भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण अध्याय निर्वाचन आयोग Question Answer इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में
प्रश्न पूछे जाते है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
निर्वाचन आयोग Question Answer

प्रश्न – संसद द्वारा वोट डालने की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी ।
A. वर्ष 1991 में
B. वर्ष 2002 में
C. वर्ष 1978 में
D. वर्ष 1989 में
उत्तर – वर्ष 1989 में
व्याख्या – 61 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 1988 के द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन कर मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18
कर दी गयी थी। इस संशोधन अधिनियम को 18 मार्च 1989 को राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हुई थी।
प्रश्न – भारत के संविधान के निम्नांकित अनुच्छेद में से कौन सा भारत के निर्वाचन आयोग को निर्वाचनों के अधीक्षण , निर्देशन और नियंत्रण की शक्ति प्रदान करता है।
A. अनु्च्छेद 324
B. अनुच्छेद 325
C. अनुच्छेद 326
D. अनुच्छेद 327
उत्तर – अनु्च्छेद 324
व्याख्या – संविधान के अनुसार 324 के अन्तर्गत निर्वाचनों का निरीक्षण निर्देशन और नियन्त्रण करने के लिए निर्वाचन आयोग की स्थापना की गयी थी।
प्रश्न – भारत में मतदान करने का अधिकार है ।
A. मौलिक अधिकार
B. विधिक अधिकार
C. संवैधानिक अधिकार
D. मौलिक अधिकार
उत्तर – विधिक अधिकार
व्याख्या – जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार भारत में मतदान करने का अधिकार विधिक अधिकार है।
प्रश्न – भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है ।
A. 18 वर्ष
B. 16 वर्ष
C. 21 वर्ष
D. 20 वर्ष
उत्तर – 18 वर्ष
व्याख्या – 1989 में इसे 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष क रदिया गया था।
प्रश्न – विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन पर व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी 2011 में बढ़ाकर कर दी गई है।
A. 16 लाख
B. 18 लाख
C. 25 लाख
D. 20 लाख
उत्तर – 16 लाख
व्याख्या – विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा फरवरी , 2014 में बढ़ाकर 28 लाख कर दी गयी है।
प्रश्न – संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ।
A. 63 वें संशोधन
B. 64 वें संशोधन
C. 61 वे संशोधन
D. 60 वे संशोधन
उत्तर – 61 वे संशोधन
व्याख्या – मताधिकार से आशय है लोकतंत्रात्मक शासन – व्यवस्था मे वोट देने का अधिकार है भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष थी
परन्तु 61 वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन कर इसे 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया था।
प्रश्न – लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में निम्नलिखित में से किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है ।
A. भू-भागीय प्रतिनिधित्व
B. सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
C. वृत्तिगत प्रतिनिधान
D. आनुपातिक प्रतिनिधान
उत्तर -भू- भागीय प्रतिनिधित्व
इसे भी जाने – लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में भु-भाग प्रतिनिधित्व को अपनाया जाता है। क्योंकि प्रत्येक राज्य को लोक सभा में स्थानों का आवंटन ऐसी रीति से किया जाता है।
प्रश्न – लोक सभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है।
A. जब वह चुनाव जीतने में असफल हो जाता है
B. जब वह कुल मतदान के 1/4 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
C. जब वह कुल मतदान के 1/5 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
D. जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
उत्तर – जब वह कुल मतदान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
लोक सभा या राज्य विधान सभा में जब कोई प्रत्याशी कुल वैध मतों के 1/6 मत से कम मत प्राप्त करता है, तो प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है।
प्रश्न- भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त कौन थे
A. के.वी.के. सुंदरम
B. सुकुमार सेन
C. जी.वी. मावलंकर
D. टी. स्वामीनाथन
उत्तर – सुकुमार सेन
इसे भी जाने – भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे। इनका कार्यकाल 21 मार्च, 1950 से 19 दिसम्बर, 1958 तक था।
प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है।
A. भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना
B. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करना
C. राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना
D. राजनीतिक दलों का चुनाव चिह्र नियत करना
उत्तर – भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना
इसे भी जाने – भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। अनुच्छेद 75 (1) के अनुसार, प्रधानमंत्री की
नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा।
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. Click here
भारत के अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं के नाम Click here
1 से 395 अनुच्छेद पी.डी.एफ. Click here