विशेषता है – मिट्टी में लवण सान्द्रता अधिक होगी
चलने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते है – चुनकर चरना
भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी का नाम है – माउण्ट के -2
प्राथमिक स्तर पर शिक्षण की खेल विधि आधारित है – शिक्षण विधि का सिद्धांत
वायुणमण्डल की सबसे निचली परत का क्या नाम है – क्षोभमण्डल
विटामिन सी की कमी से होने वाली बीमारी का क्या नाम है – स्कर्वी
भारत की प्रथम महिला आईपीएस अफसर कौन है –किरण बेदी
पृथ्वी के वातावरण की किस सतह मे ओजोन परत पाई जाती है – स्ट्रेटोस्फीयर
असोम का प्रसिद्ध एक सींग वाले गैण्डे वाला वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है – काजीरंगा
दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे लम्बा दिन किस दिन होता है – 22 दिसम्बर को
बिहू भारत के किस राज्य का लोकनृत्य है – असोम
खाद्य श्रृंखला के परस्पर समूह को कहा जाता है – खाद्य जाल
सिख धर्म के संस्थापक कौन थेे – गुरु नानक देव
वाइरस संक्रमण से होने वाला रोग है – जुकाम
भारत में कृषि को प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है – वृष्टि
वायुमण्डल की सबसे ठण्डी परत कौन -सी है – मध्यमण्डल
भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत हुई – 1973 में
आप भी पढ़े – पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here
किस राज्य में गल्फ ऑफ मन्नार मैरीन राष्ट्रीय पार्क स्थित है – तमिलनाडु में
जनगणना 2011 के अनुसार भारत में लिंगानुपात है – 940 : 1000
पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन से कौन-सा राज्य जुड़ा हुआ है – उत्तराखण्ड
जीवों के व्यवहार का अध्ययन किया जाता है – इथोलॉजी
समुद्री शैवाल किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है – आयोडीन
शैक (लाइकेन ) है एक – सहजीवी
सी.एन.जी. का ईंधन के रूप में किसमें इस्तेमाल होता है – वाहनों एवं उद्योगो में
पृथ्वी पर पहुँचने से पहले ओजोन परत किन किरणों को अवशोषित करती है – पराबैंगनी किरणें
चमगादड़ स्तनधारी है , क्योंकि वह – बच्चे देता है
कृत्रिम वर्ष के लिए मेघबीजन के लिए प्रयुक्त रसायन है – सिल्वर आयोडाइड
बायोडीजल तैयार किया जाता है- जैट्रोफा में
विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है – 16 सितम्बर को
किस जनपद में चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
झूम खेती होती है – मेघालय में
शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है – कार्बन डाइऑक्साइड का
लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्कोपिक लवण
विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारक है – वाहनों के निकली गैसें
धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है – अयस्क
इन्हें भी जाने – रसायन विज्ञान ऑनलाइन क्वीज भाग -05 Click here
पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते है – कार्बन डाई ऑक्साइड
भूकम्प मापा जाता है – रिक्टर पैमाने में
महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है – ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना
वातावरण में अत्याधिक हानिकारक सल्फर मिश्रित गैस है – सल्फर डाई ऑक्साइड गैस
वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है- वृक्षों द्वारा
सूर्य के हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन-सा स्तर सुरक्षित रहता है – ओजोन परत
पारिस्थितिकी तन्त्र का उदाहरण है – तालाब
सी.एन. जी. संक्षिप्त रूप है – कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस का
महासागर पृथ्वी पृष्ठ के अधिकांश जगह आवृत्त किया है जो है लगभग – 3/4
स्टेलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट में निक्षेपण होता है – कैल्सियम कार्बोनेट का
भारत तथा दूसरे देशों में प्रदूषण को रोकने के लिए बनाए गए नियम… का प्रयोग रोकता है – प्लास्टिक के थैले
परम तापमान पैमाना कौन-सा है – केल्विन
हवा में उपस्थित ऑक्सीजन का प्रतिशत है लगभग – 21%
ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है – डेसीबल में
कौन-सा पक्षी कैक्टस पौधेे के काँटों के बीच अपना घोंसला बनाता है – फाख्ता
कुडुक कहाँ के लोगों की भाषा है – झारखण्ड की
वरली एक पारंपारिक कला का प्रकार है वरली नामक स्थान किस राज्य मे है – महाराष्ट्र में
हमारे देश में निम्नलिखित स्थानों मे से कौन-सा ठण्डा रेगिस्तान है – लद्दाख
कौन-सी बीमारी रूके या इकट्ठा हुए पानी से हो सकती है – मलेरिया
कौन सा पक्षी काफी हद तक अपनी गर्दन को पीछे तक घुमा सकता है – उल्लू
ब्रेल लिपि में , मोटे कागज पर उभरे हुए बिन्दु बने होते हैं। यह लिपि आधारित होती है – 6 बिन्दुओं पर
कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है – कौआ
EVS मे किसी अच्छे गृहकार्य को मुख्यतः किस पर केन्द्रित होना चाहिए – विस्तारित अधिगम के लिए चुनौतियाँ और उत्तेजना
पक्षी अपनी गर्दन बहुत अधिक हिलाते है । इसका कारण है कि – पक्षियों की आँखों की पुतली घूम नहीं सकती
अल-बिरूनी जिस देश से आया उसका नाम है – उज्बेकिस्तान
किसके नेतृत्व में चिपको आन्दोलन को बल मिला – सुंदर लाल बहुगुणा
कथक किस क्षेत्र का शास्त्रीय नृत्य है – केरल
आप को यह अवश्य पढ़ना चाहिए – Top GK/GS प्रश्न Click here
पौधों में प्रकाश-संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है – लाल
भारत में फलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है – आम का
पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य से है – उत्तराखण्ड
हमारे पर्यावरण में किस गैस का सबसे अधिक सान्द्रण है – नाइट्रोजन
हमारे देश में वन महोत्सव दिवस मनाया जाता है – 1 जुलाई को
वायु प्रदुषण का कारण है – धुआँ
71% पृथ्वी का तल ढका हुआ है – जल से
विश्व में जल संकट का प्रमुख कारण है – नगरीकरण
राष्ट्रीय गीत के रचयिता है – बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
भारत में प्रथम बायोगैस संयन्त्र कहाँ स्थापित हुआ – पिलानी
पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है – तालाब
अधिकतम पेड़-पौधे पाए जाते है – स्थलमंडल में
अन्य मृत जन्तुओं पर जीवन निर्वाह करने वाली प्राणी को कहा जाता है – स्कैंवेंचर
कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था पूरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा को देखभाल करती है – WWF (World Wide Fund)
लवण जो जल का अवशोषण करता है, कहलाता है – हाइग्रोस्कोपिक लवण
महासागर पृथ्वी पृष्ठ के अधिकांश जगह आवृत्त किया है जो लगभग है – 2/3
स्टेलेक्टाइट एवं स्टेलेग्माइट में निक्षेपण होता है – कैल्शियम कार्बोनेट का
पेड़-पौधे प्रदूषण को घटाते हैं क्योंकि वे अवशोषण करते है – कार्बन डाइआक्साइड
विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन एक कारण है – वाहनों से निकली गैसे का
महासागरों में जल स्तर वृद्धि का कारण है – ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना
हवा में उपस्थिति ऑक्सीजन का प्रतिशत है लगभग – 21%
किस राष्ट्रीय उद्यान को पूर्व हेली राष्ट्रीय उद्यान कहां जाता है – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
क्वाशरकोर नामक रोग …. की कमी से होता है – प्रोटीन
वन्य प्राणी सप्ताह प्रतिवर्ष मनाया जाता है – अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में हरे पौधों द्वारा बाहर निकलने वाली गैस है – ऑक्सीजन
चावल की पॉलिश करने पर कौन सा विटामिन नष्ट हो जाता है – थायमिन
लौंड एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते है – फूल
ऊर्जा का अप्रदूषकीय स्त्रोत है – सौर ऊर्जा
अवश्य देखें – प्रमुख राज्य के प्रसिद्ध लोकनृत्य Click here
कार्बन डेटिंग विधि प्रयुक्त की जाती है – वस्तु की आयु ज्ञात करने में
अम्लीय वर्षा से ऐतिहासिक इमारतों तथा मूर्तियों का संक्षरित (क्षरण) होना कहलाता है – ल्टोन लेप्रीसी
स्पर्श गंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य है – गंगा का स्वच्छता
मिनामाटा रोग प्रदूषण जनित रोग है, जो परिणाम है – औद्योगिक पारा उपशिष्ट को पानी छोड़ने का
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर, वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु संस्था है – IUCN
संरक्षण या विनाश पुस्तक के लेखक है – सरला बहन
क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य है – राजस्थान
11 जुलाई को कौन सा दिवस मनाया जाता है – विश्व जनसंख्या दिवस
सन् 1992 में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बन्धित प्रथम पृथ्वी सम्मेलन किस शहर में हुआ – रियो-डि-जेनेरो में
यदि एक मेंढक एक टिड्डे को खाता है , तो ऊर्जा का स्थानान्तरण होगा – प्राथमिक उपभोक्ता से द्तीयक उपभोक्ता को
पृथ्वी पर कौन-सा पारिस्थितिक तन्त्र सबसे बड़ा है – समुद्र
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार है – वृक्षमित्र
जब ध्रुव से भूमध्यरेखा की ओर बढ़ते है, तब जैव विविधता है – बढ़ती है
सागरीय खरपतवार, महत्वपूर्ण स्त्रोत है – आयोडीन के
अपने पर्यावरण की स्वच्छता और शुद्धता का मूल्यांकन करना, प्रमुख उद्देश्य है – भावनात्मक क्षेत्र का
मोनाल उत्तराखण्ड के अतिरिक्त किस राज्य का पक्षी है – हिमाचल प्रदेश
चिपको आन्दोलन की जनक गौरा देवी द्वारा चिपको आन्दोलन किस गाँव से प्रारम्भ किया गया – रैणी गाँव
भारत के किस क्षेत्र में अधिकतम भूंस्खलन की घटनाएं होती है –हिमालय
पृथ्वी की सतह का कितना प्रतिशत भाग जल से घिरा हुआ है – 71%
रेड डाटा बुक सम्मिलित है – विलुप्त हो रहे जीव
भारत में बाढ़ संबंधी चेतावनी जारी करता है – सिचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग
जल प्रदूषण अथवा जल जनित रोगों का एक उदाहरण निम्न में से कौन सा है – अतिसार
अंको के आधार पर किस पाठयक्रम (विषय वस्तु) की परीक्षा नहीं की जा सकती है – स्वास्थ्य, योगा, संगीत
मानव निर्मित या मानव जनित आपदा का उदाहरण है – रासायनिक आपदा
शारदा एक्ट का सम्बन्ध किससे है – बाल-विवाह से
बच्चे को समाजीकरण का पहला पाठ कहाँ से प्राप्त होता है – परिवार से
चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग है – प्लेग
हमारे शरीर के किस अंग के द्वारा अमोनिया को यूरिया में बदला जाता है – यकृत
भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है – मोर
बिहार के निवासियों का मुख्य भोजन है – चावल
भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लम्बी नदी है – नर्मदा
छात्रों मे रटने की प्रवृत्ति रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए – वस्तुनिष्ठ
जल मंदिर का संब्ध निम्न में से किससे है – जैन धर्म से
विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है – 3 दिसंबर
रोनाल्ड रॉस का संबंध निम्न में से किससे है – मलेरिया से
गुरूत्वाकर्ण बल की अनुपस्थिति में वस्तु का भार निम्न में से क्या होगा – भारहीन
सुश्री मेधा पाटेकर का संबंध किससे है – पर्यावरण संरक्षण से
ग्रीष्म ऋतु हेतु सर्वोत्तम वस्त्र है – सूती
रक्ता का थक्का बनने में सहायक है – विटामिन के
आप जानते है -विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी और उनकी मुद्रा Click here
पर्यावरण शिक्षण की प्रभावशाली विधि है – प्रयोगशाला
तम्बाकू की आदद किससे होती है – निकोटीन
भारत मे लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है – 21 वर्ष व 18 वर्ष
राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय है – कृषि
ठगी अथवा अनुचित व्यापारिक व्यवहार होने पर हमे शिकायत करनी चाहिए – उभोक्ता संरक्षण मंच को
संसार में अधिकतम ट्यूबवेल किस देश मे हैं –भारत
गणगौर का त्योहार मनाया जाता है – चैत्र शुक्ल तीज को
राजस्थान में झीलों की नगरी है – उदयपुर
कश्मीरी चोगा कहलाता है – फिरन
पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती है – ठोस
ऊर्जा का नवीकरण स्त्रोत है – पौधे
सौर सैल द्वरा किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है – प्रकाश ऊर्जा
हवा में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है – नाइट्रोजन
वातावरण के अनुरूप पौधों एवं जन्तुओं में पाये जाने वाले शारीरिक लक्षणों को कहते है –अनुकूलन
हमारे राज्य की पक्षी – अभयारण्य किस जिले मे स्थित है – भरतपुर
छोटी माता एवं रेबीज रोग का कारण होता है – वायरस
जलीय जन्तुओं में श्वसन होता है – गलफड़ों द्वारा
राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम निकाला जाता है – बाड़मेर
डचिगम राष्ट्रीय उद्यान है – जम्मू एवं कश्मीर में
प्रोचेक्ट टाइगर कब लागू हुआ – 1973 में
समुद्र का कितना प्रतिशत जल पीने योग्य है – 0.65%
हरित गृह प्रभाव के द्वारा पृथ्वों पर कौन-सा रैडिएशन होता है – इन्फ्रारेड रेडिएशन
श्वेत फेफड़ा कैंसर होता है – टेक्सटाइल से
इतिहास में पहली परमाणु दुर्घटना हुई – 6 अगस्त, 1945 में
शान्त घाटी जिस राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है, स्थित है – केरल में
भारत में कितने प्रतिशत भूमि पर वन है – 19.47%
दस प्रतिशत नियम दिया गया – लिण्डमान द्वारा
प्रतिवर्ती क्रिया में प्रतिवर्ती चाप निम्न द्वारा बनता है – मस्तिष्क → मासंपेशी→ मेरुरज्जु
जर्मनी के एकीकरण के पीछे किसका दिमाग था – बिस्मार्क
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या घनत्व है – 382
माओवादी आक्रमण के कारण समाचारों में रहा दांतेवाड़ा अवस्थित है – छत्तीसगढ़ में
जनसंख्या, मानव पूँजी बन जाती है जब निवेश किया जाता है – शिक्षा में, प्रशिक्षण में, स्वास्थ्य सुविधाओं में
जैविक पर्यावरण में शामिल है – उत्पादक, उपभोक्ता, अपघटक
कोंकण रेल सीथे जोड़ती है – मंगलौर और मुंबई को
मादा मच्छर रक्त चूसने का कार्य क्यों करती है – अण्डे देने के लिए
पत्तियों में हरे रंग की उपस्थिति निम्न मे से किस कारण से है – क्लोरोफिल
वर्षा के होने से निम्न मे से किसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है – वाष्पीकरण और संघनन दोनों की
सूर्य का द्रव्यमान लगभग बना होता है – 0.97 प्रतिशत ऑक्सीजन में
वर्षा जल संचयन का सबसे प्रमुख उपयोग है – सिंचाई
चांगपा जनजाति पाई जाती है – लद्दाख में
ध्वनि ज्यादा तेजी से चलती है – लकड़ी में
कौन-सी गैस वायुमण्डल के तापमान को बढ़ाने में उत्तरदायी मानी जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
कुनैन नामक दवाई प्राप्त होती है – सिनकोना के पौधेे से
फारेनहाइट पैमाने पर पानी का क्वथनांक…. होता है – 212
वस्तुएं जो मानवीय नेत्रों के लिए अदृश्यमान होती है आमतौर पर देखी जा सकती है – अल्ट्रावायलेट प्रकाश
पृथ्वी पर ऊर्जा का चरम स्त्रोत है – सूर्य
Note – भारतीय रेलवे द्वारा पूछे गए GK/GS के महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
किस सिंचाई प्रणाली से सर्वाधिक जल संरक्षण होता है – बूँदे सिंचाई
कीटभक्षी पादप जिस मृदा पर उगते है, उसमें कौन-सा तत्व नहीं होता है – नाइट्रोजन
प्रकाश संशलेषण क्रिया में पादपों द्वारा वातावरण से कौन-सी गैस अवशोषित की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
श्रमिक मधुमक्खी अन्य मक्खियों को भोजन के स्त्रोत की दिशा ज्ञात कराती है – नृत्य के द्वारा
आप हमारे वेबसाइड पर प्रतिदिन करंट अफेयर्स पढ़े सबसे पहले ।
इसी तरह की और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड़ पर विजिट करते रहिए ।
और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये । किसी भी विषय का विस्तृत में पढ़ने के लिए Menu विकल्प का चुनाव करें।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।