चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर

इस अध्याय में हम भारतीय संविधान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर इसमें वे ही प्रश्न है जो विगत

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोग परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

तो आइये जानते है।

चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर

चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर
चुनाव आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न – मताधिकार से क्या अभिप्राय है ।

  1. ऐसे कानून अधिनियमित करना कष्ट पहुँचे
  2. वोट देने का अधिकार
  3. अमीरों को वोट देने का अधिकार
  4. केवल गरीबों को वोट दने का अधिकार

उत्तर –वोट देने का अधिकार

व्याख्या  – स्वतंत्रता पश्चात् भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष थी लेकिन 61 वे संविधान संशोधन अधिनियम 1988 द्वारा मतदाता की आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ।

प्रश्न- भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है ।

  1. 18 वर्ष
  2. 21 वर्ष
  3. 16 वर्ष
  4. 20 वर्ष

उत्तर – 18 वर्ष

व्याख्या – भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है ।

प्रश्न – भारत में मताधिकार और निर्वाचत होने का अधिकार है ।

  1. मूल अधिकार है ।
  2. संवैधानिक अधिकार है
  3. नैसर्गिंक अधिकार है
  4. विधिक अधिकार है

उत्तर – संवैधानिक अधिकार और विधिक अधिकार है।

प्रश्न – भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त कितनी अवधि के लिए पद पर होता है ।

  1. छः वर्ष
  2. राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
  3. छः वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक के लिये, जो भी पहले हो
  4. पाँच वर्ष या 60 वर्ष की आयु तक के लिये, जो भी पहले हो

उत्तर – छः वर्ष की आयु तक के लिये, जो भी पहले हो

प्रश्न – भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उनके पद से कौन हटा सकता है ।

  1. संसद के दोनों सदन
  2. भारत के राष्ट्रपति
  3. केंद्रीय मंत्रिपरिषद्
  4. भारत के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – संसद के दोनों सदन

इसे भी जाने  – भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है।

प्रश्न – भारत के चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को कौन लागू करता है ।

  1. राष्ट्रपति
  2. सर्वोच्च न्यायालय
  3. भारतीय चुनाव आयोग
  4. उच्च न्यायालय

उत्तर – चुनाव आयोग

व्याख्या – भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना  25 जनवरी , 1950 ई. को की गई थी।

प्रश्न – भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्य होने के लिए एक राजनीतिक दल का कितने राज्यों में मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल के रूप में होना आवश्यक है ।

  1. कम-से-कम दो राज्य
  2. से-कम तीन राज्य
  3. कम-से-कम पाँच राज्य
  4. कम-से-कम चार राज्य

उत्तर – कम-से-कम चार राज्य

प्रश्न – भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को नियुक्त किया जाता है ।

  1. लोक सभा द्वारा
  2. प्रधानमंत्री द्वारा
  3. राष्ट्रपति द्वारा
  4. मुख्य न्यायाधीश द्वारा

उत्तर – राष्ट्रपति द्वारा

इसे भी जाने  – अनुच्छेद 324 (2) के तहत निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संवैधानिक विधि के अधीन राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।

प्रश्न – दल –बदल निरोधक अधिनियम जिस तिथि को पारित हुआ , वह कौन सी थी।

  1. 17 फरवरी, 1985
  2. 15 फरवरी, 1985
  3. 30 मार्च, 1985
  4. 21 अप्रैल, 1985

उत्तर – 15 फरवरी, 1985

इसे भी जाने – दल-बदल निरोधक अधिनियम 15 फरवरी, 1985 को पारित किया गया  तथा यह अधिनियम 1 मार्च, 1985 से लागू किया गया था।

प्रश्न – निम्न में से कौन सा चुनाव आयोग द्वारा संपदित नहीं किया जाता है ।

  1. लोक सभा का
  2. राज्य सभा का
  3. स्थानीय निकायों का
  4. राष्ट्रपति का

उत्तर – स्थानीय निकायों का

इसे भी जाने – पंचायतों एव् नगरपालिकाओं का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है ।

प्रश्न – भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति  या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ।

  1. संसद
  2. राष्ट्रपति
  3. सर्वोच्च न्यायालय
  4. चुनाव आयोग

उत्तर – चुनाव आयोग

इसे भी जाने – संविधान के भाग 15 में तथा अनुच्छेद 324 -329 में निर्वाचन से संबंधित उपबंध दिया गया है।

प्रश्न – पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है ।

  1. केंद्र सरकार
  2. चुनाव आयोग
  3. राज्य सरकार
  4. जिला न्यायाधीश

उत्तर – राज्य सरकार

इसे भी जाने – पंचायत राज्य सरकार का विषय है।

प्रश्न – पंचायत चुनाव होते है ।

  1. पांच वर्षों में प्रत्येक
  2. प्रत्येक छः वर्षों में
  3. सरकार की इच्छानुसार
  4. प्रत्येक चार वर्षों में

उत्तर – प्रत्येक पाँच वर्षों में      Election commission

महत्वपूर्ण तथ्य – अनुच्छेद 243 (ड़) के अनुसार पंचायतों की अवधि उनके प्रथम अधिवेशन से पांच वर्ष तक होत है ।

राजभाषा से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर  Click here

भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ.  Click here

उच्चतम न्यायालय से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर  Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: