पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download

इस अध्याय में हम पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न जानगें जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते है।

इस अध्यय में कम से कम 1000 प्रश्न देखेंगे जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है।

आइये देखते है पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download और इसका पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कीजिए ।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download
  • ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी → जोसेफ फोरियर ने 
  • पारितन्त्र शब्द का प्रथम प्रयोग 1935 में किसके द्वरा किया गया था → टान्सले
  • समुद्री घास निम्नलिखित तत्व का मुख्य तथा महत्वपूर्ण स्त्रोत है  – आयोडीन का
  • भारत में हरित क्रांति का श्रेय किसको जाता है → डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को
  • एम.एस. स्वामीनाथन एक है → कृषि वैज्ञानिक थे
  • इकोलॉजी (पारिस्थितिकी) शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने दिया था  → ई. हैकल ने
  • कौन एक हरित गृह गैस नहीं है → ऑक्सीजन
  • डीजल, मोम, ग्रीस और कोयला में से क्या पेट्रोलियम से प्राप्त  नहीं होता  → कोयला
  • सबके लिए सतत ऊर्जा दशक पहल है → संयुक्त राष्ट्र संघ का 
  • विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति किसके तट के निकट पायी जाती है → ऑस्ट्रेलिया
  • राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान(नीरी) कब और कहाँ स्थापित किया गया → 1958, नागपुर में
  • ऊपरी वायुमण्डल की ओजोन परत का क्षरण किससे हो रहा है → क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
  • जैविक एवं अजैविक संघटकों के मध्य बिचौलिया का कार्य करते है → वियोजक
  • पारिस्थितिकी पदछाप के माप की इकाई है → भूमंडलीय हेक्टेयर
  • चिपको आन्दोलन किससे सम्बन्धित है → वृक्षों से
  • बायोगैस (गोबर गैस) का मुख्य घटक है → मीथेन
  • अवश्य पढ़े → महत्वपूर्ण पुस्तके और उनके लेखक Click here
  • विश्व का एकमात्र प्लवी राष्ट्रीय पार्क स्थित है → मणिपुर में
  • छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अरण्य क्षेत्र किस वन का है  → मिश्रित वन
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एण्ड एनवायरमेंट  का मुख्यालय कहाँ है → नई दिल्ली में
  • भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ → 1972 में
  • कार्बन क्रेडिट की संकल्पना किससे उद्भूत हुई है → क्योटो प्रोटोकाल
  • अम्ल वर्षा किसके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है → नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड के द्वारा
  • विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है → 5 जून 
  • कौन-सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थाने पद्धति नहीं है → वानस्पतिक उद्यान
  • प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधन अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संघ द्वारा प्राकाशित रेड डाटा बुक में सम्मिलित की जाती है →
  • केवल संकटग्रस्त पौधों  एवं पशु जातियों की सूची
  • भूमिजल को दूषित करने वाला  अजैविक प्रदूषक है → आर्सेनिक
  • ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय स्थित है → एम्सटर्डम में
  • पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है यह किस आंदोलन का नारा था → चिपको आंदोलन का
  • चिपको आंदोलन उत्तरांचल के किस जिले में प्रारम्भ हुआ था → चमोली में
  • टाइगर राज्य किस राज्य को घोषित किया गया  है → मध्य प्रदेश को
  • मेघा पाटकर कौन है → सामाजिक कार्यकर्ता
  • राष्ट्रीय गंगा नदी  बेसिन प्राधिकरण का गठन कब किया गया है → 2009 में
  • अण्टार्कटिका में भारत के तृतीय शोध केंद्र का नाम है → भारती
  • एजेण्डा -21 में कितने समझौते है → 04
  • अण्टार्कटिका में भारत के पहले एवं दूसरे शोध केन्द्र का क्या नाम है → दक्षिण गंगोत्री, मैत्री
  • पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था → रियो-डि-जेनेरियो (ब्राजील मे)
  • भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ → 1986 में
  • इसे भी जाने आप → विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी और मुद्रा जाने Click here
  • केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है → जोधपुर (राजस्थान में)
  • डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले में की जा रही है → धार (मध्य प्रदेश)
  • भारत का राष्ट्रीय स्तनी है → बाघ
  • भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का क्या प्रतिशत है → 20.7%
  • एशियाई बब्बर शेर का निवास कहाँ है → गिर वन, गुजरात
  • ऐगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया → 1937 में
  • कौन सा भारतीय वैज्ञानिक यूनेप द्वरा फादर ऑफ इकोनॉमिक इकोलॉजी कहा जाता है → एम.एस. स्वामीनाथन को
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है → गंगा की डॉल्फिन
  • मौसम विज्ञान सम्बन्धी प्रेक्षण के लिए किस गैस को गुब्बारे के भरने में उपयोग में लाया जाता है → हीलियम
  • किस डाइनासोरस का कब्रिस्तान कहा जाता है → मोन्टाना को (पश्चिमी अमेरिका)
  • धूल प्रदूषण को रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष है → सीता अशोक
  • क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है → जलवायु परिवर्तन से
  • ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है → गैसों के वायुमंडल मे जमा होने से पृथ्वी के वातावरण का गर्भ होना
  • भारत में प्रतिशत में अधिकतम वन क्षेत्र पाये जाते है → मिजोरम में 86%
  • पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है – नीलगिरि
  • प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा किस काम के लिए जाने जाते है → चिपको आंदोलन
  • राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है → नागपुर में
  • हरियाली योजना सम्बन्धित है → जल प्रबंधन से
  • पेरिस मे कौन सा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सम्पन्न हुआ है → 21 वाँ
  • किस पर्यावरणविद् को जलपुरुष के नाम से जाना जाता है → राजेन्द्र सिंह को
  • सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है → सिकुआ
  • भारत में जैव विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है → पश्चिमी घाट
  • भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण  है →जानवरों को दर्द निवारक देना (डिक्लोफेनेक सोडियम)
  • सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है → समुद्री
  • आप को पता है → भारत में प्रथम व्यक्तियों से सम्बन्धित 500 प्रश्न Click here
  • जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है → तालाब
  • इकोमार्क उन भारतीय उत्पादकों को दिया जाता है , जो → पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
  • जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्तारण होता है, वह है → मीथेन
  • भारत में कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है → सौर शक्ति
  • अपने प्रदूषकों के कारण कौन-सी नदी  जैविक मरुस्थल कहलाती है → दामोदर घाटी
  • भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है → आन्ध्र प्रदेश में (नागार्जुन श्रीशैलम)
  • भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता  है, वह है → अरुणांचल प्रदेश
  • इनडोर वायु प्रदुषण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रदूषक है → रेडॉन गैस
  • जेर्नेबिल दुर्घटना सम्बन्धित है → नाभिकीय दुर्घटना से
  • मांट्रियल प्रोटोकॉल किससे सम्बन्धित है → ओजोन परत के क्षय को रोकना
  • प्रकाश वोल्टीय सेल होता है → सौर सेल
  • वायुमण्डल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया है, वह कहाँ स्थित है → अंटार्कटिका के ऊपर
  • विश्व का प्रसिद्ध सेरेंगेती वन्य प्राणी अभयारण्य है → तंजानिया में
  • भारत में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी थी → 1985 में
  • मीथेन गैस उत्पादन वाला क्षेत्र हैै → धान का खेत
  • ग्रीन मफ्लर सम्बन्धित है → ध्वनि प्रदूषण से
  • स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है → लेड
  • वह कौन सा प्रथम भारतीय राज्य है जिसने प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग पर पूर्ण रोक लगा दी है → हिमांचल प्रदेश
  • पराध्वानिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके → ओजोन परत को
  • प्रसिद्ध क्रूगेर नेशनल पार्क स्थित है → दक्षिण अफ्रीका में
  • आप को पता भारत पर तुर्कों का आक्रमण कैसे हुआ  इसे भी जाने Click here
  • असम और नागालैण्ड के पहाड़ी वनों में पाया जाने वाला भारत का एकमात्र कपि है → गिबन
  • भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है → गुजरात
  • पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है → सौर ऊर्जा
  • वृक्षों में कौन पारिस्थितिकी मित्र नहीं कहा जाता है → यूकेलिप्टस को
  • दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है → इकोटोन
  • फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है → फ्रिऑन
  • कार्बन मोनो ऑक्साइड की विषाक्तता किसको प्रभावित करती है → रक्त के ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
  • नागालैण्ड के पर्वतीय क्षेत्र क्रमशः बंजर होते जा रहे है, उसका प्रमुख कारण है → झूम खेती
  • जैव उपचारण से तात्पर्य है → जीवों द्वरा पर्यावरण से विषैले पदार्थों का निष्कासन
  • कार्बन क्रेडिट का दृष्टिकोण किससे शुरू हुआ → क्योटो प्रोटोकॉल
  • भारत में मैंग्रोव (ज्वारीय वन) वनस्पति मुख्यतः पायी जाती है → सुंदरवन में
  • भारतीय संसद द्वरा जैव-विविधता अधिनियम पारित किया गया → दिसम्बर 2002 में
  • भारत वन्य जीवन के संदर्भ में उड्डयन वल्गुल (फ्लाइंग फॉक्स) क्या है → चमगादड़
  • रेड डाटा बुक अथवा रेड लिस्ट से सम्बन्धित संगठन है → आई. यू. सी. एन.
  • भारत का प्रथम तितली उद्यान कहाँ स्थित है → बन्नरघट्टा जैविक उद्यान , बंगलुरु में
  • माजुली, संसार की सबसे बड़ा नदी द्वीप किस राज्य में स्थित है → जोरहट, असम में
  • वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है → देहरादून में
  • मानव पशु विहार किस राज्य में है → असम में
  • इसे भी जाने → भारत का भूगोल टेस्ट सीरिज शुरु करें Click here
  • कौन प्रवाल विरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है → वैश्विक ऊष्मन
  • नागालैण्ड के पर्वतीय क्षेत्र क्रमशः बंजर होते जा रहे है , उसका प्रमुख कारण है → झूम खेती
  • भारत की नदियों में से किसे जैविक मरुस्थल कहते है → दामोदर को
  • हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है – डब्ल्यू. एम. एडम्स
  • मनुष्य के अंगों में से एक कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित होता है → आँख
  • ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है → एम्सटर्डम में
  • हवा मे जिस गैस की मात्रा सर्वाधिक है वह है → नाइट्रोजन
  • ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है → एम्सटर्डम में
  • क्लाइमेट शब्द किस  भाषा से लिया गया है → ग्रीक भाषा से
  • हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक  है – डब्ल्यू. एम. एडम्स
  • एकमात्र अभयारण्य है  जहाँ कश्मीरी महामृग पाया जाता है → दाचीगाम
  • साइलेंट वैली में दुर्लभ और नष्टप्राय पशु कौन-सा है → शेर की पूँछ जैसी मैकाक
  • मध्य प्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय पार्क किसलिए महत्वपूर्ण है → तेंदुआ एवं चीतल के लिए
  • मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा → मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे
  • केरल की मौन घाटी में क्या होता है → पादपों और प्राणियों की दुर्लभ प्रजातियाँ है
  • भारत में जीवमंडलों के आरक्षित  स्थलों की कुल संख्या है → 18
  • कहाँ आर्सेनिक द्वरा जल-प्रदूषण सर्वाधिक है → पश्चिम बंगाल में
  • क्या आप को पता है → खेल जगत से 500 प्रश्न अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न एक बार अवश्य पढ़े Click here
  • सुंदरी वृक्ष निम्नलिखित में से किसकी एक विशेष प्रकार की वनस्पति है → ज्वारीय वन की
  • नोबेल गैसों में कौन सी वायु में नहीं पायी जाती है → रेडॉन
  • भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ है → कोलकत्ता में
  • भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी → मिथाइल आइसोसायनेट
  • पृथ्वी पर अधिकांश ऑक्सीजन उत्पादित होती है → शैवालों से
  • काले वन पाये जाते है → जर्मनी में
  • हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है → बरगद
  • वन महोत्सव सप्ताह कब मनाया जाता है →1 जुलाई से 7 जुलाई तक
  • मृदा में उपस्थित जल की कुल मात्रा को कहते है → होलार्ड
  • विश्व में सर्वाधिक लवणता पायी जाती है → मृत सागर में
  • बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान स्थित  है → मध्य प्रदेश में
  • तोप चांची अभयारण्य कहाँ स्थित है → धनबाद (झारखण्ड में)
  • किसके क्षय होने में सबसे अधिक समय  लगता है → प्लास्टिस का थैला
  • लामालांग अभयारण्य कहाँ स्थित है → चतरा में (झारखंड में)
  • पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती है → पॉलीमर से
  • कंगेर घाटी राष्ट्रीय वन अवस्थित है → छत्तीसगढ़ में
  • अम्ल वर्षा होती है → कारखानों से
  • Note → अवश्य पढ़े → महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दिवस  Click here
  • औद्योगिक मलबे से सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है → चमड़ा उद्योग से
  • विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है → 22 मार्च को
  • अम्ल वर्षा के लिए  उत्तरदायी कारक है → सल्फर
  • टैगा वन विशिष्टता है → समशीतोष्ण क्षेत्र की
  • राष्ट्रीय समुद्री पार्क अवस्थित है → कच्छ की खाड़ी में
  • वन्य जीव अभयारण्य मे की है, वह अवस्थित है → केरल में
  • PMK VY योजना का संबंध किससे है → कौशल प्रशिक्षण एवं विकास से
  • कीवुल लेमजो राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है → मणिपुर में
  • समुद्री राष्ट्रीय  पार्क अवस्थित है → कच्छ की खाड़ी में
  • नर्मदा बचाओं आन्दोलन का संस्थापक कौन है → मेधा पाटेकर
  • जैव प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है → पतंनगर में
  • वनों की कटाई पर प्रतिबन्ध लगाने वाला दुनिया की पहला देश कौन बन गया है → नार्वे (ओस्लो)
  • कयाल है एक → केरल के लैगून
  • स्ट्रॉम्बोली है एक → जागृत ज्वालामुखी
  • अफीम का वानस्पतिक नाम क्या  है→ पैपैवर सोम्नोफेरम
  • इकोमार्क क्या है → पर्यावरण अनुकूली 
  • उत्तर प्रदेश में नवाबगंज पक्षी विहार स्थित है → उन्नाव जनपद में
  • मुदुमलाई वन्य प्राणी सेक्चुअरी किस राज्य में स्थित है → केरल
  • प्रसिद्ध टायलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है → पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में
  • उत्तर प्रदेश में प्रथम बायोटेक पार्क स्थापित किया गया है → लखनऊ में
  • सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान स्थित है → जम्मू-कश्मीर में
  • डॉब्सन इकाई का प्रयोग किया जाता है → ओजोन परत की मोटाई नापने के लिए
  • राजीव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है, श्रेष्ठतर योगदान के लिए → स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं  विकास
  • वर्ल्ड वाइल्ड फाण्ड का प्रतीक कौन सा जानवर है → ज्वाइंट पाण्डा
  • Note भारत मे प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान से सम्बन्धित प्रश्न Click here
  • पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को सबसे बड़ा खतरा है → विकिरण के कारण
  • किसे दक्षिण गंगोत्री के नाम से जाना जाता है → भारत का प्रथम अंटार्कटिका शोध केन्द्र
  • ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किये जाते है → पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए
  • राजाजी राष्ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है → एशियाई हाथी के लिए
  • बायोडीजल तैयार किया जाता है → जैट्रोफा से
  • वर्षा की मात्रा निर्भर करती है → वायुण्डल में नमी पर
  • भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारम्भ किया गया था → 1973 में
  • पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है → सूर्य-प्रकाश
  • कौन फारसी का प्रथम कवि था जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया → अमीर खुसरो
  • विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है → 22 मई को
  • प्रकाश संश्लेषण के दौरान हरे पौधे निम्न में से किसे सोख लेते है → कार्बन डाइऑक्साइड
  • भारत में पर्यावरण मंत्रालय किस वर्ष स्थापित किया गया था → 1985 ई. में
  • राष्ट्रीय जैव विविधता अथॉरिटी का मुख्यालय अवस्थित है → चेन्नई में
  • विश्व वन्यजीव निधि का शुभंकर क्या है → पांडा
  • जैव प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है → मेधा पाटेकर
  • किस प्लास्टिक पर जल एवं तेल नहीं चिपकता है  – टेफ्लान
  • भारत में ई-बेस्ट उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है  – महाराष्ट्र
  • संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम  नामक संस्था की स्थापना कब की गयी – 1972 में
  • भारत शासन ने पर्यावरण विभाग का गठन कब किया  – 1980 में
  • विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है – 5 जून को
  • यूनेस्को ने मानव तथा जीवमण्डल कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया  – 1991 में
  • संयुक्त राष्ट्र पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ था  – न्यूयॉर्क
  • विश्व की अधिकांश वर्षा किस तरह की होती है – पर्वतीय वर्षा
  • सूर्य से ऊर्जा का उत्सर्जन किस रूप में होता है – विद्युत विकिरण
  • सबसे लम्बी  तरंगे होती है  – रेडियो तरंगेवायुमण्डल की अशुद्धियों में से किसके कण आर्द्रताग्राही नाभिक बनाते है  – नमक के कणसागर की तली में रहने वाले जीवों को कहते है  – बेन्थममहासागरीय जल की औसत लवणता कितने प्रतिशत होती है  – 35%टर्की की वान झील की सर्वाधिक लवणता कितने प्रतिशत है  – 330%

    ग्रीन हाउस गैसों  की संकल्पना की थी  – जोसेफ फोरियर ने

    पृथ्वी की आयु का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग

    किसी स्थान के दीर्घकालीन मौसमी घटनाओं के औसत को क्या कहते है  – जलवायु

    विश्व पृथ्वी सम्मेलन , 1992 का आयोजन  किस शहर  में हुआ  – रियो ब्राजील

    राष्ट्रीय सौर मिशन के कार्यान्वयन का दायित्व किस मंत्रालय पर है  – नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

    मानव की कौन सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है  – कृषि

    खाना बनाने की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा प्रणाली कहाँ स्थापित है – माउंटआबु (राजस्थान)

    विश्व का सबसे बड़ा मैग्रोव है  – सुंदरबन

    भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है – 21%

इसे भी जाने और पढ़े आप ↓ ↓

प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज यहाँ से दे Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

विविध टेस्ट सीरिज शुरू करें Click here

  • पर्यावरण ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट  01  Click here

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download Click here

भारत का भूगोल नोट्स पी.डी.एफ. Click here

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी PDF Free Download Click here

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: