अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

आज का टॉपिक है अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न ( Important Questions of Economics)  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं

हेतु अतिमहत्वपूर्ण वनलाइनर प्रश्न इस अध्याय में कम से कब 200 प्रश्न है जो बार बार पूछे जाते है।

अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न important questions of economics
अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

विश्व में सर्वप्रथम औद्योगिक क्रान्ति कहाँ हुई थी  – इंग्लैण्ड में

भारत में आधुनिक उद्योग का प्रारम्भ किसके द्वरा और कौन-सी  मिल स्थापना के साथ माना जाता है  – 1854 में सी.एन. ढेबर द्वरा मुम्बई में सूती मिल की स्थापना के साथ।

दादाभाई नौरोजी  ने धन निष्कासन को कौन-सी संज्ञा प्रदान की थी – अनिष्टों का अनिष्ट (Evil of All Evils)

 द लैण्ड सिस्टम ऑफ ब्रिटिश इंडिया  किस विद्वान की उपयोगी कृति है  – बी.एस. बेडेन पावेल

औपनिवेशिक शासन के दौरान राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाला प्रथम भारतीय कौन था  – दादाभाई नौरोजी

बंगाल की सर्वाधिक भीषण एवं संघारक अकाल का वर्ष  कौन-सा था – 1943

उत्तरी भारत में भूमि कर व्यवस्था का प्रवर्तक किसे माना जाता है  – मार्टिन बर्ड

भारत में प्रति व्यक्ति आय का कितना अनुमान दादाभाई नौरोजी ने किया था  – 20 रु. /वर्ष(1867-68) में

महलवाड़ी व्यवस्था का प्रथम प्रस्तावक कौन था – हाल्ट मैकेंजी

परीक्षा दृष्टि से → भारतीय अर्थव्यवस्था प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

डाकू राज्य उपमा किस कालखण्ड को प्रदान की गई  – 1765-72 ई. (बंगाल में)

अंग्रेजों ने किस प्रकार की आर्थिक व्यवस्था भारत में अधिरोपित किया था  – अर्ध-सामन्तवादी व्यवस्था

भारत में पहली बार रेलवे का प्रारम्भ कब, कहाँ और किसके द्वारा किया गया – 16 अप्रैल, 1853 में

सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना कब की गई थी  – 1854 में डलहौजी

भारत में डाक एवं तार विभाग की स्थापना किसके काल में हुई थी  – लार्ड डलहौजी

जनांकिकीय संक्रमण के प्रथम से द्तीय सोपान की ओर संक्रमण का विभाजक वर्ष  कौन-सा वर्ष माना जाता है  – 1921

जीवन की भौतिक गुणवत्ता सूचकांक का अधिकतम तथा न्यूनतम मूल्य कितना होता है  – क्रमशः 100 तथा 1 होता है ।

अवश्य देखें → भारत का संविधान प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

उत्पादन वृद्धि, प्रविधिक तथा संस्थागत परिवर्तन किसके द्योतक है  – आर्थिक विकास के

पहला मानव विकास रिपोर्ट द्वरा कब जारी किया गया था  – 1990-91 में

भारत मानव विकास सूचकांक मूल्य के किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है  – मध्यम मानव विकास सूचकांक के अन्तर्गत

विश्व में बहुआयामी निर्धनों की सर्वाधिक संख्या किस देश में निवासित है  – भारत में

विश्व बैंक ने प्रति व्यक्ति आय के आधार पर विश्व के देशों को कितने भागों में बाँटा है  – तीन समूहों में

राष्ट्रीय मानव विकास सूचकांक के परिकलन में किन सूचकों का उपयोग किया गया है – उपभोग व्यय, शैक्षिक

योजना आयोग के किस संस्था द्वारा  IHDr जारी किया जाता है  – इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनपावर रिसर्च

भारत में राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम  राज्य कौन-सा था  – मध्य प्रदेश

मानव विकास सूचकांक का अधिकतम तथा न्यूनतम मूल्य कितना होता है  – क्रमशः 1 तथा शून्य

विश्व में सबसे पहले पर्यावरणीय लेखांकन की विधि का विकास किसने किया था  – पीयर्स एवं वारफोर्ड

योजना आयोग ने देश में राष्ट्रीय मानवीय विकास रिपोर्ट सर्वप्रथम कब प्रस्तुत की थी  – 2001 में

क्या आप जानते है – भारत का भूगोल प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

स्माल इज ब्यूटीफुल किसकी सुप्रसिद्ध कृति है  – ई.एफ. सुमाखर

सकल घरेलू बचत में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है  – परिवार क्षेत्र का

मिश्रित अर्थव्यवस्था दोहरी अर्थव्यवस्था है, यह कथन किसका है  – प्रो. हेन्सन का

आर्थिक विकास की किस प्रणाली का स्वरूप लोकतांत्रिक होता है – बाजार प्रणाली का

हर्शमान विकास के किस सिद्धांत के प्रतिपादक थे  – असंतुलित विकास के

एक देश इसलिए गरीब है, क्योंकि वह गरीब है, यह सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था – रैगनर नर्क्स

भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है – केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

भारत मे राष्ट्रीय आय समिति का गठन कब किया गया थ  – 1949 में

आधुनिक राष्ट्रीय लेखा प्रणाली का पिता किसे कहा जाता है  – ग्रेगरी किंग को

भारत मे सांख्यिकी आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है  – प्रशान्त चंद्र महालनोबिस को

हैरड-डोमर मॉडल पर आधारित भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना थी  – प्रथम योजना

राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ था  – 6 अगस्त, 1952 को

पिछड़े देशों के लिए रोलिंग प्लान का सुझाव किसके  द्वारा दिया गया था  – जी. मिर्डल द्वारा

भारत में पंचवर्षीय योजना  को स्वीकार करने का अन्तिम  अधिकार है  – राष्ट्रीय विकास परिषद को

किस ने राष्ट्रीय विकास परिषद को एक सर्वोच्च मंत्रिपरिषद् की संज्ञा प्रदान किया – श्री.के. सन्थानम

राष्ट्रीय विकास परिषद तथा योजना आयोग का  अध्यक्ष कौन होता है  – प्रधानमंत्री दोनों के पदेन अध्यक्ष होता है

योजना आयोग के किस पदाधिकारी को केन्द्रीय मंत्री के बराबर का दर्जा प्रदान किया गया है  – आयोग के उपाध्यक्ष को

आप जानते है → प्रमुख देशों के राजधानी और उनके मुद्रा Click here

किस पंचवर्षीय योजना में कुल परिव्यय का पावर विकास पर सर्वाधिक व्यय किया गया  – सातवीं योजना

भोजन, काम और उत्पादन का नारा किस पंचवर्षीय योजना का था  – सातवीं पंचवर्षीय योजना

अनवरत योजना के दौरान किस नीति का अनुसरण किया गया था  – गाँधीवादी नीति का

अनवरत योजना को भारत में लागू करने का श्रेय किसे प्राप्त है – प्रो. डी. टी. लकड़ावाला

गरीबी उन्मूलन का नारी किस पंचवर्षीय  योजना में दिया गया था  – छठीं पंचवर्षीय योजना

किस समिति ने सिफारिश की है कि कैलोरी की खपत को गरीबी रेखा का मानदंड बनाने से परहेज करना होगा  – सुरेश तेदुलकर समिति ने

किस योजना मे निर्धनाता को पूर्णतः समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया था  – आठवीं पंचवर्षीय योजना

सर्वाधिक शहरी निर्धनों किस राज्य में पाया जाता है  – मणिपुर में

नेशनल रूरल  लिवली हुड मिशन किस योजना की उप संज्ञा है  – स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का

भारत प्रथम ट्रेट प्वाइंट की स्थापना हुई – नई दिल्ली में

भारत में दुर्गापुर इस्पात संयत्र की स्थापना किसके सहयोग से हुई थी  – ब्रिटेन

ज्ञान आधारित उद्योग की उपमा किसे प्रदान की जाती है  – सूचना प्रौद्योगिकी  को 

लघु उद्योग के लिअ आरक्षित उत्पादों की संख्या है  – 21

रेशम उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है  – कर्नाटक

सहजनवाँ, जिला गोरखपुर में कौन-सी मिल स्थित है – जूट मिल

इंण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस कहाँ स्थित है  – बंगलौर

भारत के कुल कपड़ा  निर्यात में रेशमी वस्त्रो का योगदान कितना है  – लगभग 3.0%

किस उद्योग को स्वदेशी आन्दोलन ने काफी प्रोत्साहित किया  – कपड़ा उद्योग को

स्पंज आयरन के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान किसका है – भारत का 

नेपानगर, होशंगाबाद, टीटागढ़ तथा राजा-मुन्दी किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है  – कागज उद्योग

विश्व में सीमेन्ट उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है  – दूसरा  ( प्रथम स्थान चीन का है )

खादी एवं ग्रामो उद्योग की स्थापना कब की गई थी  – 1956 को

देश का पहला वस्त्र पार्क कब और कहाँ स्थापित किया गया था  – बंगलौर में

किसी भी विषय को विस्तृत में पढ़ने के लिए आप Menu विकल्प में जाये

1 thought on “अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: