काम समय पर आधारित प्रश्न

आज के इस अध्याय में अंकगणित के एक महत्वपूर्ण टॉपिक काम समय पर आधारित प्रश्न इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो किसी

न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

काम समय पर आधारित प्रश्न

काम समय पर आधारित प्रश्न
काम समय पर आधारित प्रश्न

1. यदि 15 आदमी 8 घंटे प्रतिदिन काम करके एक दीवार को 10 दिनों में बनाते है, तो केवल 8 आदमी कितने घंटे प्रतिदिन काम करके उस दीवार को 10 दिन में बना देंगे ?

 
 
 
 

2. A एक काम को 10 दिनों में करता  है और  B उसी काम को 15 दिनों में करता है ।  A और  B इकट्ठा होकर उसी काम को कितने दिन में करेंगे ?

 
 
 
 

3. यदि 5 आदमी, 4 दिनों में 540 रु. कमाते हैं, तो 7 आदमियों की 6 दिनों की कमाई है ?

 
 
 
 

4. एक किले में 540 आदमियों के लिए 160 दिनों का राशन है । 10 दिन पश्चात उनमें 60 आदमी और शामिल हो जाते है । समान  दर पर राशन कितने दिनों तक चलेगा ?

 
 
 
 

5. 40 पुरुषों को 2000 रु. कमाने के लिए आठ दिन लगते हैं। दो दिन में 200 रु. कमाने के लिए कितने पुरुष लगेंगे ?

 
 
 
 

6. 3 आदमी या 7 औरत एक काम को 32 दिन में पूरा कर लेते हैं । 7 आदमी और 5 औरत मिलकर उसके दोगुने काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

 
 
 
 

7. 36 आदमी एक कार्यखंड को 18 दिन में पूरा कर सकते हैं । 27 आदमी उसी कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?

 
 
 
 

8. एक काम को 12 आदमी मिलकर 56 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी काम को 32 आदमी मिलकर कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

 
 
 
 

9. एक सैनिक शिविर में 95 सैनिकों के लिए 200 दिन की खाद्य-सामग्री थी । 5 दिन बाद 30 सैनिक दूसरे कैंप में चले गए। अब वह खाद्य सामग्री और कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी ?

 
 
 
 

10. एक दिन में 6 घंटे काम करके 30 बढ़ई 12 दिनों में 750 कुर्सियां बना सकते है । एक दिन में 9 घंटे काम करके 24 बढ़ई को 1125 समान कुर्सियां बनाने में कितने दिन लगेंगे ?

 
 
 
 

11. यदि 100 बिल्लियाँ 100 चूहों को 100 दिनों में मारतीं हो, तो  बताएं कि 4 बिल्लियाँ 4 चूहों को कितने दिनों में मारेंगी ? 

 
 
 
 

12. 12 गाय एक साथ 7 दिनों में 756 किलो घास खाती है । 10 दिनों में 15 गायों से कितनी घास खायी जाएगी ?

 
 
 
 

13. यदि 5 व्यक्ति 120 चादर 15 दिनों में बनाते है, तो 14 व्यक्ति 5 दिनों में कितनी चादर बनाएंगे ?

 
 
 
 

14. 20 आदमी एक खेत को कटाई 20 दिनों में कर सकते हैं । बताएँ कि 15 आदमी कब काम छोड़े, यदि  उनके काम छोड़ने के बाद पूरे खेत की कटाई 37  1/2 दिनों में की जानी हो ?

 
 
 
 

15. मोहन एक कार्य को अकेला 3 दिन में करता है, और सोहन उसी कार्य को अकेला 6 दिन में करता है। मोहन और सोहन मिलकर उस कार्य को कितने दिन में पूरा करेंगे ?

 
 
 
 

16. कमल, एक काम को 15 दिन में कर सकता है। विमल, कमल से 50% अधिक क्षमता रखता है। उसी काम को विमल कितने दिन में पूरा करेगा ?

 
 
 
 

17. यदि 8 आदमी, 12 महिलाएं अथवा 18 लड़के 6 दिन में 84 रुपये कमा सकते है, तो 18 आदमी, 28 महिलाएँ तथा 39 लड़के 378 रु. कितने दिन में कमाएँगे ?

 
 
 
 

18. शांति 3 घंटे प्रतिदिन काम करके 12 दिन में 2 किलों रुई कातती है। यदि वह 4 घंटे प्रतिदिन काम करें,  तो 10 किलों रुई कातने में उसे कितने दिन लगेंगे ?

 
 
 
 

19. एक काम को 12 आदमी मिलकर 56 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उसी काम को 32 आदमी मिलकर कितने दिनों में पूरा करेगे ?

 
 
 
 

20. तीन पुरुष एक कार्य को 6 दिनों में पूरा करते हैं कार्य शुरू करने के 2 दिन पश्चात 3 और पुरुष कार्य में भाग लेते हैं, तो शेष कार्य पूरा करने में कितने दिन लगेंगे ?

 
 
 
 

21. A, B तथा C मिलकर 300 रु. प्रतिदिन कमाते है ।  A व C मिलकर 188 रु. तथा  B व C मिलकर 152 रु. कमाते हैं।  C की प्रतिदिन की कमाई होगी ?

 
 
 
 

Question 1 of 21

 

इसे भी जाने

प्रतिशत ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

मैथ्स ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट Click here

जीव विज्ञान प्रैक्टिस सेट Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: