इस अध्याय में हम आधुनिक भारत के एक महत्वपूर्ण टॉपिक गांधी युग नोट्स इन हिंदी PDF Download इस अध्याय से भी
प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गाँधी युग PDF भी डाउनलोड कीजिए ।
गांधी युग नोट्स इन हिंदी PDF Download

महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष लौटे – 1915 में
महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे – गोपाल कृष्ण गोखले
भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान सबसे पहले सत्याग्रह किसने किया था – महात्मा गाँधी ने
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था – सुभाष चंद्र बोस ने
गाँधी जी की मृत्यु पर किसने कहा था हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है – जवाहरलाल नेहरू ने
गाँधीजी को किसने वन मैन बाऊंडरी फोर्स कहकल किसने संबोधित किया था – माउण्टबेटन ने
भारतीय कपड़ा व्यापारी, बैंकर, कांग्रेसी तथा महात्मा गाँधी का निकट सहयोगी है यह किसने विवरण है – जमनालाल बजाज का
1917- 18 में अहमदाबाद में गाँधीजी द्वारा चलाया गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था – मजदूर
महात्मा गाँधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था – वाराणसी में
गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहाँ प्रारंभ किया गया – चंपारन में
महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया – चंपारन
बिहार में कौन से स्थान में गाँधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किया था – चंपारण में
तीन कठिया कानून किस स्थान पर किसकी खेती से सम्बन्धित है – चंपारण नील
इंकलाब का नारा किसने दिया था – मोहम्मद इकबाल ने
दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था – पीटरमारित्यबर्ग
भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है – अहमदाबाद के
1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी – इलाहाबाद में
जलियावाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था – लॉर्ड चेम्सफोर्ड
जनरल माइक ओ डायर की हत्या किसने की थी – ऊधम सिंह ने
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा के रचनाकार है – इकबाल
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे – अबुल कलाम आजाद
माई एक्सपेरिमेंट विथ टूथ के रचनाकार है – महात्मा गाँधी
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपति किसने कहा – सुभाष चन्द्र बोस ने
दांडी यात्रा मे गाँधीजी ने कितनी दूरी तय करके नामक का विरोध किया था – 385 किमी.
15 अगस्त, 1947 को भारत ने अपनी पहली आजादी का जश्न मनाया था तब महात्मा गाँधी थे – कोलकाता में
महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की – चम्पारण में
जय हिन्द का नारा किसने दिया था – सुभाष चन्द्र बोस ने
गाँधी जी ने किस कानून को काला कानून कहा था – रॉलेट एक्ट को
किसने कहा था तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूँगा का नारा किसने किया था – सुभाष चन्द्र बोस ने
अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था – भगत सिंह को
दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था – इंडियन ओपिनियन
1919 में जलियावाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ – अमृतसर में
नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारम्भ हुआ था – 1930 में
किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई – 1935 का अधिनियम
काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे – राम प्रसाद बिस्मिल
कवि इकबाल जिन्होने सारे जहाँ से अच्छा लिखा, भारत के किस स्थान से सम्बन्धित है – पंजाब से
मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस मनाया था – 1939 में
स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष में की गई थी – 1923 में
भारत की आजादी के समय काँग्रेस के अध्यक्ष कौन थे – जी.बी. कृपलानी
1937 में चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी – छः
अध्यक्षता की गई , यह अधिवेशन कहाँ हुआ था – बेलगांव में
कौन क्रिप्स मिशन के साथ काँग्रेस के आधिकारिक वार्ताकाल थे – पण्डित जवाहरलाल नेहरू एवं मौलाना अबुल कलामा आजाद
गोद प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाने वाला गवर्नर जनरल था – लॉर्ड डलहौजी
गाँधी जी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे – 21 वर्ष
पुस्तक द स्टोरी ऑफ द इन्टीग्रेशन ऑफ द इंडियन स्टेट्स किसने लिखी – वी.पी.मेनन ने
1932 के पूना समझोते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था – भारतीय दलित वर्ग का
भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने फ्री इण्डियन लीजन नामक सेना बनाई – सुभाष चन्द्र बोस ने
जलियावाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे – किचलु और सत्यपाल के बंदी बनाये जाने के विरोध में प्रदर्शन के लिए
1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गयाथा – बांकीपुर जेल में
जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे – सोशलिस्ट पार्टी से
भारत छोड़ो आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था – 9 अगस्त, 1942 को
वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रैल 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता का भाषाण दिया, वे थे – स्वामी श्रद्धानंद
व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्राही चुना गया था ,और दूसरा सत्याग्रही कौन था – पं. जवाहरलाल नेहरू
किसने कहा था मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी – लाला लाजपत राय
भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने फ्री इण्डियन लीजन नामक सेना बनाई थी – सुभाषचन्द्र बोस ने
सत्याग्रह आन्दोलन के समय पंजाब में गवर्नर पद पर कौन थे – माइकल ओ डायर
किस आन्दोलन के दौरान सरकार द्वारा असम में कनिंघम सर्कुलर लागू किया गया – सविनय अवज्ञा
गाँधी इर्विन समझौता कब हुआ था – 5 मार्च 1931 में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ – हरिपुर में
1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन सा विभाग था – खाद्य व कृषि
वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की – जवाहरलाल नेहरू ने
हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी – जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद
किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रवार धावे को आयोजित किया था – सूर्य सेन ने
परीक्षा दृष्टि
आधुनिक भारत का इतिहास नोट्स Click here
आधुनिक इतिहास ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
भारत में यूरोपिय कम्पनीयों का आगमन PDF Click here
विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए Click here
गांधी युग नोट्स इन हिंदी PDF Download Click here