अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

इस अध्याय में हम अनेक शब्दों के लिए एक शब्द  के बारे में जानेगें सभी आयोजित विविध परीक्षाओं में अनके शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न

हिन्दी में एक वाक्य या वाक्यांश अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का प्रयोग होता है। हिन्दी में ऐसे अधिकांश शब्द संस्कृत से आए है.

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
शब्द वाक्यांश के लिए एक शब्द
उच्च कुल में पैदा व्यक्ति कुलीन
पूरब और उत्तर के बीच की दिशा ईशान
वह व्यक्ति जिसको भूमि के भीतर की वस्तुओं की जानकारी हो भूगर्भवेत्ता
वह स्थान जो पृथ्वी, चन्द्रमा, सूर्य आदि के मध्य स्थित है अन्तरिक्ष
जिसके पास कुछ भी न हो अकिंचन
पृथ्वी में तीन ओर पानी वाला स्थल प्रायद्वीप
जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
जो तत्काल सोचकर उत्तर दें सके प्रत्युत्पन्नमति
एक ही समय में वर्तमान समसामयिक
जिसका संबंध पृथ्वी से है पार्थिव
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यम्पश्या
जिसकी पहले से कोई आशा न हो अप्रत्याशित
पैर से सिर तक आपादमस्तक
अनुचित बात के लिए आग्रह करने वाला दुराग्रही
जहाँ लोगों का मिलन हो सम्मेलन
जो कानून के विरुद्ध हो निरुद्ध/अवैध
जंगल में लगने वाली आग दावानल
खाने की इच्छा भुभुक्षा
जीने की इच्छा जिजीविषा
वीर पुत्र को जन्म देने वाली वीरप्रसू
मोक्ष की कामना करने वाला  मुमुक्षु
गोद लिया हुआ पुत्र दत्तक
जिस पर आक्रमण हो आक्रांत
जो  कम खर्च करता हो मितव्ययी
जो मोक्ष चाहता हो मुमुक्षु
जिसके पास कुछ भी न हो अकिंचन
गोद लिया हुआ पुत्र दत्तक
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके अप्रमेय
वन में लगने वाली आग दावाग्नि
जिसे पार करना कठिन हो दुर्गम
किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जाने वाला व्यवहार अनुग्रह
उचित से कम मूल्य आँकना या लगाना अवमूल्यन
वह स्त्री जिसकी कोई संतान न हो बाँझ
कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति नवीनीकरण
पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा दम्पत्ति
जो किए गए उपकारों को मानता हो कृतज्ञ
जिसकी आशा न की गई हो अप्रत्याशित
जो आँखों के सामने न हो परोक्ष
बिना घर का अनिकेत
एक दूसरे पर आश्रित होना अन्यान्याश्रित
अत्याधिक वर्षा होना अतिवृष्टि
पीछे चलने वाला अनुयायी या अनुगामी
किसी की सहायता करने वाला सहायक
जिसे बुलाया न गया हो अनाहूत

वाक्याशों के लिए एक शब्द

इसे भी जाने → सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट सीरिज Click here

शब्द वाक्यांशों के लिए एक शब्द
पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा दम्पत्ति
कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति नवीनीकरण
जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो देशद्रोही
वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो आगमिस्यतपातिका
जो पूजा के योग्य हो पूज्य
मोक्ष की इच्छा रखने वाला मुमुक्षु
जिसका जन्म पहले हुआ हो अग्रज
युद्ध करने का इच्छुक युयुत्सु
आय-व्यय के आंकड़ों की जाँच करने वाला अंकेक्षक
वह वस्तु जो नाशवान है नश्वर
वह स्त्री जिसके पति ने त्याग दिया है परित्यक्ता
जो सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सके सुरभ
जो तत्काल उत्तर दे सके प्रत्यत्पन्नमति
जीने की इच्छा रखने वाला जिजीविषा
आयु में बड़ा व्यक्ति ज्येष्ठ
आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा प्रत्यक्ष
मनोविनोद के लिए सैर करने वाला पर्यटक
जो मोक्ष का अभिलाषा रखता हो मुमुक्षु
पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला  उत्तरापेक्षी
किसी बात को करने का निश्चय संकल्प
जो कानून के अनुकूल न हो अवैध
हाथी हाँकने का छोटा भाला अंकुश
जो कहा न जा सके अकथनीय
जो कभी बूढ़ा न हो  अजर
जिसे क्षमा न किया जा सके अक्षम्य
ऐसा कवि जो तत्काल रचना करता हो आशुकवि
जिस पर हमला न किया गया हो अनाक्रांत
जिसके पास कुछ भी न हो अकिंचन
जिसका शत्रु जन्मा ही न हो अजातशत्रु
जो सबको समान रूप से  देखता हो समदर्शी
जिसका कोई शत्रु न हो अजातशत्रु
जो पहले था पर अब नहीं है भूतपूर्व
जो कठिनाई से मिलता हो दुर्लभ
बहुत सी भाषाओं को जानने वाला बहुभाषाविद्
जिसे जानने की इच्छा है जिज्ञासा
मदिरा पीने का प्याला चषक
झगड़ा लगाने वाला मनुष्य को कहते है नारद
महल के भीतरी भाग अन्तःपुर
जो कठिनाई से समझने योग्य है दुर्बोध
जो पृथ्वी से सम्बन्ध है पार्थिव
जो क्षीण न हो सके अक्षय
बहुत अधिक बोलने वाला व्यक्ति वाचाल
तिलक लगाने के लिए जिस अन्य का प्रयोग किया जाता है अक्षत
जिसका इलाज न हो सके असाध्य
जिसे जीता न जा सके अजेय
जिस स्त्री का पति जीवित है सधवा
हाथी के पीठ पर रखे जाने  वाले हौदा
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके असूर्यपश्या
जो बहुत भाषाएँ जानता हो बहुभाषाविद्
जो व्याकरण जानता है वैयाकरण
जिसको क्षमा न किया जा सके अक्षम्य
जिस पर मुकदमा चल रहा हो अभियुक्त
पुस्तक की हाथ से लिखी प्रति पाण्डुलिपि
जो भेदा या तोड़ा न जा सके अभेद्य
आकाश को चूमने वाला गगनचुम्बी
सरलता से प्राप्त होने वाला सहज, सुलभ
जो बात लोगों से सुनी गई हो किंवदन्ती
चार भुजाओं वाला चतुर्भुज
लंबे समय तक जीने वाला चिरंजीवी
गायों के खुरों से उड़ी धूल गोधूलि
जब गाये जगल से लौटती है और उनके चलने की धूल आसमान में उड़ती है गोधूलि बेला
जिसने संकल्प कर रखा है कृतसंकल्प
जो केन्द्र की ओर उन्मुख हो केन्द्राभिसारी
जिसका कुछ ही समय में नाश हो जाए क्षणभंगुर
हाथी का बच्चा कलभ
जिस पर आक्रमण न किया गया हो अनाक्रान्त
जो साहित्य कला आदि में रस न ले अरसिक
जो वध करने योग्य न हो अवध्य
शीघ्र प्रसन्न होने वाला आशुतोष
सिर से पाँव तक आपादमस्तक
जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हो अंत्यज
जो बीत गया हो अतीत
अण्डे से जन्म लेने वाला अण्डज
जिसकी गिनती न हो सके अगणित, अगणनीय
दोपहर बाद का समय अपराह्र
ह्रदय की बातें जानने वाला अन्तर्यामी
सूर्यास्त के समय दिखने वाली लालिमा ऊषा
दूसरे के खाने से बची वस्तु उच्छिष्ट
जिसे सूँघा न जा सके आघ्रेय
भाग्य पर भरोसा रखने वाला भाग्यवान
जो भाग्य का धनी हो  भाग्यशाली
जुड़वा भाई या बहन यमल/यमला
जो रचना किसी व्यक्ति की अपनी स्वयं की हो एवं नई हो मौलिक
बचपन और यौवन के मध्य की उम्र वयसंधि
समुद्र में लगने वाली आग बड़वानल
हाथ से लिखी गई पुस्तक पाण्डुलिपि
स्थल का वह भाग जिसके तीन ओर पानी हो प्रायद्वीप
ईश्वर मे विश्वास न रखने वाला नास्तिक
ईश्वर में विश्वास रखने वाला  आस्तिक
गरीबों के लिए दान के रूप में दिया जाने वाला अन्न-धन आदि धर्मादा
जो जीतने के योग्य हो जेय
जेठ((पति का बडा़ भाई) का पुत्र जेठौत
ज्ञान देने वाली  ज्ञानदा
वह मार्ग जो चलने में कठिनाई पैदा करता है दुर्गम
दूध पर आधारित रहने वाला दुग्धाहारी
बहुत विषयों का जानकार बहुज्ञ
काफी अधिक कीमत का बहुमुल्य
रात का भोजन ब्यालू/रात्रिभोजन
भय के कारण बेचैन भयाकुल
हित चाहने वाला हितैषी
शुभ चाहने वाला शुभेच्छू
मरने की इच्छा मुमुर्षा
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा  अभीप्सा
सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा एषणा
कार्य करने की इच्छा चिकीर्षा
जानने की इच्छा जिज्ञासा
जीतने, दमन करने की इच्छा जिगीषा
भोजन करने की इच्छा जिघत्सा
तैर कर पार जाने की इच्छा तितीर्षा
खाने का इच्छुक बुभुक्षु
ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा ज्ञानपिपासा
जो पढ़ना-लिखना जानता हो साक्षर
सोलह वर्ष की अवस्था वाली स्त्री पोडशी
शुभ चाहने वाला शुभेच्छु
जो दूसरी जाती का हो  विजातीय
वह कन्या जिसके विवाह करने का वचन दे दिया गया हो वाग्दता
दक्षिण और पूर्व के बीच की दिशा आग्नेय
हवन से संबंधित सामग्री हवि
दूसरे के काम में दखल देना हस्तक्षेप
यज्ञ में आहूति देने वाला होमाग्नि
पीने की इच्छा रखने वाला पिपासु
जिसने सुनकर अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त किया गया  हो बहुश्रुत
बढ़ा चढ़ा कर कहना  अतिशयोक्ति

इसे भी जाने ↓

हिन्दी में पर्यायवाची 500 शब्द Click here

सामान्य हिन्दी प्रैक्टिस सेट Click here

महत्वपूर्ण प्रसिद्ध पुस्तके एवं उनके लेखक Click here

विविध टेस्ट सीरिज Click here

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: