कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04

जाने इस अध्याय में कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04 ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है। एक बार अवश्य पढ़े।

कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04

कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04
कम्प्यूटर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -04

ऐक्सल की सबसे छोटी रेंज कौन-सी है  – सेल

ऐक्सल में कोई फॉर्मूला किस चिह्र से प्रारम्भ होना अनिवार्य है  – =

किसी भी चार्ट का वह भाग, जिसमें वास्तविक डेटा को दर्शाया जाता है, क्या कहलाता है  – डेटा एरिया

डी.बी.एम.एस. का पूरा नाम क्या है  – डेटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम

DBMS का विकास किसके द्वारा किया गया  – ई. एफ. कोड  

SQL  का संक्षिप्त रूप क्या है  – स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज

किसी भी कैरेक्टर को संग्रहित करने के लिए एमएस-एक्सेल में किस डेटा  टाइप का प्रयोग किया जाता है  – Text  का

वर्कशीट में दर्शाया गया डेटा सरलता से समझा जा सकता है  – चार्ट में

मॉडम किसके साथ कनेक्ट किया जाता है  – फोन लाइन

एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम्प्यूटराइज्ड़ डेटा का संचरण कहलाता है  – डेटा सम्प्रेषण

दो नेटवर्कों के बीच सम्पर्क के लिए एजेन्ट का कार्य करती हैै- ट्रांसपोर्ट लेयर

डीएचसीपी में सर्वर के होस्ट नाम को किस फिल्ड से प्रदर्शित किया जाता है – sname

 नेटवर्कों के नेटवर्क को कहा जाता है  – इण्टरनेट

किसी पेज या दस्तावेज को किसी अन्य पेज या दस्तावेज से जोड़ना कहलाता है  – हाइपरलिंक

किसी भी शैक्षणिक संस्थान को सामान्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से कौन-सा डोमेन नेम प्रयुक्त होता है  – .edu

वेब ब्राउजर को भी कहते है  – वेब क्लाइण्ट्स

किसी व्यक्ति  को ई-मेल द्वारा मेल भेजने के लिए प्राप्तकर्ता को किस जानकारी  का होना अति आवश्यक है  – ई-मेल एड्रेस

यदि कम्प्यूटर अपने आप रीबूट हो रहा हो, तो यह प्रायः हो सकता है- प्रिण्टर न होने के कारण

एक टाइम बम विशेषतया प्राप्त होता है – केवल एक विशेष समय पर

डिजिटल सिग्नेचर का प्रयोग किया जाता है  – वायरस पहचानने के लिए

निश्चित विषय पर फाइल के संग्रह को कहते है  – वेब साइट

www पर वेब पेज को सर्व करने में कौन-सा प्रोटोकॉल प्रयोग किया जाता है  – http

एचटीएमएल प्रोग्राम को किस एक्सटेंशन से सेव किया जाता है  – .html

किसी वेब पेज का पेज पहला क्या कहलाता है  – होम पेज

निश्चित  विषय पर फाइलके संग्रह को कहते है  – वेबसाइट

HTML भाषा को लिखने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है  – Notepad  का

फॉर्म के सभी एलिमेण्ट्स को उनके डिफॉल्ट में वापस ले जाता है  – reset  बटन

फ्लोचार्ट का प्रारम्भ तथा अन्त दर्शाने के लिए निम्न में से क्या उपयोगी है  – टर्मिनल का 

जावास्क्रिप्ट सपोर्ट करने वाला पहला ब्राउजर है  – Netscape

किसी फंक्शन के पैरामीटर, उस फंक्शन के लिए होता है  – Local

दो स्ट्रिंग को जोड़ने के लिए किस ऑपरेटर का प्रयोग किया जाता है – कॉन्केटेनेशन ऑपरेटर का 

एक ऐसा ऑब्जेक्ट, जो अपने अन्दर अन्य कण्ट्रोल्स को सम्मिलित रखता है , कहलाता है  – फ्रॉम

फॉर्म मॉड्यूल की फाइल का एक्सटेंशन क्या होता है  – .frm

ई-कॉमर्स को अन्य किस नाम से जाना जाता है – इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के नाम से 

हैकिंग की शुरूआत नामक प्रोग्राम से हुई है  – ह्रिस्कर से 

पहला एटीएम काड्र्स लन्दर में बार्कलेज द्वारा किस वर्ष निर्गत किए गए थे  – वर्ष 1967 में

इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म मे अश्लील प्रस्तुति किसके अन्तर्गत आती है  – पॉर्नेाग्राफी

कम्प्यूटर के माध्यम  से किसी संवेदनशील सूचना को गप्त रूप से देखना क्या कहलाता है  – साइबर जासूसी

 

प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने 

कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03 Click here

कम्प्यूटर प्रैक्टिस सेट सीरिज भाग -02 Click here

विविध टेस्ट सीरिज  Click here

संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज  Click here

किसी भी विषय को विस्तृत पढ़ने के लिए आप Menu  विकल्प में जाये और विषय का चुनाव करे।

इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइड पर विजिट करते रहिए हमे बेहद खुशी होगी।  और अपने प्रिय दोस्तों 

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: