तरंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

आइये जानते है भौतिक विज्ञान के एक महत्वपूर्ण टॉपिक तरंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न (important questions related to wave)

इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है इसमें वे ही प्रश्न है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है।

तो आइये जानते है।

तरंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

तरंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल-निर्धारण में किया जाता है  – विमान में

डेसीबल इकाई है  – ध्वनि तीव्रता की

पराध्वानिक विमान कौन सा प्रघाती तरंग पैदा करते है  – पराश्रव्य तरंग

जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे  माध्यम  में प्रवेश करती हो, तो अपरिवर्तित रहता है  – आवृत्ति

सर्वाधिक ऊर्जा वाली तरंग है  – दृश्य- प्रकाश तरंगें

श्रेणी अनुनाद होने पर  पॉवर फैक्टर का मान हो जाता है  – एक

दीर्घ रेडियों तरंगें पृथ्वी  की किस सतह से परावर्तित होती है – आयन मंडल से

स्पस्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल व ध्वनि  स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी कितनी चाहिए  – 17 मीटर

कीडों तथा हानि पहुँचाने वाली तत्वों को घरों से दूर भगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – अल्ट्रासोनिक तरंग

चन्द्रमा पर धरातल से दूर विस्फोट सुनाई नहीं पड़ता है  – वायुमण्डल के अनुपस्थिति के कारण

बादलों की बिजली की चमक के काफी समय बाद बादलों की गर्जन सुनायी देती है, इसका कारण है  – प्रकाश की चाल ध्वनि का चाल से अधिक है।

वायु में ध्वनि का वेग तापमान के घटने से – घटता है

ध्वनि का वेग सबसे ज्यादा होता है – इस्पात में

किसी  माध्यम में विक्षोभ के संचरण को कहा जाता है – तरंग

जो तरंगे सुनने की संवेदना उत्पन्न करती है, कहलाती है  – ध्वनि

वायु में ध्वनि- तरंगे होती है  – अनुदैर्ध्य

किसी प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है  – अवरक्त तरंग का

पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है  – डॉप्लन प्रभाव के

किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते है – डॉप्लर प्रभाव

वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्ही परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते है  – मैक संख्या

ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है  – आवृत्ति पर

स्त्रियों की आवाज पुरुषों की अपेक्षा पतली होती है, क्योंकि स्त्रियों की आवाज की – आवृत्ति अधिक होती है

एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिये परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए  – 56 फीट

रेडियो  का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है  – अनुनाद

सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है – नौसंचालकों द्वारा

रडार की कार्य प्रणाली  किस सिद्धान्त पर आधारित होती है  – रेडियों तरंगों का परावर्तन

ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है – तारत्वक के

अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच संबंध का प्रतिपादन किया है  – सेबिन ने

पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति होती है  – 20000 हर्ट्स से अधिक

यदि मैक संख्या 5 से अधिक है, तो पिण्ड की चाल कहलाती है  – अतिपराध्वनिक

श्रव्य तरंग के वाहक तरंग पर अध्यारोपण की प्रक्रिया को कहा जाता है – मॉडुलन

गामा किरणे की खोज किसने किया था  बैकुरल ने

दीर्घ रेडियो तरंग की खोज किसने किया था  – मारकोनी ने

लघु रेडियो तरंगे की खोज किसने किया था  – हेनरिक हर्ट्ज

एक्स किरणें की खोज किसने किया था  – रॉन्जन ने

पराबैंगनी किरणें की खोज किसने किया था  – रिटन ने

दृश्य विकिरण की खोज किसने किया था  – न्यूटन ने

 

इसे भी जाने 

भौतिक विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

जीव विज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu  विकल्प का चुनाव करें. 

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करेते रहिए । और अपने प्रिय दोस्तो को भी बताये।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: