भौतिक विज्ञान के एक महत्वपूर्ण टॉपिक आधुनिक भौतिक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं
में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है।
आधुनिक भौतिक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूटॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है – 4
हाइड्रोजन परमाणु के न्यूक्लियस में प्रोटॉन की संख्या है – एक
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अन्तर है कि – नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है
ऐल्फा कण के दो इकाई धन आवेश होते है। इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है – हीलियम के एक परमाणु के
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
न्यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
प्रकाश किरण पुंज जो अत्यन्त दिशिक हो, कहलाती है – लेजर
समस्थानिक परमाणुओं में – प्रोटॉनों की संख्या समान होती है
किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है, जिसमें – प्रोटॉनों की संख्या वही होती है, परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
ऐसे दो तत्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो , परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते है – समभारिक
रेडियो कार्बन डेटिंग की उम्र ज्ञात करने केलिए प्रयुक्त किया जाता है – जीवाश्मों को
परमाणु रिएक्टर क्या है – भारी पानी का तालाब
ऑटो हान ने अणु बम की खोज किस सिद्धांत के आधार पर की – यूरेनियम विखण्डन
लेजर एक युक्त है , जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है – वर्णविक्षेपित विकिरण
विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनिमय
तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते है – नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
जब TV का स्विच ऑन किया जाता है , तो – दृश्य तुरन्त प्रारम्भ हो जाता है, लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है , क्योंकि ध्वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है।
सितारों में अक्षय ऊर्जा का स्रोत का कारण है – हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए किसको टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है – सूक्ष्म तरंगें
दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते है क्योंकि – पृथ्वी की सतह वक्राकार है
टेलीविजन सिग्नल एक विशिष्ट दूरी के बाद सामान्यता टी.वी. सेट द्वारा ग्रहण नहीं किये जाते है, इसका कारण है – पृथ्वी की वक्रता
रडार का उपयोग किसलिए किया जाता है – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिए
त्रिविमीय चित्र किसके द्वारा लिया जाता है – होलोग्राफी
लेसर बीमा का उपयोग होता है – गुर्दे की चिकित्सा में
पहले तापायनिक बल्ब का आविष्कार किसने किया था – जे.ए. फ्लेमिंग ने
अतिचालकता किस तापमान पर अत्याधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है जिससे लाखों रुपयें की बचत हो – सामान्य तापमान पर
एक प्रकाश विद्युत सेल परिवर्तित करता है – प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर बनाया था – फर्मी ने
कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है – एक्स किरणें
इसे भी जाने
भौतिक विज्ञान प्रैक्टिस सेट Click here
परमाणु सरंचना से सम्बन्धित प्रश्न Click here
कोरोना वायरस से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न Click here
English Quiz Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप menu विकल्प का चुनाव करे।