कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान सम्पूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं ( SSC, RAILWAY, RO/ARO , UPSI, ASI, FCI, KVS CISF

Banking, State Govt. LDC, UDC, DEO, AG-III, Stenographer,Steno typist हेतु) में पूछे जाने वाले  कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न  । कम्प्यूटर

आईये हम देखते है → कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न (most important computer questions)

कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न magkgs
कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

कम्प्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न

• कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा किसे इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते है – डेटा को
• कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को क्या कहा जाता है – इनपुट डिवाइस
• कम्प्यूटर में आने वाला डेटा को क्या कहा जाता है – आउटपुट डिवाइस
• इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वरा किया जाता है – सी.पी.यू. के द्वारा
• कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है – एकत्रित डेटा को
• सी.पी.यू. एक प्रकार का होता है – चिप
• कम्प्यूटर को किस प्रकार की वृद्धि की संज्ञा दी गई है – कृत्रिम
• कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग क्या कहलाता है – सी.पी.यू.
• सी.पी.यू. का मुख्य घटक कौन-कौन है – कंट्रोल यूनिट, मेमोरी , एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
• प्रथम मशीनी कैलकुलेटर कौन सा था – अबैकस
• प्रोसेस्ड डेटा किसे कहा जाता है – आउटपुट को
• कम्प्यूटर क्या है – इलेक्ट्रॉनिक मशीन
• पंच कार्ड ऑविष्कार किसने किया था – सुपर कम्प्यूटर
• ऐसे कम्प्यूटर जो पोर्टबेल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोगक्ताओं के लिए सुविधाजनक होता है – लैपटॉप
• कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स के उत्पादन में किस धातु की आवश्यकता होती है – सिलिकॉन की
• आप को पता है कि सिलिकॉन वैली बंगलुरू में है।
मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ – तृतीय पीढ़ी
• भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है – सिद्धार्थ
• कौन सा कम्प्यूटर सबसे तेज कम्प्यूटर है – सुपर कम्प्यूटर
• प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक है – वाल्व (निर्वात ट्यूब)
• कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है – वॉन न्यूमान को
• प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है – चार्ल्स बैबेज
• सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई – 1946 को
• इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे.एस. किल्वी ने
• चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी रहती है – आयरन ऑक्साइड को
• डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है – गणना पर
• भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है – C-DAC
• एकीकृत परिपथ (IC) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ – तृतीय पीढ़ी का
• डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण का किस्म है – प्रिंटर
टैब कुँजी (की) का प्रयोग होता है – पैराग्राफ इंडेंट करने के लिए
• कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है – मॉनीटर का
• कम्प्यूटर में की-बोर्ड का क्या काम है – इनपुट करना
• कम्प्यूटर की-बोर्ड में(F)फंक्शन की संख्या कितनी होती है – 12
• ऑपरेटर के द्वारा किये गये कार्य कम्प्यूटर के किस भाग में दिखाई देते है – वी.डी.यू
• अंकीय कोर्ड के माध्यम से कम्प्यूटर में इनपुट करने का कौन-सा साधन है – स्कैनर
• सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते है – डॉट मैट्रिक्स
• कम्प्यूटर की –बोर्ड में कितने ऐरो के बटन होते है – चार
• सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर कौन है – लेजर प्रिंटर
• डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी किस पर प्रिंट की जाती है – प्रिंटर पर
• माउस जैसा कार्य कौन करता है – टॉक बॉल
• Ctrl, Shift और Alt को कहा जाता है – मॉडिफायर कुँजियाँ

अवश्य देखे कम्प्यूटर ऑनलाइन टेस्ट सीरिज Click here

• कम्प्यूटर के जिस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम रखे जाते है , उसे क्या कहते है – मेमोरी
• सी.डी. का पुरा नाम क्या है – कॉम्पैक्ट डिस्क
• कम्प्यूटर हार्डवेयर जो ऑकड़ों की बहुत अधिक मात्रा में भंडार में रख सकता है, कहलाता है – चिप
• CD- ROM का पूर्ण रूप है – कम्पेक्ट डिस्क रीड- ओनली मेमोरी
• स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
• मेमोरी शब्द संबंधित है – स्टोरेज से
• कम्प्यूटर का मुख्य पटल क्या कहलाता है – मदर बोर्ड
• कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है – UPS
• पास्कर क्या है – कम्प्यूटर की एक भाषा है
• प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है – फोरट्रॉन
• किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है – फ्लोचार्ट
• छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है- लोगो भाषा का
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा कौन सी है – फोरट्रॉन
• भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है , कहलाती है – मशीन भाषा
• इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है – जावा
• स्टोरेज का सबसे बडा इकाई होता है – टी.बी. (टेरा बाइट)
• पद बिट का लघु रूप क्या है – बाइनरी डिजिट
• आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को कहा जाता है – बाइट
• बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से है – 1 एवं 0
• अक्षरों तथा चिह्रों को बाइटो में स्टोर करने की विधि को क्या कहते है – कोडिंग सिस्टम
• आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा है – आस्की एवं एब्सडिक
• कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापी जाती है – बिट्स में
• कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है – बिट
• ऐसा प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है –यूटिलिटी
• मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करने डाटा का संरक्षण करना कहलाता है – बैकअप
• अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है यह बताता है, उसे कहते है –प्रोग्राम
• कौन सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरएक्ट करने देता है – ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जात है ।
• कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य कौन-सा हैंडल कर सकता है – यूटिलिटीज
• कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती है – हार्डवेयर
• लिनक्स क्या है – एक ऑपरेटिंग सिस्टम
• कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है – निम्न स्तरीय भाषा
• कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते है – सॉफ्टवेयर पैकेज
• किसी प्रोग्राम की मशीनी भाषा में किया गया अनुवाद क्या कहलाता है – ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
• कैड शब्द का सम्बन्ध कम्प्यूटर में किससे है – डिजाइन से
• कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेजमेकर किस ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंध रखता है – विन्डोज
• ओरेकल (Oracle) क्या है – यह एक प्रकार का डाटाबेस सॉफ्टवेयर है

इसे भी जाने → कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान से 200 अति महत्वपूर्ण प्रश्न Click here

• टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है – एकाउंटिंग के लिए
• रीज्यूम बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है – MS- Word और Pagemaker का
• कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उसका परीक्षण करने वाले व्यक्तियों को क्या कहते हैं- प्रोग्रामर
• कम्प्यूटर के कम्पोनेंट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोसेस चेक करता है – बूटिंग
• विश्व का प्रथम कम्प्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है -ARPANET
• किसकी प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड़ लिखा जाता है – हाइपरटेक्स मार्कअप लैंग्वेज
• कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है , उसे क्या कहते है – Home page
• कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है – ब्राउसर
• भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई – 15 अगस्त 1995
• दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते है – ई-कॉमर्स के माध्यम से
• वेबसाइट का पता कहलाता है – URL
• भारत में पहली राजनीतिक पार्टी कौन है जो इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया – भारतीय जनता पार्टी
• भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है – सिक्किम
• मोडेम का पूरा नाम क्या है – मोडूलेटर डिमोडूलेटर
• ई-मेल का पूरा नाम क्या है – इलेक्ट्रानिक मेल
• इंटरनेट का पूरा नाम क्या है – इंटरनेशल नेटवर्क
• वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बानरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है – मोडेम
• सूचना राजपथ किसे कहा जाता है – इंटरनेट को
• ई-मेल का जन्मदाता किसे माना जाता है – रे टिमबर्नर्स
• याहू, गूगल एवं MSN क्या है – इंटरनेट साइट्स
• स्पैम (spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है – कम्प्यूटर
• गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्ट प्रतिबंधित करता है, कहलाता है – पासवर्ड
• इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है – डाउनलोडिंग
• सॉफ्टवेयर के किसमें कमांडो और ऑप्शनों की सुविधा होती है – टूल बार
• एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा किसमे स्टोर किया जाता है – क्लिपबोर्ड में
• M.S. Office 2000 को किस कम्पनी ने बनाया – माइक्रोसॉप्ट ने
• दो कम्प्यूटरों के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है – इंटरफेस
• माउस के कर्सर की गति को घटाने एवं बढाने के लिए किस अप्शन का प्रयोग किया जाता है – कंट्रोल पैनल
• स्कीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है – डेस्क टॉप
• व्यावसायिक कंपनियों के द्वारा ई-मेल के जरिए भेजा गया संदेश क्या कहलाता है – जंक मेल
• प्रिंट के लिए कौन सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है – फाइल
• कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है – एडिट
• कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है – डायरेक्टरी
• एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट
• हार्ड डिस्क की गति मापी जाती है – RPM में
• AND, OR और NOT किस ऑपरेटर के अंतर्गत प्रयुक्त होता है – लॉजिकल
• ई-मेल से प्राप्त संदेश कहाँ दिखाई देता है – मेल बॉक्स के मैसेज विंडो में
• एबैकस किस काम को कर पाने में असक्षम था – गुणा और भाग
• दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर का मुख्य पुरजा क्या था – ट्रांजिस्टर
• 0 से 9 तक की (Key) को क्या कहते है – न्यूमेरिक की
• वेलकम टू द डगियॉन संदेश किस वायरस की पहचान है – ब्रेन
• इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है – विंट सर्फ
• माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढ़ी के है – चौथी
• मशीन लैग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है – पहली
• DOS किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है – सिंगल यूजर
• सी लैग्वेज में लिखा जानेवाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा था – यूनिक्स
• पहला व्यवसायिक वाइरस का क्या नाम था – ब्रेन वाइरस
• जब एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर कई इंटिग्रेटिड सर्किट लगाते हैं तो यह क्या कहलाती है – सिम (SIM)
• एप्पल-I का निर्माण किसने किया था – एलान ट्यूरिंग ने
• चैट की भाषा क्या होती है- टेलीग्राफिक
• प्रथम लैंपटॉप कम्प्यूटर कब समाने आया – 1981 में
• ब्लू जीन क्या है – पेंटाफ्लॉप कम्प्यूटर
• कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है- 2 दिसम्बर को
• विश्व के प्रथम इलेक्ट्रानिक डिजीटल कम्प्यूटर का नाम क्या था – एनीयक
• भारत का पहला प्रदूषण रहित कम्प्यूटीकृत पेट्रोल पंप कहाँ स्थित है – मुम्बई में
• भारत में प्रथम कम्प्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम कौन है –वेबीडॉल
• भारत में प्रथम कम्प्यूटर रिजर्वेशन पद्धति कहाँ लागू की गई थी – नई दिल्ली में
• विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन सा है – अमेरिका
• भारत में खोजा गया प्रथम कम्प्यूटर वायरस था – सी ब्रेन
• देश के किस राज्य ने सभी विकास खण्डों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया है – आन्ध्र प्रदेश
• भारत में बनी सूपर कम्प्यूटर श्रृंखला का क्या नाम है – परम्
• भारत में प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर का आगमन कब हुआ था – 1955 में
• भारतीय भाषा में पहले सर्च इंजन का क्या नाम है – तलाश
• विश्व के प्रथम एनलॉग कम्प्यूटर का निर्माता कौन था – वेनेवर वुश
• शतरंज खिलाड़ी गैरी का स्परोव को पराजित करने वाले कम्प्यूटर का नाम क्या है – डीप ब्लू
• गणना का आविष्कार किस देश में हुआ था – चीन में
• सर्वप्रथम इंटरनेट की शुरूआत किस देश से आया – भूतपूर्व सोवियत संघ
• भारत में सुपर कम्प्यूटर का प्रथम प्रोटोटाइप कब बना था – 1991 मे
• भारत का ही नहीं बल्कि विश्व का पहला हिन्दी पोर्टेल कौन-सा है – वेब दूनिया, कॉम
• भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) के कम्प्यूटर विभाग द्वरा निर्मित पैरेलल कम्प्यूटर का क्या नाम है – अनुपम
• कम्प्यूटर के इतिहास में विश्व का प्रथम प्रोग्राम किसे माना जाता है – लेडी एडा लवलेस
• भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक विभाग की स्थापना कब की गई थी – 26 जून, 1970 में।

इसे भी जाने → कम्प्यूटर टेस्ट सीरिज भाग -02 Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: