चुम्बकत्व (MAGNETISM)

इस अध्याय में हम चुम्बकत्व (MAGNETISM) से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेंगे जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते है तो परीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

चुम्बकत्व (MAGNETISM)

चुम्बकत्व (MAGNETISM)
चुम्बकत्व (MAGNETISM)

स्थायी चुम्बक बनाये जाते है – इस्पात के

अस्थायी चुम्बक बनाये जाते है  – नर्म लोहे के

किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे  अधिक कहाँ होती है  – दोनों किनारों पर

चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती है  – चुम्बकीय उत्तर व चुम्बकीय दक्षिण

 यदि एक चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो – दोनों भाग अलग-अलग चुम्बक बन जाते है

किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती है  – मध्य में

चुम्बक के समान ध्रुवों के बीच होता है  – प्रतिकर्षण

चुम्बक के विपरीत ध्रुवों के बीच होता है  – आकर्षण

लौह चुम्बकीय पदार्थों  के भीतर परमाणुओं के असंख्य अति सूक्ष्म  संरचनाओं  को क्या कहा जाता है  – डोमेन

मुक्त रूप से निलम्बित चुम्कीय सूई किस दिशा में टिकती है  – उत्तर दक्षिण दिशा में

स्टील की चुम्बकीय करना कठिन है, क्योंकि उसकी  -अधिक धारण क्षमता होने के कारण

एक स्वतंतत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव रहता है  – उत्तर-दक्षिण दिशा में

इसे भी जाने भौतिक राशियाँ एवं उनके मात्रक Click here

ट्रांसफार्मर और जनित्र किस सिद्धांत पर आधारित है  – विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर

विद्युत धारा  का चुम्बकीय प्रभाव  सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया  – ओरस्टेड ने

चुम्बक वाहक बल की इकाई है  – ऐम्पियर फेरों

एक कृत्रिम उपग्रह  में विद्युत का स्रोत है  – सौर सेल

एक लम्बी धारावाही कुण्डली कहलाती है  – परिनालिका

ध्रुवों पर नमक कोण का मान होता है  – 90 डिग्री.

भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम दिशा  बताते है  – विद्युत चालक में बल की दिशा जब चालक चुम्बकीय क्षेत्र में है

मुक्त रूप से लटकी  चुम्बकीय  सुई का अक्ष भौगोलिक अक्ष  के साथ कोण बनाता है  – 18 डिग्री का

वह क्रिया  जिसके द्वारा  धातु को अचुम्बकीय बनाया जाता है , कहलाती है  – डिमैग्नेटाइजेशन

लोहा का क्यूरी ताप होता है  – 780 डिग्री. सेल्सियस

जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: