परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न

इस अध्याय में हम परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न Important questions of transport and communication जो परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस अध्याय से प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रश्न पूछे जाते है। जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

आइये जानते है  परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न

परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न

परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न Important questions of transport and communication
परिवहन एवं संचार के महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गयी → लॉर्ड डलहौजी

भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब बिछायी गयी थी → 1853 ई. में

देश की सबसे तेज चलने वाली  रेलगाड़ी कौन सी है → शताब्दी एक्सप्रेस

भारत की कौन-सी रेलगाड़ी अपनी यात्रा में सबसे लम्बी दूरी (4286 किमी.) तय करती है → विवेक एक्सप्रेस

भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है → समझौता एक्सप्रेस

कुल केन्द्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत रेलवे में कार्यरत है → 40 प्रतिशत

राष्ट्र की जीवन रेखा किसे उद्घोषित किया गया था → नई सहस्त्राब्दी के प्रथम रेल बजट को

रेलगाड़ियों में बिना टिकट यात्रा  के दोषियों  पर न्यूनतम कितनी राशि के दण्ड का प्रावधान अब लागू है → 250 रु.

भारतीय रेलवे का पहिया एवं धूरी कारखाना कहाँ स्थित है → बंगलौर में

रेलवे किराये भाड़े पर सुझाव देने के लिए  कौन-सी समिति गठित की गई थी → नन्जुनदप्पा समिति

भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट-ट्रेन चलाने की योजना है → मुम्बई और अहमदाबाद के बीच

देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है → विशाखापत्तनम

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पत्तन है → मुम्बई

वह पत्तन जिसे देश का पहला कार्पोरेट पत्तन का दर्जा प्रदान किया गया है → एन्नौर पत्तन

इसे भी जानिए आप → 1000 जीव विज्ञान के अतिहमत्वपूर्ण प्रश्न Click here

वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव कम करने के लिए कौन से पत्तन का निर्माण किया गया है → न्हावाशेवा

भारत में कब रेडियो प्रसारण आरम्भ हुआ → 1927 ई. में

प्रोजेक्ट ऐरो का संबंध किसके आधुनिकरण से है → डाकघर से

भारत में टेलीफोन सेवा का आरम्भ 1853 में कहाँ शुरू हुआ था → कोलकाता में

भारतीय डाक विभाग ने द्रूत डाक सेवा का आरम्भ कब किया → 1986 में

टेलीफोन नेटवर्क की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है → तीसरा

मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है → अमेरिका में

भारत में कौन-सा बन्दरगाह ज्वारीय बन्दरगाह है → हल्दिया (कलकत्ता)

देश का सबसे प्राचीन बन्दरगाह  कौन सा है → चेन्नई

कोच्चि बन्दरगाह स्थित है → मालावार तट पर

जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह कहाँ स्थित है → मुम्बई में

राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान अवस्थित है → पटना में

किस बन्दरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है → मुम्बई को

भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है → मुम्बई

क्या आप को पता है → भारत पर तुर्कों का आक्रमण कैसे हुआ Click here

रासायनिक उत्पादों के आयात निर्यात हेतु भारत का प्रथम रसायन बंदरगाह कहाँ स्थापित किया जा रहा है → दाहेज

किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान हेतु यन्त्रीकृत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है→ पारादीप

बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है → विशाखापत्तनम्

नागरिक विमान एयरबस बनाने वाली  कम्पनी किस देश की है → अमेरिका

भारत की निजी विमान सेवा कम्पनियाँ ने सर्वप्रथम  किस देश के लिए उड़ाने प्रारम्भ की है → पाकिस्तान

भारतीय रेलवे  कौन-कौन सी  रेलवे लाइन का प्रयोग करती है → ब्रॉड गेज, मीटर गेज एवं नैरो गेज का 

भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व  किससे प्राप्त होती है → माल ढुलाई से 

विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है → गोरखपुर 

सड़कों की कुल लम्बाई के हिसाब से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है → पहला 

राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौबहन संस्थान अवस्थित है → पटना में

अवश्य देखें ↓

भारतीय अर्थव्यवस्था प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

विविध टेस्ट सीरिज Click here

 

 

error: Content is protected !!