रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं मे प्रश्न पूछे जाते है
इस में वे ही प्रश्न हो जो विगत कई वर्षों में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
तो आइये जानते है ।
परमाणु संरचना वस्तुनिष्ठ प्रश्न

वह वैज्ञानिक जिसने परमाणु सिद्धांत की खोज की थी – जॉन डाल्टन ने
परमाणु विद्युततः होते है – उदासीन रूप से
प्रोटॉन की खोज किसने की थी – गोल्डस्टीन ने
किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके – न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉन की संख्या पर
परमाणु भार का अन्तर्राष्ट्रीय मानक है – C-12
नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किस कणों की सहायता से की – अल्फा कण
किसी तत्व के रासायनिक गुण निर्भर करते है – परमाणु संख्या पर
मेसॉन के खोजकर्ता है – युकावा
रासायनिक तत्व के अणु के सन्दर्भ में चुम्बकीय क्वाण्टम संख्या का सम्बन्ध है – चक्रण से
किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्ट्रॉनों की संख्या
परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है – 2, 8, 8, 2
जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में होते है, तो उनमें क्या पाया जाता है – विपरीत चक्रण
सोडियम की परमाणु संख्या 11 तथा परमाणु द्रव्यमान 23 है। इसमें इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन की संख्याएँ क्रमशः होगी – 11, 12, 11
किसी तत्व के परमाणु भार से सम्बन्धित सर्वाधिक उपयुक्त कथन है – द्रव्यमान संख्या के विपरीत एक तत्व का परमाणु भार भिन्न हो सकता है।
ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है – परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
तत्वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्ट्रॉनिक विन्यासीकरण के द्वारा
किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्मान न्यूट्रॉनों की संख्या
रेडियोसक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्वेरल ने
नाभिकीय विखण्डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीनें है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा –8 महीने
पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से
रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु
परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है – विखण्डन
किसी प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्डन अभिक्रिया
सूर्य से ऊर्जा उत्सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
कौन सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सामें प्रयुक्त होता है,क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणे
हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर कार्य करता है – अभियंत्रित संलयन अभिक्रिया
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्त होता है – जीवाश्म
दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
वायु क्या है – मिश्रण
एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्व
विरंजक चूर्ण है – यौगिक
एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
इसे भी जाने आप
भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
रसयान विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करे।