आज के इस अध्याय में हम आधुनिक भारत के इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे आधुनिक भारत का इतिहास से महत्वपूर्ण
प्रश्न भाग -03 ये प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
आधुनिक भारत का इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -03

बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था – लॉर्ड हार्डिंग ने
अमेरिका में फ्री हिन्दुस्तान अखबार किसने शुरू किया था – तारकनाथ दास ने
फारसी साप्ताहिक मिरातुल अखबार को प्रकाशित करते थे – राजा राममोहन राय ने
1880 के दशक में इंडियन मिरर अखबार का प्रकाशन कहाँ से होता है – कलकत्ता से
गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था – उर्दू में
हरिजन के प्रारंभकर्त्ता थे – गाँधीजी
भारतीयों द्वारा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित प्रथम समाचार-पत्र था –हिंदू पैट्रियाट
अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की थी – शिशिर कुमार घोष ने
इंडियन ओपीनियन पत्रिका के प्रथमं संपादक थे – मनसुखलाल नजर
हिन्दी का पहला समाचार-पत्र उदन्त मार्तंड (30 मई, 1826) प्रकाशित हुआ था – कोलकत्ता से
अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी – एनी बेसेंट
कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी – सरोजनी नायडू
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मै इसे पाकर रहूँगा किसने कहा – बाल गंगाधर तिलक ने
वर्ष 1938 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया था – सुभाष चन्द्र बोस ने
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे – जे.बी. कृपलानी
1922 में गया के इंडियन नेशन कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे –चितरंजन दास
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे – बदरूद्दीन तैयबजी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष था – जॉर्ज यूले
कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति थी –राजावांबध्य आंदोलन
भारतीय अशांति के जनक के रूप में जाना जाता है –लोकमान्य तिलक को
किसने कहा था तिलक भारतीय अशांति के जनक है – वी. चिरोल ने
बाल गंगाधर तिलक लोकमान्य तिलक के नाम से जाना जाने लगे जब – सरकार ने उन्हें रैड मर्डर केस में अभियुक्त बनाया
बंग-बंग विरोधी आंदोलन का प्रारम्भ किस तिथि से हुआ – 7 अगस्त, 1905 को
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आंदोलन जो भारत में लोकप्रिय हुआ था वह था – होमरूल आंदोलन
कौन भारतीय क्रांति की माँ कहलाती है – भीकाजी रूस्तम कामा
गदर पार्टी की स्थापना हुई थी – संयुक्त राज्य अमेरिका में
लंदन में इंडियन होमरूल सोसाइटी को प्रारम्भ किया – श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
1912 ई. में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई उस समय भारत का वायसराय कौन था – लॉर्ड हर्डिंग
किसने मित्र मेला संघ की शुरू किया था – विनायक दामोदर सावरकर ने
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किया था – जतींद्रनाथ मुखर्जी ने
स्वराज शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था – बाल गंगाधर तिलक ने
स्वराज को बतौर राष्ट्रीय मांग के रूप में सर्वप्रथम रखा था – दादाभाई नौरोजी
गोपाल कृष्ण गोखले ने कांग्रेस के लिए अधिवेशन में अध्यक्षता की – 1905 में
मद्रास मे स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था –चिदंबरम पिल्लै ने
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहाँ थी – कलकत्ता में
क्रांन्तिकारियों के एक गुप्त समाज अभिनव भारत का गठन किया था – वी.डी. सावरकर ने
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किया था – जतींद्रनाथ मुखर्जी ने
किस वर्ष हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना हुई – 1924 में
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे – ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से
मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था – आगा खाँ
1909 का भारतीय अधिनियम (मार्ले-मिंटो सुधार) में किस बात की व्यवस्था की गई थी – साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
बंगाल के विभाजन के समय, बंगाल का लेफ्टिनेंट गवर्नर था – सर एन्ड्रयू फ्रेजर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ – 1907 में
महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे –1915 में
दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर गाँधीजी को ट्रेन से फेंका गया था – पीटरमरित्सबर्ग मे (पिट्सबर्ग में)
स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र थे – रेवरेंड चार्ली एन्ड्रज
महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे – गोपाल कृष्ण गोखले
गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे – 21 वर्ष तक
फीनिक्स फार्म कहाँ है – डरबन (द. अफ्रीका में)
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था – सुभाष चन्द्र बोस ने
गांधीजी को वन मैन बाऊंडरी फोर्स, कहकर किसने संबोधित किया – मांउटबेटन ने
एतिहासिक दांडी मार्च का संबंध है – नमक कानून को तोड़ने से
भारतीय इतिहास में 6 अप्रैल, 1930 की तिथि जानी जाती है – महात्मा गाँधी द्वारा दांडी मार्च हेतु
1929 में खुदाई खिदमतगार को किसने संगठित किया – अब्दुल गफ्फार खाँ
लाल कुर्ती आंदोलन के नेता थे – खान अब्दुल गफ्फार खां
जियातरंग आंदोलन कहाँ प्रारंभ हुआ – मणिपुर में
किसे देशबंधु के नाम से जाना जाता है – चित्तरंजन दास को
हंटन आयोग की नियुक्ति की गई थी – जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद
जलियावाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था –13 अप्रैल, 1919
नौआखली काल मे महात्मा गाँधी के सचिव कौन थे – प्यारे लाल
प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से इसे भी पढ़े
आधुनिक भारत का इतिहास से महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -02 Click here
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास Click here
आधुनिक भारत का इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
प्राचीन इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
sir kuch lekhak ka up name begiye
Mathematics photography