क्रिकेट से संबंधित जीके क्वेश्चन

जाने क्रिकेट से संबंधित जीके क्वेश्चन आप सभी को पता है कि क्रिकेट से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। क्रिकेट का जन्म कैसे

हुआ और उससे सम्बन्धित ट्रॉफी, और भी बहुत कुछ जाने क्रिकेट से सम्बन्धित प्रश्न cricket related gk questions

क्रिकेट से संबंधित जीके क्वेश्चन

क्रिकेट से संबंधित जीके क्वेश्चन-magkgs
क्रिकेट से संबंधित जीके क्वेश्चन

क्रिकेट इंग्लैण्ड  और ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल है ।

आधुनिक क्रिकेट का पिता इंग्लैण्ड के डब्ल्यू जी. प्रेस को माना जाता है ।

प्रथम अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य 1844 ई. में खेला गया था।

प्रथम 5 दिनों के टेस्ट मैच का आयोजन 1948 ई. में इंग्लैण्ड में संपन्न हुआ था।

1960-61 के दौरान ब्रिसवेन में आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मैच प्रथम टाई होने वाला मैच था।

प्रथम दिन-रात्रि टेस्ट मैच ऑस्ट्रलिया और न्यूजीलैण्ड के बीच वर्ष 2016 में खेला।

एकदिवसीय क्रिकेट का जनक कैरी पैकर जो ऑस्ट्रेलिया के माने जाते है।

प्रथम एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के मध्य मेलबर्न में खेला गया था।

प्रथम विश्वकप क्रिकेट का आयोजन 1975 में आयोजित किया गया था।

क्रिकेट की पिच की लंबाई 10.12 मीटर (22 गज) होती है।

प्रथम महिला विश्व कप क्रिकेट वर्ष 1973 में आयोजित किया गया था।

क्रिकेट बैट की अधिकतम लंबाई 96.5 सेमी. (38 इंच) और चौड़ाई अधिकतम 10.8 से. (4 ¼  इंच ) होना चाहिए।

बैट का सामान्य भार 2 पौण्ड 10 औंस तक होता है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) – यह 1909 में इंग्लैण्ड में इम्पीरियल क्रिकेट कॉफ्रेस की स्थापना ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका द्वारा की गयी थी। 1905 में परिवर्तित होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉफ्रेस हो गया।

1989 में इसका नाम परिवर्तन होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council )हो गया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टेस्ट मैच और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के संचालन के लिए स्थापित की गयी एक प्रशासकीय संस्था है।

भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का पूर्णकालिक सदस्य 1926 ई. में बना था।

 विभिन्न देशों का टेस्ट क्रिकेट मैच में प्रवेश

देश वर्ष
इंग्लैण्ड 1877
ऑस्ट्रेलिया 1877
द. अफ्रीका 1888
वेस्टइंडीज 1928
न्यूजीलैंड 1930
भारत 1932
पाकिस्तान 1952
श्रीलंका 1982
जिम्बाव्वे 1992
बांग्लादेश 2000

नोट – वर्ष 2005 में आईसीसी का मुख्यालय लंदन से दुबई स्थानांतरित कर दिया गया।

आईसीसी की महिला समिति का गठन अप्रैल, 2005 में हुआ।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की स्थापना 1928 में मुम्बई में ई. ग्रांट गोबेन की अध्यक्षता में हुयी थी।

आईसीसी के प्रथम भारतीय अध्यक्ष जगमोहन डलामिया थे।

भारत ने अपना प्रथम टेस्ट मैच सी.के. नायडू के नेतृत्व में लार्ड्स के मैदान  पर 25 जून 1932 को खेला था। जिसमें भारत, इंग्लैण्ड से 158 रनों से हार गया था।

आजादी के बाद भारत ने अपनी प्रथम टेस्ट श्रृंखला लाला अमरनाथ के नेतृत्व में 1948 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेली गयी।

भारत ने 1952 में मद्रास में इंग्लैण्ड को हरा कर पहला टेस्ट मैच जीता था।

1952 में भारत पाकिस्तान को हराकर अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा।

भारत में वर्ष 2011 में भी एकदिवसीय क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता।

क्रिकेट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण ट्रॉफी

रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, चैलेंजर ट्रॉफी, विजय मचेंट ट्रॉफी इत्यादि

क्रिकेट की प्रमुख शब्दावलियाँ

एशेज, रबर, वेल्स, डेड बाल, विकेट कीपर, गली, ऑन , मिड विकेट, बैट्समैन, बॉलर, थर्डमैन, गुगली, चायनामैन,, आउट स्वंग, रिवर्स स्विंग, बंपर, बीमर, शार्ट पिच, नो बाल, ओवर द विकेट, एल. बी. डब्ल्यू इत्यादि।

इसे भी जाने

विविध ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

सामाजिक और धार्मिक सूधार आन्दोलन क्वीज Click here

नोबेल पुरस्कार भारतीय सूची Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प का चुनाव करें।

error: Content is protected !!