इस अध्याय में हम जानगे आधुनिक भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01 ( इस में वनलाइन प्रश्न होगे ये प्रश्न विगत परीक्षाओं
में पूछे गये और आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है। आप जानते है कि आधुनिक भारतीय इतिहास से सभी प्रतियोगी
परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। ये प्रश्न किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है। आइये जानते है।
आधुनिक भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग -01

बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था – चिनसूरा में
पुर्त्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत का कौन हुआ – अल्मीडा
भारत में पूर्तगाली शक्ति का वास्तविक संस्थापक कौन था – अलबुकर्क
किसने कलकत्ता का संस्थापक था – जॉब चारनॉक
अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था – बिहार
भारत में 1613 ई. में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी – सूरत में
ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया – सर जॉन चाइलु
कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया था – अंग्रेज व फ्रांसीसी के बीच
मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे – पुर्तगाली
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासन कौन था – शाहआलम द्तीय
इलाहाबाद की संधि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था – मुहम्मद रजा खाँ
प्लासी का युद्ध मैदान कहाँ स्थित है – पश्चिम बंगाल में
भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था – लॉर्ड राबर्ट क्लाइव
महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी – लाहौर में
रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था – शाहशूजा ने
टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी बनाई थी – श्रीरंगपट्टनम में
टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए – 1799 ई. में
प्रथम आंग्ल-मैसूर यूद्ध (1767-69) मे कौन विजयी हुआ – हैदर अली
सिख राज्य का अंतिम राजा कौन था – दलीप सिंह
सर टॉमस मुनरो भू-राजस्व बंदोबस्त से संबंध है – रैयतवाड़ी बंदोबस्त
स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया – जमींदारों से
किसके शासनकाल में स्थायी बंदोबस्त प्रारंभ किया गया था – लॉर्ड कार्नवालिस ने
असम में सर्वप्रथम चाय कंपनी की स्थापना कब हुई थी – 1839 में
अंग्रेजों के शासनकाल में भारत के आर्थिक दोहन के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – दादाभाई नौरोजी
पावर्टी एण्ड द अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी – दादाभाई नौरोजी ने
अंग्रेजों ने रैयतवाड़ी बंदोबस्त कहाँ लागू किया था – मद्रास और बंबई प्रेसीडेसी में
नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक नील दर्पण के लेखक कौन थे –दीनबंधु मित्र
वन्दे मातरम् गीत किसने लिखी है – बंकिमचंद्र चटर्जी
आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु आधारित है – संन्यासी विद्रोह
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र था – पटना में
छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था – 1820
संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था – सिद्ध-कान्हू और भैरव-चांद ने
1921 का मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था – मालाबार में
खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ – 1874 में
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया – गुरू रामसिंह ने
पागलपंथी विद्रोह मुख्यतः एक विद्रोह था – गारों का
1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में निम्न में से कौन-सा विप्लव हुआ – नील उपद्रव
कौन सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केंद्र था – कोल्हापुर
फार्स्ट वार ऑफ इंडियन इंडिपेन्डेस नामक पुस्तक के लेखक कौन है – वी.डी. सावरकर जी
1857 इन इंडिया के पुस्तक के लेखक कौन है – ए.टी. एम्बरी ने
प्रतियोगी परीक्षाओं में इस अध्याय से भी प्रश्न पूछे जाते है
आधुनिक इतिहास प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास Click here
प्रमुख आन्दोलन और विद्रोह Click here
दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश Click here
किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये और विषय का चुनाव करें।
आप अपने प्रिय दोस्तो को भी बताए हमे बेहद खुशी होगी।