इस अध्याय मे हम अकार्बनिक रसायन के धातु और उनके यौगिक से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्यय करेगें
इस अध्याय प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पुछे जाते है। यह रसायन विज्ञान के अन्तर्गत अकार्बनिक रसायन के
धातु और उनके यौगिक से महत्वपूर्ण प्रश्न है। इस अध्याय मे वे ही प्रश्न है जो प्रतियोगी परीक्षाओं मे बार बार पूछे गये है। इसे आप ध्यान से पढ़े और नोट्स भी बना ले। Metals & Their Components
आइये हम सब मिलकर इस अध्याय को जानते है।
धातु और उनके यौगिक से महत्वपूर्ण प्रश्न

जो तत्व इलेक्ट्रॉन का त्याग कर धन आयन बनाता है कहलाता है → धातु
ऐसे धातु जो धातु तथा अधातु दोनों जैसा आचरण करता है, उसे कहते है → उपधातु
सबसे कम चालक धातु है → शीशा
सबसे अधिक चालक धातु है → चाँदी
रणनीतिक धातु कहा जाता है → टाइटेनियम को
वे खनिज जिनसे धातुओं को आसानी से प्राप्त किया जाता है, कहलाता है → अयस्क
चाकु से काटी जा सकने वाली धातु है → सोडियम
सोडियम धातु को रखा जाता है → मिट्टी के तेल में
सड़क की रोशनी में पीले लैम्प का प्रयोग करते है, इसमें कौन-सी धातु का उपयोग करते है→ सोडियम का
फोटोग्राफी में प्रयोग किये जाने वाले हाइपो विलयन का रासायनिक नाम है → सोडियम थायोसल्फेट
उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है → पोटैशियम
आयोडीकृत लवण में रहता है → पोटैशियम आयोडाइड
इसे भी जाने आप सभी → रसायन विज्ञान से महत्वपूर्ण खोज एवं खोजकर्ता Click here
रक्त कोषों में मनुष्य का रक्त किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है→ सोडियम नाइट्रेट व डेक्सट्रेट
मैग्नीशियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है → कार्बालाइट
कौन सी धातु नाइट्रोजन से जलती है → मैग्नीशियम में
किस धातु का भूपर्पटी में सर्वाधिक बाहुल्य है → ऐल्युमिनियम का
कौन सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है → ऐल्युमिनियम
बॉक्साइड का रासायनिक नाम है → हाइड्रेटेड ऐलुमिना
फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है → स्कन्दन
कौन सा अम्ल ऐलुमिनियम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है → नाइट्रिक अम्ल
वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन-सी धातु प्रयोग की जाती है → ऐलुमिनियम
माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से होते है → ऐलुमिनियम ऑक्साइड
उपस्थि तथा अस्थियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व है → कैल्शियम
अस्थियों और दांतो मे मौजूद रासायनिक द्रव्य है → कैल्सियम फॉस्फेट
प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनता है → जिप्सम से
विरंजक चूर्ण तनु अम्ल से प्रतिक्रिया कर क्या निष्कासित करता है → क्लोरीन
पृथ्वी के गर्भ में दूसरा ज्यादा पाया जाने वाला धातु है → लोहा
लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है → हरि सब्जियाँ में
किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है → हेमेटाइट
हीमोग्लोबीन में उपस्थित होता है → लोहा
आप जानते है → वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग Click here
किस धातु की अधिक मात्रा की उपस्थिति के कारण मनुष्य को सिडरोसिस नामक बीमारी हो जाती है → लोहा के
एनेमिया किस तत्व की कमी से पैदा होता है → लोहा के
जंगरहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है → क्रोमियम
लोहे मे जंग लगने की क्रिया होती है → जल एवं ऑक्सीजन के
स्टेनलेस स्टील में शामिल तत्व है → लोहा, क्रोमियम और कार्बन
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलायी जाती है → क्रोमियम
सर्वाधिक प्रत्यस्थ पदार्थ होता है → इस्पात
गैल्वेनीकृत लोहे पर लेप होता है → जस्ता का
किस पदार्थ के लगाने से कटे स्थान से रक्त का बहना रूक जाता है → फेरिक क्लोराइड
माणिक का लाल रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है → क्रोमियम ऑक्साइड
किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसेे पहले किया गया → ताँबा
वायु में थोडी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट का परत जम जाती है → ताँबा की
विद्युत का सबसे अच्छा चालक है → चाँदी
सोने के आभूषण बनाते समय धातु मिलायी जाती है → ताँबा का
मानव शरीर में ताँबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन सी बीमारी होती है → विल्सन बीमारी
ताँबा का शत्रु किस तत्व को कहते है → गंधक को
नीला थोथा है → कॉपर सल्फेट
इसे भी पढ़े → व्यापारिक पदार्थ के रासायनिक नाम Click here
वाटर टैंको में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है → कॉपर सल्फेट का
जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है → जिंक ब्लैंड
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है → जस्ता
किस धातु की कमी हो जाने से तत्व पर खरोंच जैसी दिखने लगती है → जस्ता के
जिंक सल्फेट का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है →कवकनाशी के रूप में
धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना गैल्वनाइजिंग कहलाती है → जस्ता का
रंगने में काम आने वाला तीखा पदार्थ है → जिंक फास्फेट
इस्पात की वस्तु में जिंक की पतली परत के लेपन का नाम है → यशद लेपन
चूहों को मारने की दवा है → जिंक फॉस्फेट
Note→ पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है → अर्जेण्टाइट से
सायनाइट विधि का प्रयोग किस धातु के निष्कर्षण में किया जाता है → चाँदी के
फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है → सिल्वर ब्रोमाइड का
कौन सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है → चाँदी
कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है → सिल्वर आयोडाइड का
कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पायी जाती है → सोना
कौन सी धातु सर्वाधिक भारी है → सोना
इलेक्ट्रिक बल्ब का निर्माण में किस काँच का उपयोग होता है → फ्लिन्ट काँच
संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है → सीसा
लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत होता है → शून्य %
क्विक सिल्वर के नाम से जाना जाता है → मरकरी
पारा तथा किसी अन्य धातु के मिश्रण को कहा जाता है →अमलगम
बेवकूफो का सोना के नाम से जाना जाता है → पायराइट्स
सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है → ताँबा
हॉलमार्क का चिह्र किन उत्पादों पर लगाया जाता है → स्वर्ण भूषण पर
मीनामाता रोग किस कारण होता है → पारा
अवश्य पढ़े → जीव विज्ञान से महत्वपूर्ण 1000 प्रश्न Click here
लेड ऑक्साइड का व्यापारित नाम है → लिथार्ज
गैलना का रासायनिक नाम है → लैड सल्फाइड
सर्वाधिक स्थायी तत्व है → सीसा
प्याज-लहसून में गन्थ किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है → सल्फर के
आतिशबाजी में चरक लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है → बेरियम के
भारत में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है → थोरियम
नाभिकीय रिएक्टर में ईधन का काम करता है → यूरेनियम
मोबाइल फोन बैटरियों में मुख्यतः कौन-सा धातु उपयोग किया जाता है → लीथियम
कौन सा तापक तत्व विद्युत प्रेस में प्रयुक्त होता है → नाइक्रोम का तार
कौन-सा धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में होती है → गेलियम का
नाभिकीय रिएक्टर की रचना के लिए अनिवार्य तत्व है → जिरकोनियम
किसे भविष्य का धातु कहते है → टाइटेनियम को
सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है → सोना
तत्व और उनके अयस्क
आइये हम जानते है कि तत्व और उनके अयस्क के प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते है
गैलेना किस तत्व का अयस्क है → सीसा का (pb)
तत्व | अयस्क |
सोना | कैल्वेराइट , सिल्वेनाइट |
कैडमियम | ग्रीनोकाइट |
सोडियम | सोडियम क्लोराइड, सोडियम कार्बोनेट, सोडियम नाइट्रेट, सोडियम सल्फेट, बोरेक्स |
पोटैशियम | पोटैशियम क्लोराइड , पोटैशियम कार्बोनेट, पोटैशियम नाइट्रेट |
कॉपर | क्यूप्राइट, मैलेकाइट, कैल्कोसाइट, कैल्कोपायराइट |
सिल्वर | रूबी सिल्वर, पायरा गाईराईट, हार्न सिल्वर |
सीसा | गैलेना, सीरूसाइट |
लोहा | हेमाटाइट, मैगनेटाइट, आयरन पायराइट्स |
एल्युमिनियम | बॉक्साइड, क्रायोलाइट, कोरंडम, नीलम, डायास्पोर |
जिंक | जिंक ब्लैंड, कैलामीन, जिंकाइट, |
मरकरी | सिनेबार |
मैग्नेशियम | मैग्नेसाइट, डोलोमाइट, इप्सम लवण, कीसेराइट |
ताँबा | क्यूप्राइट, कॉपर ग्लांस, कॉपर पायराइट |
यूरेनियम | कार्नेटाइट, पिचब्लैड |
निकिल | मिलेराइट |
कोबाल्ट | स्मेल्टाइट |
टिन | कैसीटेराइट |
इसे भी जाने आप ↓
रासायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here