कोरोना वायरस से सम्बन्धित प्रश्न

मेरे प्रिय दोस्तो आज के इस अध्याय में हम कोरोना वायरस सम्बन्धित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो सकता है कि इस

अध्याय से भी प्रश्न पूछे जा सकते है तो मेरे दोस्त इससे सम्बन्धित जो भी प्रश्न है उनके आप अच्छे से एक सरसरी नजर में जाने।

तो आइये हम जानते है  इस अध्याय से महत्वपूर्ण प्रश्न

कोरोना वायरस से सम्बन्धित प्रश्न

कोरोना वायरस की शुरूआत – 2019 दिसम्बर में चीन के वुहान से हुआ था।

कोरोना का आधिकारिक नाम क्या रखा गया – Covid-19 (Corona Virus Desease)

WHO द्वारा वैश्विक महामारी कब घोषित की – 11 मार्च 2020 को

कोरोना वायरस मानव शरीर के कौन से अंग को प्रभावित करता है – फेफड़ा को

भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला कहाँ दर्ज किया गया था  – केरल में

कोरोना काल में दुनिया का पहला मास्क मुक्त देश बना है – इजरायल में

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत कहाँ हुआ था  – कर्नाटक में

पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने जनता कर्फ्यू लगाने की अपील कब की थी – 22 मार्च, 2020 को

भारत में प्रथम बार लॉकडाउन कब लगाया गया था  – 25 मार्च  – 14 अप्रैल, 2020 तक

कोरोना को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन था  – हरियाणा

कोविड-19 हेतु संयुग्म टीका विकसित करने वाला पहला देश – क्यूबा

UN की कोवैक्स योजना के तहत मुफ्त वैक्सीन पाने वाला पहला देश – घाना

कोविड-19 रोगियों के पहला प्लाज्मा खोला गया – दिल्ली में

कोरोना से मुक्त होने वाला भारत का पहला राज्य कौन है  – गोवा

भारत में कोरोना से मुक्त केन्द्रशासित प्रदेश कौन बना – निकोबार द्वीप समूह

कोरोना का टीका विकसितकरने का दावा करने वाला पहला  देश – रूस

जीवन वायु उपकरण को विकसित किया है  – IIT रोपड़ ने

कोरोना वायरस के कारण पूर्ण कर्फ्यू लगाने वाला पहला राज्य कौन था  – पंजाब

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन करने वाला पहला राज्य – राजस्थान

जानवरों के लिए कोरोना टीका विकसित करने वाला पहला देश – रूस

कोविड -19 से संक्रमित पहले प्रधानमंत्री कौन थे  – बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन)

व्यस्क आबादी का100% टीकाकरण वाला पहला गाँव – वेयान (जम्मू-कश्मीर)

रेलवे द्वारा पहली ऑक्सीजन  एक्सप्रेस चलाई गई  – विखाखापतनम् से नागपुर

भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का निर्माण –भारत बायोटेक एवं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् ने किया।

कोविशील्ड का निर्माण – ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका (सीरम इंस्ट्रीटियूट, पूणे ने किया)

ऑपरेशन शील्ड का संबंध – कोविड-19 से अधिक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करने हेतु दिल्ली सरकार द्वारा

भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत कब हुआ  – 16 जनवरी, 2021

टीकाकरण से पहले रजिस्ट्रेशन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म  – CO-WIN

कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल लागू करने वाला दूनिया का पहला एयरपोर्ट – इटली का फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट

कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाला पहले भारतीय – मनीष कुमार

इसरों द्वारा निर्मित वेंटिलेटर का नाम है  – स्वस्त, प्राण और वायु

वंदे भारत मिशन ऑपरेशन का संबंध है  – विदेशों में फंसे 14800 भारतीय नागरिकों को घर लाने के लिए चलाया गया अभियान।

ऑपरेशन समुद्र सेतु का संबंध – मालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय नौसेना का ऑपरेशन

ऑपरेशन नमस्ते का संबंध – खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखने हेतु भारतीय सेना द्वारा

 

इसे भी जाने आप

विविध ऑनलाइन क्वीज सेट -3 Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट Click here

प्रमुख खिलाड़ी और उनसे सम्बन्धित खेल  Click here

भारतीय राष्ट्रीय ऑन्दोलन से ऑनलाइन क्वीज Click here

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प का चुनाव करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: